खुशखबरी! अब सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, मिल रही है बंपर सब्सिडी

मध्यप्रदेश में पाईप लाईन सेट, स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम सहित कई Sichai yantra per subsidy पर मिलेगी 55% सब्सिडी, यहां करना होगा आवेदन..

Sichai yantra per subsidy | सभी किसानों के लिए खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है। बता दे की, मध्यप्रदेश कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा सभी किसानों के लिए कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी (55% सब्सिडी) दी जा रही है। योजना के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2023 रखी गई थी।

जिसके बाद योजना में लक्ष्य से कम आवेदन होने के कारण कृषि सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी लेने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 2 अगस्त 2023 से बड़ाकर 8 अगस्त कर दी है। ऐसे में एमपी के जो इच्छुक योजना में आवेदन करवाना चाहते है, वह जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर ले। लेख में जानें किन Sichai yantra per subsidy मिलेगी, एवं पात्रता एवं आवेदन प्रोसेस क्या रहेगी।

सब्सिडी के लिए 8 अगस्त तक करें आवेदन

Sichai yantra per subsidy : मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा वर्ष 2023- 2024 हेतु निम्नलिखित अंतर्गत सिंचाई उपकरणों हेतु दिनांक 17 जुलाई 2023 दोपहर 12 बजे से 31 जुलाई 2023 तक पोर्टल पर सभी कृषकों को आवेदन करना करना था। लेकिन अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 8 अगस्त 2023 कर दी गई है। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध ऑनलाइन लॉटरी दिनांक 09 अगस्त 2023 को सम्पादित की जावेगी।

👉 WhatsApp से जुड़े।

कृषि सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी कितनी मिलेगी – Sichai yantra per subsidy 

कृषि सिंचाई यंत्र सब्सिडी योजना के तहत जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए कृषि कल्याण विभाग ने लक्ष्य जारी कर दिये है।

कृषि सिंचाई यंत्र सब्सिडी योजना Sichai yantra per subsidy के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 % का अनुदान दिया जाएगा। तथा इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 % तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी की जांच कर सकते है।

👉 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बड़ाई, 55% सब्सिडी के लिए आवेदन करें

इन कृषि सिंचाई यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरीगेशन)- स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम Sichai yantra per subsidy मिलेगी।

राष्ट्रीय मिशन ऑन ईडिबल ऑइल तिलहन – स्प्रिंकलर सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), पाईप लाईन सेट

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत)

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूँ – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम (जिले कटनी,सिवनी,सागर, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी,सतना, खंडवा, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, निवाड़ी हेतु Sichai yantra per subsidy)

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट (जिले जबलपुर, कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिण्डोरी, नरसिंगपुर, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरोली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल हेतु। )

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा धान- पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत) (जिले कटनी, मंडला, डिण्डोरी, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, अनूपपुर हेतु। )

बुंदेलखंड विशेष पैकेज दलहन- स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत) ( सागर,दमोह, पन्ना, टीकमगढ़,छतरपुर, दतिया, निवाड़ी )

👉 PM Kisan Yojana : नहीं मिली है 14वी किस्त! यहां करे संपर्क

योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Sichai yantra per subsidy : किसानों को सब्सिडी पर कृषि सिंचाई यंत्रों का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए उन्हें जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं :-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • किसान के बैंक खाते का विवरण इसके लिए बैंकपासबुक के प्रथम पृष्ठ की कॉपी
  • किसान का जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों हेतु)
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे बिल सिंचाई यंत्र आदि।
  • किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर।

सिंचाई यंत्र पर सब्सिडी लेने हेतु यहां करें आवेदन: Sichai yantra per subsidy 

मध्यप्रदेश में सभी योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्र अनुदान पर लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अतः जो किसान भाई दिये गये सिंचाई यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं वे किसान ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (https://farmer.mpdage.org/Home/Index) पर कर सकते हैं।

जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। वहीं नये किसानों को Sichai yantra per subsidy आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है। किसान यह आवेदन नजदीकी MP ऑनलाइन से या CSC सेंटर से जाकर कर सकते हैं।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए..👉गेहूं के भाव को लेकर बड़ी खबर : आने वाले समय में गेहूं के भाव में होगी गिरावट, ऐसा क्यों होगा जानिए…

👉इस सरकारी योजना में महिलाओं को मिलेंगे 12000 से 36000 रुपए तक सालाना, जानिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

👉सोयाबीन की अच्छी ग्रोथ के लिए कौन सा पोषक तत्व/टॉनिक डालें, सोयाबीन की पैदावार बढ़ाने के 5 उपाय

👉सोयाबीन एवं अन्य खरीफ फसलों में जिंक एवं सल्फर की कमी को कैसे पहचानें और पैदावार बढ़ाएं जानिए

👉सोयाबीन में फैलने वाला पीला मोजेक वायरस क्या है? कैसे फैलता है? इससे फसल को कैसे बचाएं, जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment