e Krishi yantra anudan Yojana : उद्यानिकी विभाग कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर एवं रोटावेटर पर डेढ़ लाख रुपए का अनुदान दिए जाने की योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है..
e Krishi yantra anudan Yojana | उद्यानिकी विभाग कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना- खेती में कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। योजना अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर एवं रोटावेटर पर अधिकतम 1 लाख पचास हजार तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य कृषि यंत्रों पर भी अनुदान दिया जा रहा है।
e Krishi yantra anudan Yojana : उद्यानिकी विभाग कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना (Horticulture Department Agriculture Mechanization Grant Scheme) का मुख्य उद्देश्य उद्यानिकी फसलों की खेती को बढ़ावा देना है। उद्यानिकी फसलों की खेती में उपयोग आने वाले आधुनिक कृषि यंत्रों की इकाई की लागत ज्यादा होने से सामान्य कृषक इसका उपयोग करने में असमर्थ रहते हैं।
यही कारण है कि मध्य प्रदेश सरकार एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा ऐसे सीमांत एवं छोटे किसानों को योजना का लाभ देते हुए, उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए एवं आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान देने की योजना चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषि यंत्रों की इकाई लागत का 50% या वास्तविक लागत का 50% जो भी कम हो अनुदान दिया जा रहा है।
इन्हें मिलेगा e Krishi yantra anudan Yojana का लाभ
- यह योजना मध्य प्रदेश के सभी कृषकों के लिए है।
- योजना का लाभ लेने के लिए कृषक एवं कृषक उत्पादक संघ के सदस्यों को वयस्क भूमि स्वामी में होना आवश्यक है।
- कृषक अथवा कृषि उत्पादक संघ को अंश पूंजी लगाने की सामर्थता होना आवश्यक है।
- e Krishi yantra anudan Yojana का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन होगा।
- कृषक आवेदक को online ऑनलाइन आवेदन के दौरान फोटो, आधार कार्ड, खसरा b1/ वन पट्टे की छायाप्रति, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र पेश करना होंगे।
- ऑनलाइन आवेदन https://dbt.mpdage.org/ पर होगा।
👉लाड़ली बहना योजना में मिलेंगे 5000 रुपए, 5 जुलाई तक आवेदन करें, जानिए प्रक्रिया
e Krishi yantra anudan Yojana के अंतर्गत इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान
e Krishi yantra anudan Yojana के अंतर्गत किसानों को कई सारे कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान दिया जाता है। किन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान, जानें…
- ट्रैक्टर विथ रोटावेटर अधिकतम (20 एचपी) ₹150000
- ट्रैक्टर माउंटेउ एरोप्लास्ट स्प्रेयर ₹75000
- पोस्ट होल डिगर( अगर अर्थ) ₹50000
- ट्री प्रूनर ₹45000
- प्लांट ट्रीमर ₹35000
- मिस्ट ब्लोअर ₹30000
- पावर स्प्रे पंप ₹25000
- ट्रैक्टर ऑपरेटेड वेजिटेबल ट्रांसप्लांटर ₹50000
- हैंड हेल्ड वेजिटेबल ट्रांसप्लांटर ₹750
- अनियन गार्लिक मार्कर ₹500
- पोटैटो प्लांटडिगर ₹30000
- गार्लिकडिगर /प्लांटर ओनियन ₹30000
- पावर ऑपरेटेड प्रूनिंग मशीन ₹20000
- फागिंग मशीन ₹10000
- मल्च लेईंग मशीन ₹30000 इत्यादि।
👉 WhatsApp से जुड़े।
हितग्राही चयन की प्रक्रिया
- e Krishi yantra anudan Yojana का क्रियान्वयन जारी मार्गदर्शी निर्देश अनुसार किया जाये।
- पूर्व में जारी निर्देषो द्वारा प्रथम आओ प्रथम पाओ के सिद्वान्त को समाप्त करते हुए कृषकों का चयन एवं क्रियान्वयन हेतु MPFSTS पोर्टलvपर पंजीयन की व्यवस्था सुनिष्चित की गई है।
- योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये।
- किसान स्वयं अपने स्तर से ऑनलाईन पंजीयन कर सकेगा, इसके अतिरिक्त कार्यालय में प्रा आवेदनों को भी विकासखण्ड स्तर परbविभागीय अमले द्वारा ऑनलाईन पंजीयन करवाया जायेगा। कोई भी ऑफ लाईन आवेदन मान्य नहीं होगा।
- जिलों को आवंटित लक्ष्य से जा किया पंजीयन तक अधिक प्रतिशत 50 सकेगा। – e Krishi yantra anudan Yojana
e Krishi yantra anudan Yojana: लिंक कब-कब खुलती है जानिए
शासन की कृषि यंत्रों पर अनुदान योजना का लाभ कई किसान इसलिए नहीं ले पाते हैं कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि सब्सिडी के लिए लिंक कब खुली एवं बंद हो गई। जानकारी क्या भाव में कई किसान लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इन महीनों में ओपन होती है कृषि यंत्रों पर अनुदान योजना के लिंक-
- फरवरी-मार्च में पाइप लाइन
- जून-जुलाई में ट्रैक्टर, खेत तालाब
- अगस्त सितंबर में थ्रेसर व रोटावेटर
- नवंबर दिसंबर में फव्वारा।
e Krishi yantra anudan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
सामान्यतः ऊपर दिए गए महीनों के दौरान कृषि विभाग द्वारा अनुदान दिए जाने के लिंक ओपन की जाती है। कृषि अनुदान के लिए लिंक ओपन होने की सूचना समय-समय पर कृषि विभाग द्वारा वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के माध्यम से दी जाती है। कृषि यंत्र पर अनुदान के लिंक खुलते ही कृषक कृषि अभियांत्रिकी विभाग की वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/eng_index.aspx और उद्यानिकी विभाग की वेबसाइट www.mpfsts.mp.gov.in पर जाकर कृषि अनुदान से संबंधित जानकारी लेकर ऑनलाइन (online) e Krishi yantra anudan Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं। कृषि यंत्रो की सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है।
e कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
कृषकों को कृषि यंत्रों की मांग प्रस्तुत करते समय अपने अभिलेखों (भूमि के लिए खसरा, B1,जाति प्रमाण पत्र,आधार कार्ड की प्रति) एव बैंक बैंक पासबुक आदि दस्तावेज अपलोड करना होंगे। ई-कृषि यंत्र अनुदान (e Krishi yantra anudan Yojana) पोर्टल पर यदि समय पर आवेदनों में कार्यवाही न होने तथा सही दस्तावेज उपलब्ध न करने से आवेदन निरस्त होते है तो इनकी ज़िम्मेदारी कृषको,डीलरो तथा निर्माताओं की स्वयं की होगी।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए..👉 पीएम किसान 14वीं किस्त की अंतिम सूची जारी: स्टेप बाय स्टेप फटाफट देख ले अपना नाम
👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया
👉सीएम शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान – लाड़ली बहनों को 3000 रुपए तक मिलेंगे, कैसे बढ़ाएगी सरकार राशि जानें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.