वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसल नुकसान की भरपाई हेतु बीमित किसान बीमा कंपनियों के इन टोल फ्री नंबरों पर संपर्क करें..

मध्य प्रदेश में बारिश एवं ओला बस्ती से फसली काशी प्रभावित हुई है मुआवजे के लिए Fasal Bima toll free number यह करें..

Fasal Bima toll free number | मध्य प्रदेश में रबी फसलों के कटाई का दौर चल रहा था, इसी दरमियान बारिश एवं ओलावृष्टि ने खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। प्रदेश के कई जिलों में फैसले चौपट हो गई है। राज्य सरकार ने फसलों के नुकसान के लिए सर्वे करने के निर्देश दे दिए हैं।

जिला प्रशासन अपने स्तर पर नुकसान का सर्वे कर रहा है। किसान भी अपने खराब हुई फसलों की सूचना फसल बीमा कंपनियों को दें, ताकि मुआवजे के साथ-साथ फसल बीमा भी मिले। Fasal Bima toll free number खेतों में खराब हुई फसलों की जानकारी किसे देना है एवं किन नंबरों पर संपर्क करना है आइए जानते हैं..

यह करें किसान साथी

Fasal Bima toll free number किसान भाई Crop insurance app जिसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर या सहदावा पत्र भेजने के लिए पर दिए गए पत्रक को भरकर फसल नुकसान की शिकायत बीमा कंपनी को भेज सकते हैं।

आावेदन के साथ में बी-1 की कॉपी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक (जिसमें प्रीमियम कटी हो) की कापी, फार्म की कापी एवं संबंधित कागज बैंक में (जहां बीमा करवाया हो), वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ऑफिस, कार्यालय उप संचालक कृषि या जिला स्तर पर बीमा कंपनी को भी जमा कराना आवश्यक है। Fasal Bima toll free number अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय एवं संबंधित बीमा कंपनी के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

इन टोलफ्री नंबरों पर नुकसान की सूचना दें

कृषि विभाग द्वारा सभी किसान भाइयों को सूचित किया गया है कि किसी भी प्रकार के फसल नुकसान होने पर नुकसान की जानकारी फसल खराब होने के 72 घंटे के अंदर फसल बीमा कंपनियों को दें। उज्जैन जिले के किसान इफको टोकियो के टोलफ्री नंबर 14447 पर सूचना दें सकते हैं।

यह है फसल बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर 

Fasal Bima toll free number

  • एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी 1800 116 515
  • बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी 1800 209 5959
  • भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी 1800 103 7712
  • चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 200 5544
  • फ्युचर जनरल इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 266 4141
  • एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 266 0700
  • आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 266 9725
  • इफको टोकियो जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 103 5490
  • नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 200 7710
  • न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी 1800 209 1415
  • ओरिएंटल इन्शुरेंस 1800 118 485
  • रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 102 4088 / 1800 300 24088
  • रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 568 9999
  • एसबीआई जनरल इन्शुरेंस 1800 123 2310
  • श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 3000 0000 / 18001033009
  • टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 18002093536
  • यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी 180042533333
  • यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कंपनी 18002005142

(नोट :– मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिले में अलग-अलग बीमा Fasal Bima toll free number कंपनियों द्वारा फसल बीमा किए गए हैं। किसान साथी फसल बीमा की रसीद देखकर संबंधित फसल बीमा कंपनी को ही फसल नुकसान की सूचना दें।)

हेल्पलाइन नंबर

Fasal Bima toll free number इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है अगर किसी किसान को इस योजना के जुडी कोई परेशानी है है तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी परेशानी का निवारण प्राप्त कर सकते है और इस योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है।

योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए

  • फ़ोन नंबर – 01123382012
  • हेल्पलाइन नंबर – 01123381092

तब तक के लिए चौपाल समाचार (सरकारी योजना) व्हाट्सएप ग्रुप के लिए जुड़ सकते है।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी…👉अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ

👉 फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..

👉 नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment