लगातार हो रही बारिश से खरीफ फसलों का भारी नुकसान, किसान मुआवजा राशि के लिए यहां करें संपर्क..

लगातार बारिश के कारण फसलों को खासा नुकसान हुआ। Fasal muaawja के लिए कहां संपर्क करना होगा, जानें..

Fasal muaawja | इस वर्ष मध्य प्रदेश के किसान मौसम की बेरुखी के कारण परेशान हो गए हैं। अगस्त महीने के दौरान लगातार सुखा रहने एवं सितंबर में लगातार बारिश के कारण खरीफ के फसलों को खासा नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान सोयाबीन की फसल में बताया जा रहा है सोयाबीन की अर्ली वैरायटी अगस्त महीने में पड़े सूखे के दौरान कमजोर दाने के साथ अब पूरी तरह सूख चुकी है।

वहीं पिछली वैरायटीयों में भी अगस्त महीने के सुखे के दौरान नुकसान झेलना पड़ा इन वैरायटीयों के फूल सुखे के कारण खत्म हो गए। रही गई कसर अब सितंबर महीने में लगातार बारिश ने पूरी कर दी है। सितंबर माह में दलहन-तिलहन उत्पादक राज्यों में लगातार वर्षा से खरीफ फसलों पर संकट मंडराने Fasal muaawja लगा है।

पिछली बारिश में किसानों को संकट में डाला

सितंबर माह के पहले सप्ताह में शुरू हुआ बारिश का क्रम अब तक रुक-रुक कर चल रहा है। इस बीच मौसम विभाग बंगाल की खाड़ी में एक अन्य स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने की संभावना जता रहा है। यह सिस्टम 20 – 21 सितंबर को सक्रिय होगा जो प्रदेश में एक बार फिर 24 सितंबर तक भारी बारिश करवाएगा।

यह वर्षा जहां भी होगी, नुक्सान करेगीFasal muaawja , ऐसी संभावना बनती जा रही है। अगस्त की बजाय सितंबर लगातार एवं अधिक तेज गति से वर्षा हो रही है, जबकि यह समय मानसून की विदाई का है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

सोयाबीन की फसल को खासा नुकसान

Fasal muaawja अगस्त महीने में सुखे एवं सितंबर माह में अधिक वर्षा होने से अब घबराहट भी फैलने लगी है कि फसलें कहीं कुछ मात्रा में खेतों में नहीं रह जाए। हाल ही में हो रही वर्षा के बाद यह तो तय हो गया है कि रिकॉर्ड उत्पादन नहीं होगा। दो-तीन जिंसों को छोड़कर अधिकांश जिंसों के उत्पादन में गिरावट आना लगभग तय है।

तिलहनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। आगे भाव और टूट सकते हैं। चाहे सोयाबीन, मूंगफली की फसल कमजोर क्यों नहीं उतरे। दलहनों के हालत खस्ता है। विदेशों में मसूर के अलावा अन्य कोई दलहन बड़ी मात्रा में आयात संभव नहीं है। जानकारों का मत है कि इस वर्ष सोयाबीन सहित अन्य फसलों के दाम में इजाफा होगा।

👉फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर दी जाएगी राहत राशि, सीएम शिवराज ने दिए यह निर्देश

किसान मुआवजे एवं राहत राशि के लिए यहां करें संपर्क

सुखे एवं जल भराव के कारण सोयाबीन सहित अन्य खरीफ फसलों को खासा नुकसान Fasal muaawja हुआ है। किसान साथी फसल बीमा योजना के अंतर्गत राहत राशि एवं मुआवजे के लिए फसल बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर पर जरूर संपर्क करें। यह पूरी तरह निशुल्क है। किसान जब तक फसल बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर पर संपर्क नहीं करेंगे,

तब तक उन्हें किसी भी प्रकार की राहत राशि नहीं प्रदान की जाएगी। इसलिए नुकसान होने की दशा में किसान फसल बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर पर जरूर संपर्क करें, वहां पर शिकायत दर्ज करवाएं। इसके साथ इसके अलावा किसान फसल बीमा कंपनियों के मोबाइल एप (crop insurance app) के माध्यम से 72 घंटे के अंदर सूचित कर सकते हैं।

एमपी के किस जिले में किस कंपनी के द्वारा फसल बीमा किया गया जानिए

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड :–मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, अशोकनगर, भिंड, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, उमरिया, छतरपुर, दमोह, निवाड़ी, पन्ना, रीवा, सागर, सतना, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ आदि जिलों में फसल बीमा Fasal muaawja किया है।

  • इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड : उज्जैन जिले में फसल बीमा किया है।
  • एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड : रायसेन, विदिशा, देवास, इंदौर, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम आदि जिलों में फसल बीमा Fasal muaawja किया है।
  • एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड : आलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन जिले में फसल बीमा किया है।

यह है फसल बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर

मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग फसल बीमा Fasal muaawja कंपनियों ने फसल बीमा किया है नीचे सभी बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर दिए जा रहे हैं। अपने जिले में जिस कंपनी में फसल बीमा किया उस कंपनी के टोल फ्री नंबर पर किसान साथी संपर्क करें।

उदाहरण के लिए जैसे :– जिला उज्जैन (मध्य प्रदेश) में व्यक्तिगत फसल Fasal muaawja क्षति के लिए टोलफ्री नम्बर इफको टोकियो फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18001035490 के माध्यम से 72 घंटे के अंदर सूचित करें।

एमपी में फसल बीमा Fasal muaawja करने वाली सभी बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर :–

  • एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड 1800 116 515
  • एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 123 2310
  • इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 18001035490
  • एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 266 0700
👉 WhatsApp से जुड़े।

खबरें और भी 👉 ग्राम पंचायत में भरे जायेंगे लाड़ली बहना आवास योजना के फॉर्म, आवेदन के लिए यह दस्तावेज तैयार रखें

👉खेत में फ्री ट्रांसफार्मर लगाने के लिए यह डॉक्यूमेंट चाहिए, कहां करना होगा आवेदन, जानिए

लाड़ली बहनों को 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, यहां जानें लाभ एवं आवेदन की पूरी अप टू डेट जानकारी

👉 उद्योग शुरू करने पर मिलेगा 50 हजार का अनुदान, सिर्फ इन्हें मिलेगा योजना का लाभ, आवेदन लिंक..

👉किसानों के लिए सबसे अच्छी 10 सब्सिडी योजना, कैसे मिलेगा लाभ यहां जानें

👉 स्व सहायता समूहों की महिलाओं को खेती से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, किसानों एवं समूहों को मिलेगा फायदा

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment