मूंग की अच्छी ग्रोथ के लिए पौधे में पौषक तत्वों का होना जरूरी है। इसके लिए यह बेस्ट खाद (Fertilizer in Moong) डालें किसान..
Fertilizer in Moong | गर्मी में अतिरिक्त कमाई के लिए किसान साथी पिछले कुछ समय से मूंग की खेती पर अधिक जोर दे रहे हैं। मूंग की पैदावार बढ़ाने के लिए मूंग की अच्छी ग्रोथ का होना अति आवश्यक है।
इसके लिए आवश्यक खाद एवं दवाई का इस्तेमाल करना भी जरूरी है। कृषि विशेषज्ञ मूंग की बढ़वार अच्छी हो इसके लिए कई दवाई एवं खाद अनुशंसित कर रहे हैं। कृषि विशेषज्ञों एवं किसानों के अनुभव के आधार पर मूंग की अच्छी ग्रोथ के लिए कौन सी खाद (Fertilizer in Moong) बेहतर रहेगी आइए इस खबर में जानते हैं..
टेक्नोज़ेड और फर्टिस मूंग फसल के लिए उपयुक्त
Fertilizer in Moong | प्रतिष्ठित कम्पनी एसएमएल लि. के दो उत्पाद टेक्नोज़ेड और फर्टिस मूंग फसल के लिए उपयुक्त होने से किसानों की पहली पसंद है, क्योंकि इनके प्रयोग से मूंग की गुणवत्तापूर्ण फसल की अधिक पैदावार मिलती है, जिससे अधिक मुनाफा मिलता है। आइए टेक्नोज़ेड और फर्टिस खाद के बारे में डिटेल में जानते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
क्या है टेक्नोज़ेड खाद (TechnoZ fertilizer)
यह आधुनिक ओआरटी तकनीक आधारित सूक्ष्म कणों (Fertilizer in Moong) द्वारा निर्मित जिंक उर्वरक है, जिसमें जिंक ऑक्साइड 14 प्रतिशत और सल्फर 67 प्रतिशत डब्ल्यूडीजी होता है। इस कारण मिट्टी में सामान रूप से फैल जाता है।
पौधे की जड़ें अधिक जिंक अवशोषित करती है, जिससे इसकी कम मात्रा में भी अच्छी उपज मिलती है। यह फास्फेटिक उर्वरक के साथ स्थिर नहीं होता और अन्य उर्वरकों के साथ मिश्रण में प्रतिस्पर्धा में नहीं होता है।
फर्टिस खाद की जानकारी (Fertis fertilizer Detail)
Fertilizer in Moong | कंपनी के एवीपी (मार्केटिंग) श्री विवेक रस्तोगी ने बताया कि फर्टिस सल्फर युक्त खाद है। सल्फर पौधों में प्रोटीन, संश्लेषण, एंजाइम गतिविधि और क्लोरोफिल उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सल्फर एमिनो एसिड और विटामिन का घटक होता है, तथा कुछ फसलों में हार्मोन के गठन के लिए भी आवश्यक होता है। सल्फर की कमी से पौधों की विकास में रुकावट, कम उत्पादन, और गुणवत्ता में कमी हो सकती है।
ये भी पढ़ें 👉 सोयाबीन की पैदावार बढ़ाना है तो तत्काल करें यह काम, कृषि विभाग ने किसानों से की अपील
सल्फर, जैविक पदार्थ का अपघटन कर मिट्टी की उर्वरकता को बनाए रखने में मदद करता है। सल्फर (Fertilizer in Moong) मिट्टी के कणों को एक साथ बाँधने में मदद करता है, तथा मिट्टी की सरंध्रता और जल प्रवाह को सुधारता है, जिससे पौधों में जड़ों का विकास होता है और पोषक तत्वों का अवशोषण बढ़ जाता है। फर्टिस एक सल्फर युक्त अति उत्तम खाद है। जिसमें 90 प्रतिशत सल्फर डब्ल्यूडीजी फार्मूलेशन के रूप में होने से यह सल्फर अन्य विकल्पों कहीं ज्यादा बेहतर उत्पाद है।
फर्टिस और टेक्नोज़ेड के फायदे
Fertilizer in Moong | यह जड़ों की वृद्धि और विकास को तेज़ करता है। खाद की इस्तेमाल क्षमता को बढ़ाकर पोषक तत्वों को ग्रहण करने की शक्ति को भी बढ़ाता है। इस कारण पौधे स्वस्थ रहते हैं और पत्तियों का आकार बड़ा होता है, जिससे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया अच्छी होने से पौधों की अधिकतम वृद्धि होती है। यह उत्पाद फसल वृद्धि की प्रारम्भिक अवस्थाओं में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना बेहतर ढंग से करता है।
मूंग की फसल में कितना डाले फर्टिस एवं टेक्नोज़ेड
Fertilizer in Moong | फर्टिस की 6 किलोग्राम प्रति एकड़ और टेक्नोज़ेड की 4 किलोग्राम प्रति एकड़ मात्रा पर्याप्त है। फर्टिस की 3 किलोग्राम मात्रा 20-25 दिनों में और 3 किलोग्राम मात्रा 40-50 दिनों में खाद के साथ दें, जबकि टेक्नोज़ेड की 4 किलोग्राम मात्रा 20-25 दिनों में खाद के साथ देना चाहिए।
फर्टिस एवं टेक्नोज़ेड खाद की कीमत (Fertis and technoZ fertilizer price)
किसान इन उर्वरकों (Fertilizer in Moong) को हर जगह से नहीं खरीद सकते है, क्योंकि इनका उपयोग बहुत कम किया जाता है। अमेजन पर टेक्नोज़ेड खाद की 4 किलो की बोरी 259 रूपये में मिलती है। इसके अलावा फर्टिस खाद की 15 किलों की बोरी 2160 रूपये में मिलती है। यदि किसान एफपीओ या अन्य जगहों से खरीदते है तो, वहां इनकी कीमत अलग अलग हो सकते है।
(डिस्क्लेमर :–यह जानकारी किसानों, कृषि विशेषज्ञों एवं मीडिया स्रोत से प्राप्त जानकारीके अनुसार दी गई है। किसान साथी अपने स्व विवेक से उपयोग करें। )
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 ग्रीष्मकालीन मूंग की ये वैरायटी किसानों को बनायेगी मालामाल, प्रति एकड़ देगी 30 क्विंटल पैदावार
👉बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत
👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.