एमपी के छोटे एवं सीमांत किसानों को राज्य सरकार देगी सोयाबीन के बीजों पर अनुदान (Free Soybean Beej Yojana), यहां करें संपर्क।
Free Soybean Beej Yojana | केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी किसानों को फसलों की अधिक पैदावार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाकर किसानों को लाभ प्रदान किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बीज अनुदान योजना मध्यप्रदेश 2024 चलाई जा रही है। इस योजना के तहत छोटे एवं सीमांत किसानों को कृषि विभाग द्वारा निशुल्क सोयाबीन बीज के मिनिकिट्स दिए जाते हैं। अगर आप भी सोयाबीन बीज के निशुल्कः मिनिकिट्स (Free Soybean Beej Yojana) लेना चाहते है तो आइए आपको बताते है अनुदान के लिए कहां संपर्क करना होगा?
सोयाबीन बीज के फ्री मिनिकिट्स मिलेंगे
Free Soybean Beej Yojana | खरीफ फसलों की बुवाई के लिए तैयार किसानों के लिए अच्छी खबर यह है कि उन्हें सोयाबीन बीज उच्च गुणवत्ता युक्त मिनीकिटस कृषि विभाग द्वारा मिलेंगे। इसके अलावा किसानों को अनुदान पर सोयाबीन बीज भी मिलेगा। मध्य प्रदेश सरकार ने सभी प्रकार की फसलों के लिए अनुदान की दरें तय कर दी है। राज्य सरकार ने प्रमाणित बीज का इंतजाम भी कर लिया है। किसानों को सोयाबीन सहित खरीफ की कई अन्य फसलों के बीज खरीदने पर भी अनुदान मिलेगा।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
सोयाबीन मिनिकिट्स के लिए ये दस्तावेज तैयार रखें
अगर आप सोयाबीन बीज के फ्री मिनिकिट्स (Free Soybean Beej Yojana) लेना चाहते है तो, आपको कृषि विभाग की कुछ औपचारिकताएं पूरी नहीं करना पड़ेगी। राज्य के किसानों को सोयाबीन बीज के फ्री मिनिकिट्स के लिए अपने साथ में अपनी जमीन की खसरा b1, पावती, आधार कार्ड लेकर ग्राम सेवक के पास जाना होगा जहां उन्हें बीज मिल जाएगा।
8-8 किलों फ्री सोयाबीन बीज के लिए यहां करें संपर्क
मध्य प्रदेश सरकार छोटे एवं सीमांत किसानों को सोयाबीन बीज के छोटे-छोटे मिनिकिट्स Free Soybean Beej Yojana प्रदान कर रही है। 8 – 8 किलो वजन के यह मिनिकिट्स छोटी जोत एवं सीमांत कृषकों को कृषि विभाग के द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें 👉 पीएम किसान की 17वीं किस्त से पूर्व किसानों के फायदे के लिए सरकार ने किया यह बड़ा काम, कैसे मिलेगा फायदा, जानें..
किसान साथी यह मिनिकिट्स लेने के लिए कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक जिला स्तर से तहसील स्तर पर मिनिकिट्स यानी कि छोटे बैग भेज दिए जायेंगे, तहसील स्तर से प्रत्येक ग्राम स्तर पर ग्राम सेवक के माध्यम से किसानों को मिनिकिट्स दिए जाएंगे। : Free Soybean Beej Yojana
इधर, सोयाबीन बीज खरीदने पर मिलेगा अनुदान
किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा प्रमाणित सोयाबीन का बीज ₹2000 अनुदान के साथ मिलेगा सरकार ने सोयाबीन के प्रमाणित बीज की दर 10,100 रुपए प्रति क्विंटल तय की है। सोयाबीन का यह प्रमाणित बीज किसानों को 8100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दिया जाएगा। इस पर 2000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। : Free Soybean Beej Yojana
किसानों को सोयाबीन का यह बीज प्राप्त करने के लिए भी तहसील स्तर पर ग्रामसेवक या कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना होगा। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को जो भी बीज नगद में दिया जाएगा उसे ऋण पुस्तिका यानी जमीन की पावती में दर्ज करना होगा। बीज संस्थाएं अधिकतम 30% बीज नगद में दे सकती है। प्रदेश के किसानों को बीज वितरण करने पर ही अनुदान की पात्रता मिलेगी। : Free Soybean Beej Yojana
किसानों को यह सुविधा भी मिलेगी
सरकार द्वारा प्रमाणित संस्थाओं से अभी बीज खरीदने के बाद उस बीज से प्राप्त उपज सरकार तक दर में खरीदेगी। सरकार ने इस खरीदी Free Soybean Beej Yojana के लिए दरें अभी से तय कर दी है।
सरकार किसानों से सोयाबीन का बीज 7500, तिल 9100, रामतिल 6950, मूंगफली छिलकायुक्त 5600, धान सुगंधित 2600, धान मोटा 2000, धान पतला 2500, मक्का 2000 , मक्का हाइब्रिड 9000 , ज्वार 2500, कोदो 2500 , मूंग 7300, उड़द 6450 और अरहर का प्रति क्विंटल प्रमाणित बीज 6,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपार्जित करेगी या खरीदेगी।
बीज दर एवं उस पर प्राप्त होने वाला अनुदान / Free Soybean Beej Yojana
- सोयाबीन- 8,100- 2,000
- तिल- 8,800- 4,000
- रामतिल- 6,600- 4,000
- मूंगफली- 4,200- 4,000
- धान सुगंधित- 4,100- 1,000
- धान मोटी- 2,500- 2,000
- धान पतली-3,000- 2,000
- मक्का-1,600- 3,000
- मक्का हाइब्रिड-8,700- 3,000
- ज्वार- 2,800-3,000
- कोदो- 2,500- 3,000
- कुटकी- 4,500- 5,000
- मूंग- 5,400- 5,000
- उड़द- 4,500-5,000
- अरहर- 4,500- 5,000 रूपये क्विंटल रहा। : Free Soybean Beej Yojana
सब्सिडी किसानों के खातों में जमा होगी
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीज अनुदान की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा कराई जाएगी। किसी भी बीज वितरण संस्था को किसानों को भुगतान करने के लिए अनुदान की राशि नहीं दी जाएगी।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉खेत तलाई योजना के तहत किसानों को मिलेंगा 1.35 लाख का अनुदान, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया जानिए..
👉खेत तारबंदी योजना में मिल रहा 60% अनुदान, अभी करें आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया..
👉जेएस 9560 एवं NRC 150 को टक्कर देने वाली सोयाबीन की नई वैरायटी अंकुर अग्रसर के बारे में जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.