प्याज – लहसुन की पत्तियां पीली पड़ रही है! प्याज एवं लहसुन की बंपर पैदावार के लिए यह उपाय करें किसान साथी

लहसुन एवं प्याज की पत्तियां पीली (Garlic Crop Advisory) पड़ने पर किसानों को क्या करना चाहिए, जानें उपाय..

Garlic Crop Advisory | किसी भी फसल की अच्छी पैदावार के लिए किसानों को अपनी फसल की उचित देखभाल करनी होती है। यदि बुवाई के बाद किसान फसल पर ध्यान नहीं देता है तो उसमें किट एवं रोग लग जाते है। ऐसे में किसानों को उचित देखभाल करने की आवश्यकता रहती है। कई किसानों की हमारे पास क्वेरी आ रही है की, लहसुन की पत्तियां पीली पड़ रही है। इसके समाधान के लिए वह कौन सी दवाई छिड़के। यहां आर्टिकल में हम आपको इसके समाधान एवं प्याज एवं लहसुन की फसल (Garlic Crop Advisory) से बंपर पैदावार कैसे मिलेगी? सबकुछ जानेंगे डिटेल में..

लहसुन की पत्तियां पीली पड़ने के लक्षण एवं समाधान

Garlic Crop Advisory | किसी भी फसल के पीलापन के एक से अधिक कारण हो सकते हैं। आपकी फसल में माहो का प्रकोप, पत्तियों पर धब्बा रोग, पानी की अधिकता अथवा नत्रजन उर्वरक की कमी कोई भी कारण हो सकता है। जिसके चलते फसल में पीलापन एवं पत्तियां सूखने के लक्षण आ रहे हैं।

यदि पर्याप्त उर्वरक पूर्व में नहीं दिया गया हो तो यूरिया फसल में सिंचाई एवं निंदाई के बाद दें। यदि जल लग्नता की स्थिति दिखाई दे रही हो अतिरिक्त जल का रिसाव करें। डाईथेन एम 45 की दो ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल Garlic Crop Advisory बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें। रोगर 1 मिली. प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिड़कें।

ये भी पढ़ें 👉 गेंहू की फसल में इस समय देखा जा रहा करनाल बंट रोग, जानें इसके समाधान एवं लक्षण

पौषक तत्व की कमी से भी आती है उपज में कमी

Garlic Crop Advisory | कोई भी फसल एक ही क्षेत्र में सतत नहीं लगाना चाहिये इससे भूमि क्षेत्र विशेष के पोषक तत्वों का जिस अनुपात में हृास होता है उस अनुपात में पूर्ति नहीं हो पाती है। लहसुन की जरूरत स्फुर (फास्फेट) उर्वरक की अधिक होती है जाहिर है उसकी कमी आपके खेत में हो रही है। निम्न उपाय करें :-

  • सर्वप्रथम अपने क्षेत्र की मिट्टी का परीक्षण करायें और तत्वों के अस्तित्व की जानकारी प्राप्त करें और संतुलित उर्वरक भूमि में दें।
  • आमतौर पर जिंक लघु तत्व की कमी खेत में हो सकती है। खेत की आखिरी जुताई के समय 25 किलो जिंक सल्फेट प्रति हेक्टर के हिसाब से मिट्टी में मिलायें ताकि सूक्ष्म तत्व जिंक और गंधक दोनों की कमी की पूर्ति हो सके।
  • गोबर की खाद Garlic Crop Advisory उपलब्धि अनुरूप खेत में अवश्य डालें ताकि भूमि की दशा में परिवर्तन हो सके क्योंकि अधिकांश भूमि भारी नहीं है गोबर खाद से भी लाभ होगा।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

प्याज की बंपर पैदावार के लिए यह करें किसान

Garlic Crop Advisory | प्याज के रोपण को लगभग 40 से 55 दिन हो चूकें है, तो फसल की गुणवत्ता सुधारने एवं उत्पादन में वृद्धि लाने लिए जल-विलेय उर्वरक की मुख्य भूमिका होती है। शोध के दौरान यह पाया गया है की मिट्टी में डालें। गए खाद के बाद भी हमे जल विलय उर्वरक का भी फसल पर छिड़काव करना चाहिए, जिससे पौधे को तुरंत पोषक तत्त्व की उपलब्धता तथा उत्पादन एवं गुणवत्ता में वृद्धि हो सकें।

अतः आप सभी किसानो से अनुरोध है की रोपाई के 30, 45 एवं 70 दिनों के बाद जल विलय उर्वरक जैसे NPK 19 : 19 : 19@ 5 ग्राम प्रति लीटर एवं जिंक ऑक्साइड 39.5% का 100 मिली प्रति एकड़ की दर से पर्णीय छिड़काव करें, जिसके परिणामस्वरूप प्याज कन्दों की गुणवत्ता में सुधार एवं उत्पादन में वृद्धि होती है। अतः आपसे अनुरोध है की आप जल विलय उर्वरक का प्रयोग अवश्य करें।

यदि आपके प्याज एवं लहसुन में पीलेपन Garlic Crop Advisory की समस्या आ रही है, जिसके नियंत्रण के लिए आप Azoxystrobin 18.2% + Difenoconazole 11.4% SC दवाई 200 मिली एवं ( Fipronil 40% + Imidacloprid 40% WG ) दवाई = 60-80 ग्राम प्रति 200 लीटर पानी में मिला कर प्रति एकड़ की दर से स्प्रे करे, जिससे फसल का पीलापन दूर होगा।

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

प्रिय पाठकों..! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment