उज्जैन सहित एमपी के इन जिलों में गेहूं उपार्जन की प्रक्रिया शुरू, स्लॉट बुकिंग कैसे करें, जानें उपार्जन की पूरी प्रक्रिया..

गेंहू खरीदी के लिए स्लॉट बुक (Genhu uparjan) कैसे कर सकेंगे किसान एवं अन्य जरूरी डिटेल आर्टिकल में जानें..

Genhu uparjan | मध्यप्रदेश में गेंहू उपार्जन का शुभारंभ जोरो शोरो से शुरू हो गया है। बता दें की, एमपी के उज्जैन, खंडवा एवं खरगोन जिले में गेंहू की खरीदी 15 मार्च से शुरू हो गई है। इस बार गेंहू का एमएसपी रेट बढ़ाने से किसानों को प्रति क्विंटल 125 रूपये का अधिक फायदा होने वाला है। गेहूं का समर्थन मूल्य केंद्र सरकार द्वारा 2275 रुपए निर्धारित किया है, इस पर राज्य सरकार 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देगी।

आपको बता दें की, गेंहू की खरीदी सिर्फ उन्हीं किसानों की जाएगी जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए पंजीयन किया था। हमारे पास किसानों से जानकारी मिली है की, स्लॉट बुकिंग Genhu uparjan नही हो रहा है, क्या समस्या है? ऐसे में आज हम आपको यहां बताने वाले है स्लॉट बुकिंग की पूरी प्रोसेस एवं अन्य डिटेल

यहां गेहूं उपार्जन का विधिवत शुभारम्भ किया गया

Genhu uparjan | वर्ष 2024-25 में गेहूं उपार्जन के कार्य का शुभारम्भ शुक्रवार को उज्जैन जिले के ग्राम मानपुरा स्थित अडानी स्टील साइलो उपार्जन केंद्र में फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री डीएस कटारे, क्षेत्रीय राज्य भंडारगृह निगम श्री बीएस हिंडोलिया, सहायक खाद्य नियंत्रक श्री उमेश पांडेय, जिला प्रबंधक वेयर हाउस श्री अविनाश व्यास द्वारा उपस्थित किसानों, अडानी साइलो ग्रुप के श्री मोहित शर्मा एवं उनकी टीम तथा अन्य ग्रामीणजनों के साथ में किसानों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡

किस तारीख को कहां कहां होगी गेंहू की खरीदी?

Genhu uparjan | रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर मध्यप्रदेश में गेंहू उपार्जन किया जाना है। बता दें कि, राज्य शासन द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, उज्जैन, खंडवा एवं खरगोन जिले के कुछ उपार्जन केंद्र में 15 मार्च 2024 को गेंहू खरीदी की जायेगी।

वही, नर्मदापुरम जिले के कुछ उपार्जन केंद्र पर 18 मार्च 2025 को गेंहू खरीदी की जायेगी। इन्दौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग में 20 मार्च को गेहूं खरीदी की जायेगी। इसके अलावा जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर एवं चंबल में 29 मार्च 2024 को गेंहू खरीदी की जायेगी।

ये भी पढ़ें 👉 एफपीओ क्या है? क्या सरकार से 15 लाख की सब्सिडी लेकर बना सकेंगे एफपीओ? जानें पूरी डिटेल..

Genhu uparjan | गेंहू उपार्जन की प्रक्रिया..?

सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पूर्व प्रक्रिया में किसान को फसल बेचने के लिए SMS प्राप्त होता था। SMS से प्राप्त तिथि पर किसान उपार्जन केन्द्र पर जाकर अपनी फसल बेच सकता था। SMS प्राप्ति की प्रक्रिया में कई बार किसानों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। सरकार ने इस व्यवस्था में बदलाव किया है। सरकार द्वारा तय परिवर्तित व्यवस्था में उपार्जन केन्द्र पर जाकर फसल बेचने के लिए SMS प्राप्ति की अनिवार्यता को समाप्त किया गया है।

अपने क्षेत्र के पंजीयन केंद्र की जानकारी देखें..

  • Genhu uparjan पंजीयन केंद्र की जानकारी देखने के लिए किसान को सबसे पहले गूगल पर जाना होगा।
  • यहां आपको ” ई उपार्जन ” सर्च करना होगा।
  • पोर्टल पर आपको मेनू बार आइकन दिखाई देगा। यहां आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ” पंजीयन केंद्र की जानकारी रबी (2024) ” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप कुछ जानकारी (जिला, तहसील, कैप्चा कोड़) प्रविष्ट करके पंजीयन केंद्र Genhu uparjan की जानकारी निकाल सकते है।

यह है स्लॉट बुकिंग की प्रोसेस

नवीन व्यवस्था में फसल बेचने के लिए किसान, निर्धारित पोर्टल से नज़दीक के उपार्जन केन्द्र, तिथि और टाईम हेतु फसल अनुसार स्लॉट का चयन स्वयं कर सकेंगे। उपार्जन केन्द्र, तिथि और टाईम हेतु स्लॉट का चयन नियत तिथि के पूर्व करना अनिवार्य होगा। सामान्य तौर पर उपार्जन Genhu uparjan प्रारंभ होने की तिथि से उपार्जन समाप्त होने के एक सप्ताह पूर्व तक उपार्जन केन्द्र, तिथि और टाईम हेतु स्लॉट का चयन किया जा सकेगा।

ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡

खबरें ओर भी…👉 फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO) कर रहा ऐतिहासिक कार्य, पूरी जानकारी जानिए..

👉 किसानों के लिए ट्रैक्टर कंपनियों ने 7 नये दमदार ट्रैक्टर लॉन्च किए, आइए जानें इनकी खासियत 

👉 किसान खेतों में मोबाइल टावर लगवाकर करें लाखों की कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया..

👉रबी विपणन वर्ष 2024 के लिए एमपी में इस तारीख से होगी गेहूं की खरीदी, पूरी गाइडलाइन के साथ डिटेल पढ़ें..

👉 अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment