ब्राजील में सोयाबीन उपज के चलते सोयाबीन के भाव टूटे, ब्राजील और अर्जेंटीना में सोयाबीन के क्या भाव है, जानें..

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन के भाव Global soybean price को लेकर पढ़िए यह जरूरी खबर..

Global soybean price | सोयाबीन की खेती विश्व में सबसे अधिक ब्राजील, अर्जेंटीना, अमेरिका एवं भारत में होती है। भारत एवं विदेशों में होने वाली सोयाबीन की उपज का सीधा प्रभाव सोयाबीन के भाव पर पड़ता है। सोयाबीन के भाव पर भारत में इसलिए भी सबसे अधिक असर पड़ता है क्योंकि सरकार ने सोयाबीन के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली तेजी-मंदी भारतीय बाजारों में सोयाबीन के भाव Global soybean price पर बड़ा असर डालती है। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय एवं भारतीय बाजारों में ब्राजील में होने वाली सोयाबीन की उपज के अनुमान से ही भाव में कमी हो गई है। गौरतलब है कि विश्व के कई देशों में सबसे ज्यादा सोयाबीन ब्राज़ील एवं अर्जेंटीना निर्यात करता है। आने वाले सीजन में ब्राजील में सोयाबीन की उपज की क्या स्थिति रहने वाली है एवं मार्केट में क्या भाव है आइए सब कुछ जानते हैं..

अच्छी स्थिति में है ब्राजील में सोया फसल (Global soybean price)

पूरे विश्व में ब्राजील की फसल को लेकर हलचल मची हुई है। पिछले सप्ताह सोयाबीन की फसल 86 प्रतिशत अच्छी बताई जा रही थी, हाल ही में 71 प्रतिशत अच्छी स्थिति में बताई जाने लगी है। ब्राजील के दक्षिणी राज्य पराना, जहां पूरे मौसम में भारी वर्षा हुई है, हाल ही में सूखे की वजह से फसल को नुकसानी की आशंका व्यक्त की जाने लगी है। वहीं दूसरी ओर अर्जेंटीना में भी सोयाबीन की फसल बेहतर होने की संभावना है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

सबसे अधिक सोयाबीन निर्यात ब्राज़ील एवं अर्जेंटीना से 

Global soybean price | एक एजेंसी के अनुसार जनवरी में ब्राजील से सोयाबीन का निर्यात 1.3 मिलियन टन हुआ, जबकि गत वर्ष 94 हजार टन का हुआ था। यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि ब्राजील से सोयाबीन का निर्यात बढ़कर 27 लाख टन तक पहुंच सकता है। सफ्रास एवं मर्काडो एजेंसी ने 2 मिलियन टन निर्यात का अनुमान लगाया है। चीन को उम्मीद है कि पहली खेप ब्राजील से आएगी, क्योंकि फसल सामान्य से पहले आ रही है। इसी वजह से चीन अमेरिका से खरीदी Global soybean price नहीं कर रहा है।

ये भी पढ़ें 👉 मंडियों में सोयाबीन की आवक घटी, सोयाबीन के भाव कब बढ़ेंगे, जानिए सटीक जानकारी..

यह भाव है भारत में सोयाबीन के

Global soybean price | भारत के मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान राज्यों में सोयाबीन की खेती सबसे ज्यादा होती है। प्रमुखतः मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र में करीब सीजन की यह प्रमुख फसल है, जो सितंबर मध्य एवं अक्टूबर में पककर तैयार हो जाती है। भारत में दो वर्ष पहले सोयाबीन के भाव वायदा कारोबार के चलते अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे, उसे दौरान सोयाबीन के अधिकतम भाव 10000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक हो गए थे।

सरकार ने सोयाबीन गेहूं सहित अन्य कुछ फसलों के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया जिसके कारण सोयाबीन के भाव में गिरावट हुई। सोयाबीन Global soybean price के वर्तमान औसत भाव 4500 रुपए प्रति क्विंटल के लगभग है, जबकि सोयाबीन के एमएसपी रेट 4600 रुपए प्रति क्विंटल है

एमएसपी से नीचे बिकने के बाद सोयाबीन का आयात

Global soybean price | भावों में लगातार आ रही गिरावट के बावजूद सरकार ने सोयाबीन के आयात की छूट दे रखी है। जानकारों का कहना है कि देश में सोयाबीन का पर्याप्त उत्पादन हो रहा है, फिर आयात पर रोक क्यों नहीं लगाई जा सकती। सोयाबीन आयात पर यदि रोक लगाती है तो भाव में गिरावट नहीं होगी।

इधर मध्यप्रदेश एवं देश की कई मंडियों में एमएसपी से नीचे बिकने लगा है। फिलहाल बड़ी तेजी की आशा कम है। ऐसी स्थिति में किसान वर्ग की मांग है कि आयात पर बंदिश लगा देना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन Global soybean price के उत्पादन में वृद्धि की संभावना से वैश्विक बाजार दबाव में हैं। ब्राजील एवं अर्जेंटीना सोया मील के सबसे बड़े निर्यातक हैं, इसलिए उत्पादन में वृद्धि की वजह से भारतीय सोया मील का कारोबार प्रभावित हुआ है।

ब्राजील में सोयाबीन के भाव 

Global soybean price | ब्राजील में सोयाबीन की नई फसल के अग्रिम सौदे होने लगे हैं। ब्राजील से सबसे ज्यादा सोयाबीन चीन द्वारा आयात की जाती है। ब्राज़ील सोयाबीन के अग्रिम भाव फरवरी 2024 के लिए 42 डॉलर प्रति क्विंटल अर्थात 3487 रुपए प्रति क्विंटल तय किए गए हैं वहीं अप्रैल 2024 के लिए 40 डॉलर प्रति क्विंटल अर्थात 3321 रुपए प्रति क्विंटल तय किए गए हैं।

ब्राजील ने फरवरी लदान 420 से 425 डॉलर प्रति टन की बिक्री कर रहा है, जबकि अप्रैल सौदे 400 डॉलर से नीचे बोला जा रहे हैं। इनके मुकाबले भारत के भाव Global soybean price काफी ऊंचे हैं इसलिए भारतीय निर्यात सुस्त है। पिछले दो वर्ष से सोयाबीन की हालत खराब है। इस वर्ष तो काफी अधिक खराब हो गई है।

भारतीय सोयाबीन प्लांटों के सोयाबीन खरीदी भाव 

Global soybean price | बैतूल ऑयल सतना 4910 बैतूल 4890 धीरेंद्र सोया 4840 लाभांषी 4875 लिविंग फूड 4850 मित्तल सोया 4825 एमएस 4860 नीमच प्रोटिन 4825 आरएच सिवनी 4950 सिंहल न्यूट्रीशंस 4825 सालासर 4850 स्नेहिल 4835 स्कॉयलार्क 4850 सूर्या फूड 4830 वर्धमान जावरा 4825,

कालापीपल 4780 अडानी विदिशा 4825 केएन इटारसी 4800 केपी निवाड़ी 4810 खंडवा ऑयल्स 4800 सावरिया इटारसी 4775 सोनिक 4775 विप्पी 4780 अवि 4750 कोरोनेशन 4765 दिव्यज्योति 4790 गुजरात अंबूजा 4750 पतंजलि 4770 रुपए प्रति क्विंटल। (नोट :– यह भाव 10 जनवरी 2024 की स्थिति के हैं।)

इधर मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ी 

चालू सप्ताह की शुरुआत के दौरान मंडी में सोयाबीन की आवक 2.85 लाख बोरी की रही थी, जो बढ़कर अब 10 जनवरी 2024 तक 3.85 लाख बोरी की अनुमानित की गई। मध्यप्रदेश 2 लाख महाराष्ट्र 1.35 लाख राजस्थान 25 हजार एवं अन्य 25 हजार बोरी की आवक रही। इंदौर स्थित छावनी मंडी में सोयाबीन 4500-4800, सरसों निमाड़ी 6200-6400, राइडा 5000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए। स्थानीय बाजार में सोया तेल में ग्राहकी सीमित रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए है। सोया तेल इंदौर 880, पाम तेल 885 रुपये प्रति दस किलो के भाव रहे।

👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यह भी पढ़िए…👉 गेंहू की सबसे नवीनतम किस्म जीडब्लयू 513, कम सिंचाई में 85 क्विंटल हेक्टेयर तक बंपर उत्पादन

👉 सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने वाले किसानों की लॉटरी जारी, लिस्ट में यहां से देख सकेंगे अपना नाम, डायरेक्ट लिंक..

👉 फसल बीमा का मैसेज नहीं आया, क्या करें? कहां संपर्क करें? जानें..

नोट : – हमारा उद्देश्य किसानो तक सही जानकारी और सही समय पर पहुंचाना है। किसान साथियों मंडी में अपनी फसल ले जाने से पूर्व अपनी नजदीकी मंडी में अपनी फसल का भाव पता जरूर करें। चौपाल समाचार पर दिए जाने वाले सभी भाव सूची वहां की मंडी से प्राप्त होते हैं।

भाव दिए जाने के दौरान पूरी सावधानी रखी जाती है, फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए किसान साथी जो भी व्यापार करें, वह स्वयं के विवेक से करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए चौपाल समाचार कि कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

प्रिय पाठकों..! 🙏Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment