इन्हें मिलेंगे सब्सिडी पर रोटावेटर, कल्टीवेटर, रीपर एवं अन्य कृषि यंत्र का लॉटरी परिणाम Krishi yantra subsidy lottery list जारी, यहां से देख सकेंगे अपना नाम..
Krishi yantra subsidy lottery list | मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा रोटावेटर सहित 9 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ देने हेतु आवेदन जारी किए थे। उनका आज 3 अक्टूबर को लॉटरी परिणाम जारी कर दिया गया है। गौरतलब है की, एमपी कृषि विभाग द्वारा 20 सितंबर से कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु आवेदन जारी किए थे।
आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर के बाद 5 अक्टूबर को सब्सिडी हेतु रोटोकल्टीवेटर सहित 9 कृषि यंत्रों पर लॉटरी परिणाम जारी किए गए है। ऐसे में जिन किसान भाइयों ने सब्सिडी पर सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन किए थे। वो किसान भाई यहां दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके लॉटरी लिस्ट Krishi yantra subsidy lottery list में अपना नाम आसानी से देख सकते है..
इन 9 कृषि यंत्रों पर मिलेगा सब्सिडी का लाभ
एमपी कृषि अभियांत्रिकी Krishi yantra subsidy lottery list विभाग द्वारा जिन 9 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जायेगी। जो की इस प्रकार से है :-
- श्रेडर ,
- मल्चर ,
- कृषि यंत्र रोटावेटर ,
- रोटोकल्टीवेटर (35 एच.पी से अधिक) ,
- ट्रेक्टर चलित चॉफ कटर ,
- विद्युत चलित चॉफ कटर ,
- स्वचालित रीपर ,
- ट्रेक्टर चलित रीपर ,
- रीपर कम बाइंडर आदि।
यह भी पढ़ें 👉 फसल बीमा 2023 क्लेम की राशि किसानों के खातों में कब जमा होगी? यह है प्रमाणित जानकारी..
इन 9 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?
कृषि यंत्र अनुदान योजना Krishi yantra subsidy lottery list के अंतर्गत जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए कृषि कल्याण विभाग ने लक्ष्य जारी कर दिये है।
कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 % का अनुदान दिया जाएगा। तथा इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 % तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी की जांच कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।
यहां से देखे चयनित किसानों की लॉटरी लिस्ट
जिन किसानों ने योजना Krishi yantra subsidy lottery list के अंतर्गत निम्न कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने हेतु आवेदन दिए थे। वह नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार लिस्ट में अपना नाम देख सकते है, जो की इस प्रकार से है:-
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग https://farmer.mpdage.org/# पर जाना होगा।
- यहां आपके सामने 2 विभाग के कॉलम दिखाई देंगे। एक संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी का और दूसरा संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग।
- इनमें से संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी विभाग पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने अनुदान Krishi yantra subsidy lottery list हेतु आवेदन करें, सब्सिडी कैलकुलेटर, यंत्र तथा दरें, लॉटरी परिणाम के कॉलम दिखाई देंगे।
- यहां लॉटरी परिणाम के कॉलम पर क्लिक करें। लॉटरी परिणाम पर क्लिक करते ही आपके सामने प्राथमिकता सूची का नया पेज ओपन हो जाएगा।
- बस सिर्फ यहां पर आपको कुछ बेसिक डिटेल भरनी होगी। जैसे की वित्तीय वर्ष, विभाग, जिला, यंत्र, कृषक वर्ग, जोत श्रेणी, जेंडर, लॉटरी दिनांक इत्यादि।
- ध्यान रहे, जानकारी भरते सामने आपको यह विशेष ध्यान रखना होगा की, विभाग में आप संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी विभाग का ही चयन करें।
- अब सबमिट के बटन पर क्लिक करके लॉटरी परिणाम आसानी से देख सकते है। यहां आपकी लॉटरी देखने की प्रक्रिया समाप्त होती है।
वेटिंग वाले किसानों को ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
जिन किसान भाइयों ने कृषि यंत्र अनुदान योजना Krishi yantra subsidy lottery list का लाभ लेने हेतु आवेदन किए थे। उनका नाम लॉटरी लिस्ट में नहीं है, बल्कि उनका नाम वेटिंग में है। उन किसानो को भी योजना का लाभ मिल सकता है। बता दे की जो किसान लॉटरी में चयनित हो चुके है, लेकिन किसी कारणवश वह योजना का लाभ नही लेना चाहते हैं।
ऐसे में यदि वह सब्सिडी पर कृषि यंत्र Krishi yantra subsidy lottery list नही लेना चाहते है, तो वेटिंग लिस्ट में रखे किसानो को लाभ दिया जायेगा। उदाहरण के तौर पर समझे.. जैसे 2 चयनित किसान योजना का लाभ नही लेना चाहते है, तो ऐसे में उनकी 2 की जगह पर वेटिंग के सबसे ऊपर वाले 2 किसानों को लाभ दिया जायेगा।
👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।
समस्या या अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
Krishi yantra subsidy lottery list
- संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी
- आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३
- दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
- वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002
- ई-मेल आईडी :
- dbtsupport@crispindia.com (कृषि यंत्रो के लिए)
👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।
खबरें ओर भी..👉 नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.
👉 लगातार हो रही बारिश से खरीफ फसलों का भारी नुकसान, किसान मुआवजा राशि के लिए यहां करें संपर्क..
👉 रबी सीजन में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल को लेकर सरकार ने दिए यह सख्त निर्देश..
👉 उद्योग शुरू करने पर मिलेगा 50 हजार का अनुदान, सिर्फ इन्हें मिलेगा योजना का लाभ, आवेदन लिंक..
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
Hii
Hi
Hi friends
Hi
Chaff cutter machine
Muje krishi yantra subsidy ki jankari chahiye oor any jankari bhi chahiye
सभी जानकारी आपको दी जाएगी।
Puri jabkari karishi yantra ki
आप हमारे साथ बने रहे