पशुपालकों के लिए 5 लाख रुपए का पुरस्कार जीतने का सुनहरा मौका, 15 सितंबर से पहले यहां अप्लाई कर उठाए लाभ

अगर आप पशुपालक है और देसी नस्लों का पालन करते है तो आप भी 5 लाख रूपये का पुरस्कार (Gopal Ratn Awards Apply) जीत सकते है। आइए जानते है कैसे ले सकेंगे लाभ..

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

👉सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप

Gopal Ratn Awards Apply | दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए डेयरी किसानों, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन और सहकारी एवं दुग्ध उत्पादक कंपनियों के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना के तहत को 2 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का ‘गोपाल रत्न’ पुरस्कार दिया जाता है।

इसके लिए 15 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप पशुपालक है और देसी नस्लों का पालन करते है तो आप भी 5 लाख रूपये का पुरस्कार जीत सकते है।

इसके लिए आपको योजना Gopal Ratn Awards Apply के अंतर्गत आवेदन कैसे कर पायेंगे एवं 5 लाख रुपए का पुरस्कार कैसे जीत सकेंगे। आइए जानते है…

राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत दिया जायेगा गोपाल रत्न पुरस्कार

पशुपालन और डेयरी विभाग किसानों को स्थाई आजीविका प्रदान करने के लिए पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। Gopal Ratn Awards Apply

दुग्ध उत्पादक किसानों, डेयरी सहकारी समितियों दुग्ध उत्पादक कंपनी डेयरी किसान उत्पादक संगठन को प्रोत्साहित करने के लिए पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए वे किसान या पशुपालक भाग ले सकते है, जिनके पास गाय की प्रमाणित स्वदेशी अथवा भैंस की देशी प्रमाणित नस्ल में से किसी एक का पालन कर डेयरी संचालित कर रहा हो।

पशुपालकों को 5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जायेगा। ये पुरस्कार स्वदेशी दुधारू पशुओं में वैज्ञानिक तरीके से उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने और सहकारी एवं दुग्ध उत्पादक कंपनियों के मध्य प्रतिस्पर्धा भावना पैदा करने के लिए दिया जाता है। Gopal Ratn Awards Apply

👉सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना का उद्देश्य

किसानों को वैज्ञानिक तरीके से दुधारू पशुओं की देशी नस्लों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रेरित करना।

राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम) के तहत कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों को 100% एआई कवरेज लेने के लिए प्रेरित करना। Gopal Ratn Awards Apply

सहकारी और दुग्ध उत्पादक कंपनियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना पैदा करना।

कौन ले सकेंगे राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार का लाभ

1. 53 नस्लों के मवेशियों और 620 नस्लों के भैंसों में से किसी भी मान्यता प्राप्त देशी नस्ल का पालन Gopal Ratn Awards Apply करने वाले किसान पुरस्कार के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

2. सहकारी समिति/दूध उत्पादक कंपनी (एमपीसी)/किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) जो डेयरी गतिविधियों में संलग्न है और ग्राम स्तर पर स्थापित है तथा सहकारी समिति अधिनियम/कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत है, जो प्रतिदिन कम से कम 100 लीटर दूध एकत्र करता है।

गैर-एनईआर राज्यों के लिए कम से कम 50 किसान/दूध उत्पादक सदस्य हैं और एनईआर राज्यों में 20 लीटर दूध एकत्र करता है तथा 20 किसान सदस्य हैं, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

3. राज्य/संघ राज्य क्षेत्र पशुधन विकास बोर्ड/राज्य/दुग्ध संघ/एनजीओ और अन्य निजी संगठनों के एआई तकनीशियन जिन्होंने न्यूनतम 90 दिनों का एआई प्रशिक्षण लिया है, वे पुरस्कार के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। चूंकि यह पुरस्कार कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) के लिए है, इसलिए पशु चिकित्सक इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। Gopal Ratn Awards Apply

यह भी पड़िए…पशुपालकों के लिए बेहद खास है भैंस की ये नस्ल, रोजाना देती है 16 लीटर दूध, जानिए कीमत एवं विशेषता

3 श्रेणियों में मिलेगा गोपाल रत्न पुरस्कार

Gopal Ratn Awards Apply ; राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 में उपरोक्त तीन श्रेणियों में से प्रत्येक में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) राज्यों के लिए एक विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

इसमें प्रथम दो श्रेणियों अर्थात सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान और सर्वश्रेष्ठ डीसीएस/एफपीओ/एमपीसी में योग्यता प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह और मौद्रिक पुरस्कार शामिल होंगे।

इस वर्ष भी हर वर्ष की तरह 12 पुरस्कार ही दिए जायेंगे (प्रत्येक श्रेणी में 4 पुरस्कार शामिल है)। Gopal Ratn Awards Apply

> रु. 5,00,000/- (पाँच लाख रुपये) – प्रथम रैंक

> रु. 3,00,000/- (तीन लाख रुपये) – दूसरा स्थान

> रु. 2,00,000/- (दो लाख रुपये) – तीसरा स्थान

> रु. 2,00,000/- (लाख रुपये मात्र) – पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) के लिए विशेष पुरस्कार।

सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी के मामले में, राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार-2024 में केवल योग्यता प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी में कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया जाएगा।

बता दें की, प्रत्येक श्रेणी में पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा 25 नवंबर 2024 को माननीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री द्वारा की जाएगी। Gopal Ratn Awards Apply

15 सितंबर तक यहां करें आवेदन

वर्ष 2024 के दौरान राष्ट्रीय गोपाल Gopal Ratn Awards Apply रत्न पुरस्कार के लिए नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल यानी https://awards.gov.in के माध्यम से 15 जुलाई 2024 से ऑनलाइन प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2024 होगी। ये पुरस्कार राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (26 नवंबर, 2024) के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे।

पात्रता और ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित दिशा-निर्देशों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, वेबसाइट https://awards.gov.in या https://dahd.nic.in का संदर्भ लिया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://awards.gov.in पर विजिट कर सकते है या अपनी नजदीकी एमपी ऑनलाइन पर जाकर भी अप्लाई कर सकते है। Gopal Ratn Awards Apply

खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉पशुपालकों के लिए वरदान है ये भैंस, एक ब्यान्त में देती है 2000 ली. तक दूध, यहां जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉कुछ ही समय में गधा बना सकता है करोड़पति, इसके 1 लीटर दूध की कीमत 5 से 7 हजार रूपये, जानें पूरी डिटेल..

👉गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉 किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment