एमपी में अगले 2 दिनों तक बदला रहेगा मौसम, 18 जनवरी से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, देखें मौसम पूर्वानुमान…

मौसम विभाग भोपाल के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक बदला रहेगा मौसम। जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान (IMD Forecast)।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

IMD Forecast | मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में अगले 2 दिन कोहरा रहेगा जबकि भोपाल, इंदौर-उज्जैन में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, 19-20 जनवरी से ठंड का असर फिर बढ़ेगा।

इस बार जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी तेज ठंड पड़ने का अनुमान है। शुक्रवार सुबह से भोपाल, इंदौर समेत अधिकतर जिलों में कोहरा छाया रहा। शाजापुर-सागर में तापमान में गिरावट आने से सर्दी बढ़ गई है।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी की वजह से गुरुवार को श्योपुर, मुरैना में बारिश हुई जबकि भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए रहे। : IMD Forecast

इससे पहले 24 घंटे में भिंड, मुरैना, श्योपुर, आगर-मालवा, धार, नीमच, मंदसौर और ग्वालियर में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अब बारिश का दौर थमने और कोहरे का असर बढ़ने का अनुमान जताया है।

एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा

IMD Forecast | मौसम विभाग ने 18 जनवरी से अगले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की संभावना जताई है। यह उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा।

इसका असर हिमालय की तरफ भी रहेगा। जिससे बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी, जो मध्यप्रदेश में भी आकर ठिठुरन बढ़ा देगी।

अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम

IMD Forecast | मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। इसके अलावा 19 जनवरी को मौसम साफ रहेगा। सुबह कोहरा छाया रहेगा।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

नौगांव में दिन का पारा 15.5 डिग्री

IMD Forecast | मध्यप्रदेश में गुरुवार को कड़ाके की ठंड रही। कई शहरों में दिन का तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। छतरपुर का नौगांव सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

खजुराहो में 16 डिग्री, शिवपुरी में 17 डिग्री, टीकमगढ़ में 17.5 डिग्री, रतलाम में 19.5 डिग्री, गुना में 19.6 डिग्री, रायसेन-सतना में 21.2 डिग्री, धार-रीवा में 21.4 डिग्री, सीधी में 22.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 23.2 डिग्री, मलाजखंड में 23.5 डिग्री और सागर में 23.8 डिग्री तापमान रहा।

ये भी पढ़ें 👉 एमपी में 20 जनवरी से होगा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन, सरकार ने यह तय किया लक्ष्य, देखें डिटेल..

बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 18.6 डिग्री पहुंच गया। भोपाल में 23.4 डिग्री, इंदौर में 22.6 डिग्री, उज्जैन में 20.4 डिग्री और जबलपुर में तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। : IMD Forecast

गुरुवार सुबह प्रदेश के ग्वालियर, चंबल समेत कई संभाग में कोहरा रहा। मुरैना, श्योपुर में बारिश भी हुई। हालांकि, रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कई शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

देशभर का मौसम पूर्वानुमान

IMD Forecast | मौसम विभाग के अनुसार, आज पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कई हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। विभाग ने उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

आईएमडी के अनुसार, आज हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में दिन में ठंड की स्थिति रहने की संभावना है। आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश/बर्फबारी की संभावना है। : IMD Forecast

हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है।

मौसम कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 किसानों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, कृषि क्षेत्र की विकास दर मैं होगी 4% की वृद्धि, पढ़ें डिटेल..

👉किसानों के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, निर्धारित किया 1,000 करोड़ रु. का फंड, देखें डिटेल..

👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉आवास योजना का पोर्टल हुआ शुरू, अब लाड़ली बहनों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़िए ताजा अपडेट..

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment