किसानों की आय दोगुनी करेगा इंदौर का 3 दिवसीय कृषि मेला, सभी जानकारी निशुल्क मिलेगी…

मां अहिल्या कि नगरी इन्दौर में होने वाला है मध्य भारत का सबसे बड़ा कृषि मेला (Indore krishi Festival) के बारे में जानिए…

Indore krishi Festival | अधिकांश किसान अभी भी परंपरागत तरीके से खेती कर रहे हैं। किसानों को पर्याप्त जानकारी नहीं होने के कारण नई-नई तकनीक का फायदा इन्हें नहीं मिल पा रहा है। किसानों की इसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इंदौर में भव्य कृषि मेला आयोजित हो रहा है। यह कृषि मेला तीन दिवसीय है। 27 जनवरी से शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय कृषि मेले Indore krishi Festival में किसानों को कई प्रकार की जानकारी निशुल्क मिलेगी आइए पढ़ते हैं डिटेल..

नई कृषि तकनीक से रूबरू होंगे किसान

मां अहिल्या की नगरी इंदौर में मध्य भारत का सबसे बड़ा 3 दिवसीय कृषि मेला Indore krishi Festival लगने वाला है। इस मेले में उन्नत कृषि तकनीक की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा है। प्रदर्शनी में जैविक खेती एंव प्रशिक्षण, फार्म मशीनरी, सभी प्रकार के बीज एवं नर्सरी इत्यादि पर किसानों को सलाह देने के लिए स्टॉल लगाए जायेंगे। इस मेले का मुख्य उद्देश्य है प्रदेश के किसानों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी देना।

👉 WhatsApp channel से जुड़े।

3 दिनों तक चलेगा कृषि मैला

मिली जानकारी के मुताबिक, कृषि महाविद्यालय, पिपलियाहाना रोड, लालाराम नगर, इंदौर में 3 दिवसीय यानी 27, 28 एवं 29 जनवरी को कृषि मेला Indore krishi Festival का आयोजन किया किया है। इस मेले में किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी के साथ साथ प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, जो किसानों को अधिक पैदावार में काफी मदद करेगा। इन नई तकनीक से दवाई, खाद और समय भी बचाया जा सकेगा। गौरतलब है की, पेस्टीसाइड के उपयोग से कई तरह की बिमारिया पैदा हो रही है, ऐसे में किसानों को पेस्टीसाइड के संबंध में एवं प्राकृतिक खेती की सभी प्रकार की जानकारी दी जायेगी।

ये भी पढ़ें 👉 समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस तारीख से शुरू, पंजीयन की पीडीएफ डाउनलोड करें..

इंदौर कृषि मेले के मुख्य बिंदु

Indore krishi Festival | इंदौर कृषि मेले में खेती से लेकर सरकारी योजना तक की सभी जानकारी दी जायेगी। इंदौर कृषि मेले में जिन मुख्य बिंदु पर ध्यान दिया जाएगा, वह इस प्रकार है :

  • कृषि यंत्रो की प्रदर्शनी
  • आधुनिक कृषि मशीनरी, ड्रोन
  • मिनी, बड़े ट्रैक्टर और हार्वेस्टर
  • बायो खाद एवं दवाई
  • ड्रिप इरीगेशन, मोटर पंप, एवं सिचाई के साधन
  • कीटनाशक एवं उर्वरक
  • पोली पोंड, ग्रीन हाउस ,
  • जैविक उत्पादों की खरीदी बिक्री
  • जैविक अनाज, सब्जी, तेल, गुड, मसाले
  • नर्सरी एवं फलो के पौधे
  • मिटटी परीक्षण लेब
  • फ़ूड प्रोसेसिंग एवं लघु उद्योग
  • Indore krishi Festival में पशुआहार, डेयरी उत्पाद एवं डेयरी यंत्र
  • जैविक खेती प्रशिक्षण एवं निशुल्क वर्कशॉप
  • जैविक सम्मान एवं कामधेनु पुरस्कार,
  • राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा कृषि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इत्यादि।
👉 WhatsApp channel से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 MSP गेहूं खरीदी के भुगतान, ब्याज माफी और राहत राशि वितरण को लेकर सीएम ने यह किया बड़ा ऐलान

👉 गरीबों एवं किसानों के लिए एमपी की टॉप 5 सरकारी योजनाएं, सरकार देगी सब्सिडी

👉 डेयरी फार्मिंग से जुड़े इन टॉप 5 बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानें इनके बारे में

👉 गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई

प्रिय पाठको..! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

1 thought on “किसानों की आय दोगुनी करेगा इंदौर का 3 दिवसीय कृषि मेला, सभी जानकारी निशुल्क मिलेगी…”

  1. I am a former, I live in Indore and I have 6 hectares agriculture land in district Alirajpur (M P) .
    I want to do Aloevera cultivation and marketing. So tell me where are Aloevera markets available in M P .

    Reply

Leave a Comment