समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस तारीख से शुरू, पंजीयन की पीडीएफ डाउनलोड करें..

समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी (MSP wheat purchase registration) के लिए किसान अब घर बैठे आवेदन कर सकते है, जानें पूरी डिटेल..

MSP wheat purchase registration | किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। किसान स्वयं के मोबाईल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। दरअसल, रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन 5 फरवरी से शुरू हो जाएंगे जो 1 मार्च तक चलेंगे।

इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों में तैयारियां शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन संबंधी खास बात यह है कि इस वर्ष किसान निःशुल्क घर बैठे समर्थन मूल्य हेतु पंजीयन MSP wheat purchase registration करवा सकते हैं। सशुल्क पंजीयन के लिए किसान को 50 रुपए देने होंगे। पंजीयन की पीडीएफ डाउनलोड करने एवं अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी के लिए चौपाल समाचार के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें…

इस बार 150 रुपए प्रति क्विंटल ज्यादा मिलेंगे

MSP wheat purchase registration | इस बार किसानों को गेहूं के 2275 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे। पिछले वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए था। केंद्र सरकार ने इस वर्ष 2024-25 में 150 रुपए की बढ़ोतरी की। 5 फरवरी से गेहूं उपार्जन के पंजीयन शुरू हो जाएंगे। जो किसान जिस बचत खाते में भुगतान चाहते हैं, वह आधार से लिंक होना जरूरी है। अन्यथा भुगतान संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।

उपज बेचने के लिए आधार नंबर से होगा सत्यापन

किसानो का पंजीयन कराने और उपज बेचने MSP wheat purchase registration के लिए आधार नंबर से सत्यापन कराया जाएगा। आधार नंबर से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा, ओटीपी उसी पर आएगा। किसान का पंजीयन तभी होगा जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा। यदि इसमें अंतर पाया जाता है तो फिर तहसील कार्यालय से सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन में यदि किसान की जानकारी सही पाई ताकि है तो फिर पंजीयन को मान्य किया जाएगा।

👉 WhatsApp channel से जुड़े।

इस प्रकार रहेगी पंजीयन की व्यवस्था

MSP wheat purchase registration | ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत / तहसील कार्यालय में पंजीयन हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए जिला कलेक्टर आवश्यक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करेंगे। एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन हेतु शुल्क राशि प्राप्त करने के संबंध में कलेक्टर यथोचित निर्देश जारी करेंगे। प्रति पंजीयन हेतु राशि रू. 50 से अधिक शुल्क निर्धारित नहीं किया जाएगा। उक्त केन्द्रों पर पंजीयन सुविधा एवं शुल्क राशि के संबंध में आवश्यक बैनर लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉 विपणन वर्ष 2024 के लिए समर्थन मूल्य पर उपार्जन की तिथि घोषित, जानिए पूरी प्रक्रिया..

MSP wheat purchase registration | पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था :-

  • ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर,
  • जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर,
  • तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर,
  • एम.पी. किसान एप,
  • सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर।

MSP wheat purchase registration | पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था :-

  • एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पर,
  • कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर,
  • लोक सेवा केन्द्र पर,
  • निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित,
  • साइबर कैफे पर।

यह दस्तावेज होंगे जरूरी

किसान के पास जमीन की किताब (पावती), आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। आधार कार्ड लिंक नहीं है तो भुगतान अटक सकता है। पंजीयन MSP wheat purchase registration के लिए भू-अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान होना जरूरी है। गड़बड़ी होने पर सुधार तहसील कार्यालय में होगा।

गेंहू समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए आवेदन फॉर्म की पीडीएफ डाउनलोड करें 👉 गेंहू समर्थन मूल्य आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड

घर बैठे इस प्रकार करें समर्थन मूल्य हेतु पंजीयन

MSP wheat purchase registration | यदि किसान घर बैठे आवेदन करना चाहते है तो, उसके लिए किसान भाइयों को नीचे दी गई प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप फॉलो करनी होगी, जो की इस प्रकार से है :- 

  • किसानों को खुद पंजीयन के लिये उन्हे अपने मोबाइल में गूगल पर www.mpeuparjan.nic.in पोर्टल पर जाना होगा।
  • वहां नीचे उन्हें दो विकल्प मिलेंगे- खरीफ और रबी।
  • रबी के विकल्प में “रबी-2024-25” लिखा दिखेगा।
  • उस पर क्लिक करने पर एक नई लिंक खुलेगी। उसमे दो ऑप्शन दिखेंगे।
  • पहले ऑप्शन पर लिखा होगा- किसान पंजीयन/आवेदन सर्च।
  • उस पर क्लिक करते ही नई लिंक खुलेगी, जिसमें खसरा नंबर, नाम, आधार नंबर, बैंक खाता संख्या आदि विकल्प दिखेंगे।
  • इन सभी को भरकर किसान को सबमिट (नईउपज) बटन दबाना होगा।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP दर्ज कर सबमिट करते ही किसान का रजिस्ट्रेशन MSP wheat purchase registration हो जाएगा।

SMS की अनिवार्यता को समाप्त किया 

पूर्व प्रक्रिया में किसान को फसल बेचने के लिए SMS प्राप्त होता है। SMS से प्राप्त तिथि पर किसान उपार्जन केन्द्र MSP wheat purchase registration पर जाकर अपनी फसल बेच सकता है। SMS प्राप्ति की प्रक्रिया में कई बार किसानों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। परिवर्तित व्यवस्था में उपार्जन केन्द्र पर जाकर फसल बेचने के लिए SMS प्राप्ति की अनिवार्यता को समाप्त किया गया है। नवीन व्यवस्था में फसल बेचने के लिए किसान, निर्धारित पोर्टल से नज़दीक के उपार्जन केन्द्र, तिथि और टाईम हेतु फसल अनुसार स्लॉट का चयन स्वयं कर सकेंगे।

👉 WhatsApp channel से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 MSP गेहूं खरीदी के भुगतान, ब्याज माफी और राहत राशि वितरण को लेकर सीएम ने यह किया बड़ा ऐलान

👉 गरीबों एवं किसानों के लिए एमपी की टॉप 5 सरकारी योजनाएं, सरकार देगी सब्सिडी

👉 डेयरी फार्मिंग से जुड़े इन टॉप 5 बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानें इनके बारे में

👉 गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई

प्रिय पाठको..! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment