खरीफ फसलों की उन्नतशील किस्में चुनें, बीजों का उपचार कर बुवाई करें, खरीफ फसलों की उन्नत किस्मों के बारे में जानिए..

खरीफ सीजन शुरू हो चुका है आईए जानते हैं खरीफ फसलों की उन्नतशील वैरियटयों के बारे में Kharif crop advice..

Kharif crop advice | मानसून के आगमन के साथ ही खरीफ सीजन शुरू हो जाता है खरीफ सीजन में प्रमुख रूप से धान एवं सोयाबीन की खेती अधिक होती है इसके अलावा अन्य फसलें भी बोई जाती है। खरीफ सीजन में अधिक लाभ कमाने के लिए उन्नत बीजों की बुवाई करना बहुत जरूरी है।

उन्नत बीज कहां से खरीदें एवं बीज की कौन-कौन सी वैरायटियां है, इस जानकारी से कई किसान अनभिज्ञ रहते हैं। किसानों की सबसे बड़ी समस्या यह रहती है कि सीजन के दौरान कौन सा बीज खरीदें। किसानों की इसी समस्या को देखते हुए आइए जानते हैं सोयाबीन, धान सहित अन्य खरीफ फसलों की उन्नत वैरायटियों Kharif crop advice के बारे में..

खरीफ फसलों की उन्नत प्रजातियों के बीज

सोयाबीन की उन्नत प्रजातियां – Improved Varieties Of Soybean :– जेएस- 9560, जेएस- 2303, जेएस- 9305, जेएस- 2212, जेएस- 2216, जेएस- 2172, आरवीएसएम – 1135, जेएस- 2094, जेएस- 2098, एनआरसी-131, एनआरसी-138, एनआरसी-142, एनआरसी-150, एनआरसी-152, एनआरसी-181, जेएस- 2218।

सुगंधित धान की उन्नत प्रजातियां Improved Varieties Of Aromatic Rice :– पूसा-1886, पूसा-1885, पूसा-1847, पूसा- 1637, पूसा-1718, पूसा-1728, पूसा-1692 मोटी धान में सहभागी, एमटीयू-1010 हाइब्रिड धान में जेआरएच-56, जेआरएच-8, जेआरएच-19।

उड़द की उन्नत प्रजातियां Improved Varieties Of Black Gram :– आईपीयू-13-01, आईपीयू-10-26, टीजेयू-130, टीजेयू 339, प्रताप, उड़द- 1, इन्दिरा उड़द 1

अरहर की उन्नत प्रजातियां Improved Varieties Of Pigeon Pea :– आईपीए-15-06, जीआरजी- 152 (भीमा), पूसा-16

मक्का की उन्नत प्रजातियां Improved Varieties Of Maize :– जवाहर मक्का 12, जवाहर मक्का 1014, पूसा जवाहर हाइब्रिड – 2

ज्वार की उन्नत प्रजातियां Improved Varieties Of Sorghum :– आरवीजे-2357, आरवीजे- 1862 मूंगफली में जेजीएन -23, मल्लिका, फूले भारती।

तिल की उन्नत प्रजातियां Improved Varieties Of Sesame :– टीकेजी-55, टीकेजी-308।

कोदो की उन्नत प्रजातियां Advanced varieties of Kodo :– जवाहर कोदो-137, जवाहर कोदो – 9-1

कुटकी की उन्नत प्रजातियां Improved Varieties Of Mites :– जवाहर कुटकी – 36, जवाहर कुटकी – 95।

रागी की उन्नत प्रजातियां Improved Varieties Of Ragi :– इन्दिरा रागी-1, छत्तीसगढ़ रागी-3।

मुनगा की उन्नत प्रजातियां Improved Varieties Of Moringa :– पीकेएम-1, पीकेएम-2, ओडीसी-3।

गेंदा की उन्नत प्रजातियां Improved Varieties Of Marigold :– पूसा बसंती, पूसा नारंगी, अर्का हनी, अर्का बंगारा-2 पपीता में पूसा नन्हा, पूसा डवार्फ। Kharif crop advice

खरीफ फसलों में खाद व उर्वरक कितना दें

  • सोयाबीन में 20:60:40:20 एनपीके किग्रा / है।
  • सुगंधित धान व मक्का में 100:60:40 एनपीके किग्रा / है।
  • मूंग, उड़द एवं अरहर में 20:60:20 एनपीके किग्रा / है.। Kharif crop advice

बुवाई का यह तरीका अपनाएं

मेढ़-नाली पद्धति से करें। वर्षा की अनिश्चितता को देखते हुए सीड ड्रिल में वी आकार की पंजी लगाकर खरीफ फसलें मेढ़ व नाली पद्धति से बोएं। रेज्ड बैड प्लांटर का उपयोग भी कर सकते हैं। Kharif crop advice

खरीफ फसलों के बीज कहां से खरीदें

खरीफ के उन्नत बीज आसानी से मिल जाएंगे। इसके लिए बीज निगम एमपी व बीज विकास निगम, शासकीय कृषि प्रक्षेत्र, बीज उत्पादक समितियां वरिष्ठ कृषि विकास अधि कार्यालय, आंचलिक कृषि अनु. केन्द्र, कृषि महा. व जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र में संपर्क करें। Kharif crop advice

बीज उपचार जरूर करें

खरीफ का जैविक बीजोपचार ठीक से करें। ट्राइकोडर्मा विरडी 10 ग्राम / किलो बीज व रसायनिक बीजोपचार थायरम 3 ग्राम / किलो बीजया कार्बान्डाजिम + मैन्कोजेब 2 ग्राम / किलो बीज से करें। बीजोपचार का क्रम फफूंदनाशक, कीटनाशक व कल्चर का रखें। दीमक आती हो तो क्लोरपाइरीफॉस 5 मिली/किलो बीज की दर से करें। फफूंद व कीटनाशी से उपचार के बाद दलहनी फसलों को राइजोबियम कल्चर, धान्य फसलों को एजेटोबैक्टर कल्चर 5 ग्राम/किलो बीज से उपचारित करें। Kharif crop advice

खरीफ प्याज के लिए यह करें

खरीफ प्याज की उन्नत किस्म भीमा रेड, भीमा सुपर, एन- 53 किस्मों का चयन करें एवं उठी हुई क्यारियों में फफूंदनाशक दवा से उपचार कर रोपा डालें। कृषि आदान बीज, खाद, दवा आदि का पक्का बिल अवश्य लें ताकि उसका बैच व लॉट नम्बर बनाने व एक्स्पायरी की तिथि लिखी हो।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉2024 में रिलीज सोयाबीन की नवीन वैरायटियों सहित एमपी के लिए अनुशंसित सोयाबीन की सभी टॉप किस्में, यहां देखें..

👉 सबसे अधिक उत्पादन देने वाली सोयाबीन की यह 3 वैरायटियां इस वर्ष डिमांड में, जानिए वजह..

👉जेएस 9560 एवं NRC 150 को टक्कर देने वाली सोयाबीन की नई वैरायटी अंकुर अग्रसर के बारे में जानिए..

👉 इस वर्ष जोरदार वर्षा होने की संभावना, खरीफ सीजन में सोयाबीन की यह किस्में करेगी किसानों को मालामाल..

👉रबी में आलू प्याज, लहसुन की खेती करने वाले किसान सोयाबीन की यह टॉप 5 वैरायटी बोए, जल्दी पकेगी एवं बंपर पैदावार होगी

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment