एमपी में सीएम कृषक मित्र योजना लागू हो गई है किसान इस Krishak Mitra Yojana document योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया क्या रहेगी जानें..
Krishak Mitra Yojana document : केंद्र एवं राज्य सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए एवं किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कई योजनाएं चला रही है।
केंद्र एवं राज्य सरकार नई-नई योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभान्वित कर रही है इसी दशा में मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना (Chief Minister Krishak Mitra Yojana) शुरू की है इस योजना के अंतर्गत किसानों के खेतों पर आधी कीमत पर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। किसान इस योजना Krishak Mitra Yojana document का लाभ कैसे प्राप्त करें आईए जानते हैं..
यह है सीएम कृषक मित्र योजना – Krishak Mitra Yojana document
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में सीएम कृषक मित्र योजना शुरू की है इस योजना को कैबिनेट की बैठक में अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। प्रदेश सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों को बिजली के स्थाई कनेक्शन देगी। योजना की खास बात यह है कि इसके अंतर्गत किसानों को आदि कीमत पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
सरकार ने अब कृषक मित्र योजना Krishak Mitra Yojana document के तहत बिजली के स्थायी कृषि पंप कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया। योजना लागू होने से दो वर्ष तक प्रभावी रहेगी। योजना के तहत प्रथम वर्ष में दस हजार कृषि पंपों का लक्ष्य रखा गया है। स्थायी पंप कनेक्शन के लिए विद्युत वितरण कंपनी अधिकतम 200 मीटर दूरी तक 11 किलोवाट लाइन का विस्तार करेगी और ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
या भी पढ़ें 👉किसान अपने खेतों में लगवा सकेंगे ट्रांसफार्मर, आधा खर्च उठाएगी सरकार, CM कृषक मित्र योजना मंजूर
ऐसे मिलेगा किसानों को इस योजना का फायदा
प्रदेश सरकार द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार योजना Krishak Mitra Yojana document के अंतर्गत स्थायी पंप कनेक्शन के लिए विद्युत वितरण कंपनी अधिकतम 200 मीटर दूरी तक 11 किलोवाट लाइन का विस्तार करेगी और ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। इसकी लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा किसान या किसानों के समूह द्वारा वहन किया जाएगा और शेष 40 प्रतिशत राशि शासन एवं 10 प्रतिशत राशि का भार विद्युत वितरण कंपनी उठाएगी।
Krishak Mitra Yojana document मतलब किसानों को आधी कीमत पर तीन हॉर्स पावर एवं पांच हार्स पावर का विद्युत कनेक्शन मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों के खेतों पर तीन हॉर्स पावर के लिए 25 kV का ट्रांसफार्मर एवं पांच हार्स पावर के लिए 63 kV का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
या भी पढ़ें 👉ग्राम पंचायत में भरे जायेंगे लाड़ली बहना आवास योजना के फॉर्म, आवेदन के लिए यह दस्तावेज तैयार रखें
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के लिए यह दस्तावेज जरूरी
Krishak Mitra Yojana document
- 1. आधार कार्ड
- 2. समग्र आईडी
- 3. फोटो 04 no
- 4. स्टांप 500 रुपए
- 5. घर का बिजली बिल
- 6. B1, B2, खसरा जिसमे की सिंचाई स्त्रोत साधन नलकूप या ट्यूबेल अंकित हो ।
- 7. सिंचाई की कंप्लीट फाइल।
कृषक मित्र योजना में आवेदन की पूरी प्रक्रिया
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना Krishak Mitra Yojana document चालू हो चुकी है। जिसके अंतर्गत किसानों को नवीन कनेक्शन के साथ 25 केवी एवं 63 केवी के नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। जिन किसान भाइयों को अपने यहां खेतों पर सिंचाई के लिए योजना अंतर्गत ट्रांसफार्मर लगवाना है वह किसान सभी दस्तावेजों के साथ अपने क्षेत्र के विद्युत वितरण केंद्र मुख्यालय / लाइनमैन / सुपरवाइजर से संपर्क कर सकते हैं।
👉 WhatsApp से जुड़े।
खबरें ओर भी..👉 बड़ी खबर.. सीएम लाड़ली बहना आवास योजना की डेट जारी, इस तारीख से भरे जायेंगे फार्म, क्या रहेगी प्रक्रिया जानें
👉लाड़ली बहनों को 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, यहां जानें लाभ एवं आवेदन की पूरी अप टू डेट जानकारी
👉 उद्योग शुरू करने पर मिलेगा 50 हजार का अनुदान, सिर्फ इन्हें मिलेगा योजना का लाभ, आवेदन लिंक..
मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला ; प्रदेश में नई आवास योजना शुरू
👉किसानों के लिए सबसे अच्छी 10 सब्सिडी योजना, कैसे मिलेगा लाभ यहां जानें
.👉 एमपी सरकार किसानों को भैंस खरीदने पर देगी 50 % सब्सिडी, कैसे लें योजना का लाभ, जानिए
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
खेत पर ट्रांसफर लगवाना है
आवेदन हो रहे हैं आप आवेदन कर दें।
उपरोक्त विषय में नर्म निवेदन है कि मैं एक कृषक किसान मुझे ट्रांसफार्मर के अति आवश्यक है मुझे जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर देने की कृपा करें धन्यवाद
उपरोक्त विषय में निर्मित निवेदन है कि मैं एक कृषक किसान मुझे ट्रांसफर के अति आवश्यक है मुझे जल्द से जल्द ट्रांसफर देने की कृपा करें
Mujhey bhi dp lagwana he