Krishi News : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कृषि वैज्ञानिकों से करेंगे चर्चा देखें डिटेल।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Krishi News | केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष में आज मुंबई में ‘सहकार से समृद्धि’ थीम पर नेफेड द्वारा इंडिया टुडे के साथ मिलकर आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिवराज सिंह ने कहा कि सहकारिता भारत की मिट्टी व इसकी जड़ों में वर्षों से व्याप्त है।
हजारों साल पहले भारत के ऋषियों ने उद्घोष किया था- ‘आत्मवत् सर्वभूतेषु। सभी प्राणियों में एक ही चेतना है। विश्व के कल्याण का भाव ही सहकारिता है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि किसान का महत्व कभी समाप्त नहीं हो सकता, कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। जीडीपी में कृषि क्षेत्र की भागीदारी 18 प्रतिशत है। आधी आबादी कृषि पर निर्भर है। Krishi News
मैं किसान हूं, खेत में ट्रैक्टर भी चलाता हूं। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किसान कल्याण के लिए कार्य ही जीवन का उद्देश्य है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 11 वर्षों में देश ने उल्लेखनीय प्रगति की है। खाद्यान्न उत्पादन में लगभग 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
किसानों की समृद्धि व कृषि क्षेत्र की उन्नति के लिए जो रोडमैप बनाया गया, उसमें शामिल हैं- प्रति हेक्टेयर उत्पादन बढ़ाना, लागत घटाना, उत्पादन के ठीक दाम देना, फसल नुकसान की स्थिति में उचित मुआवजा, कृषि का विविधिकरण और उर्वरकों में सीमित उपयोग के साथ आने वाली पीढ़ी के लिए धरती को सुरक्षित रखना। Krishi News
शिवराज सिंह ने कहा कि हमें देश की परिस्थितियों के अनुसार कृषि क्षेत्र में उन्नति के मार्ग तय करने होंगे। भारत में ज्यादातर किसान छोटी जोत वाले हैं, इसलिए हमारी नीतियों का केंद्र ये ही किसान है।
दलहन-तिलहन के साथ सोयाबीन रिकॉर्ड स्तर पर खरीद
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीन चीजें जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तय हुई- देश की आबादी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना, किसानों की आय बढ़ाना व देशवासियों को पोषणयुक्त आहार उपलब्ध करवाना। Krishi News
किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले, इसके लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है। किसानों द्वारा पंजीकरण के बाद तूअर, मसूर, उड़द की पूरी खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि दलहन-तिलहन साथ ही सोयाबीन में भी सरकार द्वारा रिकॉर्ड स्तर पर खरीद हुई है।
श्री चौहान ने कहा कि किसानों तक शोध की सही जानकारी पहुंचाने के लिए व्यापक कोशिश की गई हैं। प्रधानमंत्री जी के विजन ‘लैब टू लैंड’ के लिए ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ चलाया किया गया। वैज्ञानिकों की 2170 टीमों ने गांवों में जाकर किसानों से संवाद किया, उन्हें कृषि की विभिन्न पद्धतियों और शोध की जानकारी दी। Krishi News
साथ ही, उनकी व्यावहारिक समस्याएं भी सुनी गई है, ताकि उस अनुरूप आगे के शोध की दिशा तय की जा सकेगी।
किसानों को घटिया कीटनाशक व घटिया बीज दिए जाने का विषय भी सामने आया, इस संबंध में अमानक बीज एवं कीटनाशक बनाने व बेचने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। कड़ा कानूनी प्रावधान किया जाएगा और ऐसे कृत्य में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को भी छोड़ा नहीं जाएगा। Krishi News
किसानों को मिलेगा फसल का उचित दाम
उन्होंने कहा कि टमाटर, आलू, प्याज के संबंध में किसान हित में फैसला लिया गया है कि किसान इन फसलों को, जहां ज्यादा दाम मिल रहे हैं, वहां बेचना चाहे तो सरकार इसका परिवहन खर्च उठाएगी। Krishi News
भंडारण व्यवस्था के लिए भी वित्तीय सहायता देने की कोशिश की जाएगी। ये कदम किसानों को उचित दाम दिलाने में मददगार होगा, साथ ही उपभोक्ताओं को भी संतुलित कीमत पर उत्पाद मिलेगा।
विभिन्न शहरों में कृषि वैज्ञानिकों से करेंगे चर्चा
उन्होंने कहा कि कृषि उन्नति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। दिल्ली के कृषि भवन में बैठकर कृषि नीति नहीं बन सकती। इसके लिए खेतों में जाना होगा। Krishi News
कृषि मंत्री के रूप में सप्ताह में दो दिन मैं किसानों के बीच खेतों में रहूंगा। खेत की माटी में बैठे बिना सही अर्थों में कृषि का कल्याण संभव नहीं है। 24 जून को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों व अन्य संस्थाओं के साथ वर्चुअली व्यापक मंथन होगा।
तिलहन उत्पादन बढ़ाना भी राष्ट्रीय कर्तव्य है। सोयाबीन उत्पादन बढ़ाने के लिए तत्परता से प्रयास किए जा रहे हैं। 26 जून को इंदौर में सोयाबीन उत्पादन को लेकर अहम बैठक की जाएगी। Krishi News
वर्तमान बजट में ‘कपास मिशन’ की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि 27 जून को इस संबंध में गुजरात में बैठक की जाएगी। आगे गन्ने की खेती के लिए विशेष बैठक उ.प्र. में की जाएगी। समस्याओं के अनुरूप समाधान खोजने की कोशिश, कारगर कार्यान्वयन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
बिचौलियों का प्रभाव खत्म होगा
शिवराज सिंह ने कहा कि नेफेड व एफपीओ सहित संस्थाएं बेहतर काम कर रही हैं, लेकिन अभी भी अनंत संभावनाएं बाकी हैं। उन्होंने नेफेड को खरीदी करते समय प्याज उत्पादक किसानों के हितों का ध्यान रखने एवं बिचौलियों के प्रभाव को खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का फूड बास्केट बनाने के लिए पूरे प्रयास करने होंगे। छोटी जोत के बावजूद हम ऐसा करके रहेंगे। Krishi News
सभी मिलकर कृषि को विकसित करने में योगदान करें – शिवराज सिंह
एकीकृत खेती के लिए फार्म मॉडल तैयार किए जा रहे हैं। छोटी जोत में भी किसान को कैसे लाभ हो, इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। किसानों के मान, सम्मान और शान में कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने अपील की कि हम सभी मिलकर कृषि को विकसित करने में योगदान करें। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने प्रगतिशील किसानों व अन्य लोगों को सम्मानित भी किया। Krishi News
शुभारंभ अवसर पर महाराष्ट्र के कृषि मंत्री श्री माणिकराव कोकाटे, नेफेड के अध्यक्ष श्री जेठाभाई अहीर, इफको अध्यक्ष श्री दिलीप संघानी, कृभको के अध्यक्ष श्री चंद्रभान सिंह पटेल, एनसीसीएफ के अध्यक्ष श्री विशाल सिंह, गुजरात राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री अजय पटेल, नेफेड के एमडी श्री दीपक अग्रवाल सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 अमेरिका में सोयाबीन के स्टॉक में 1.27 फीसदी की गिरावट, सोयाबीन भाव में 300 रु. तक की तेजी, देखें भाव..
👉टैरिफ की अनिश्चितता ने रोकी सोयाबीन की तेजी, देखें प्लांट भाव..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.