खाद की कालाबाजारी होने पर किसान इन नंबरों पर करें शिकायत

आये दिन खाद की कालाबाजारी (Krishi News) देखने को मिल रही है। ऐसे में किसान सतर्क होकर इन नंबरों पर शिकायत कर सकते है। 

Krishi News | रबी सीजन में इस समय खाद की आवश्यकता हर किसान को है। इसी को देखते हुए कुछ लोग खाद की कालाबाजारी को अंजाम दे रहे हैं। वही कई किसान यह सब देखते हुए भी कुछ नहीं कर पाते है। ऐसे में यदि जिस किसान भाई को खाद की कालाबाजारी होती दिखाई देती है तो, उसके लिए उज्जैन जिला कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार जिले में खाद की कालाबाजारी की शिकायत Krishi News दर्ज किये जाने हेतु जिला कंट्रोलरूम स्थापित किया गया है। किसान भाई यहां दिए नंबरों पर खाद की कालाबाजारी की शिकायत कर सकते है।

खाद की कालाबाजारी की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

Krishi News : कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार जिले में खाद की कालाबाजारी की शिकायत दर्ज किये जाने हेतु जिला कंट्रोलरूम की स्थापना कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेक के कक्ष में की गई है। कंट्रोलरूम का दूरभाष क्रमांक- 0734-2513512 है। कंट्रोलरूम रविवार 5 नवम्बर से प्रतिदिन 24 घंटे क्रियाशील होकर आगामी 30 नवम्बर तक प्रभावशील रहेगा।

ये भी पढ़ें 👉 सरसों की बोवनी 4 लाख हेक्टेयर में हुई, बंपर पैदावार के लिए अभी यह काम करें..

इन नंबरों पर शिकायत करें किसान

Krishi News : कंट्रोलरूम प्रभारी श्री माधव प्रसाद मोंगरे (9329303151) अधीक्षक भू-अभिलेख तथा नोडल अधिकारी श्री आर.पी.एस. नायक (9920404057), उप संचालक कृषि होंगे। कंट्रोलरूम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इसके अनुसार प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक सहायक ग्रेड-3 श्री मुकेश मालवीय (8959074898) और भृत्य श्री अभिषेक खत्री (7010233175), दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक अनुरेखक श्री राकेश चंद्र रावल (7000862787) और स्थाईकर्मी श्री सत्यनारायण चौहान Krishi News तथा रात्रि 9 बजे से प्रात: 8 बजे तक अनुरेखक श्री संदीप पंडित (9827017208) और श्री शिवनारायण शर्मा (9770392912) की ड्यूटी लगाई गई है।

उपरोक्त कर्मचारी किसी भी प्रकार की खाद संबंधि शिकायत प्राप्त होने पर उपलब्ध पंजी में दिनांक एवं समय की जानकारी सहित दर्ज कराएंगे। और इसकी सूचना तत्काल संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों Krishi News को पंजी में दर्ज दूरभाष नंबरों पर अवगत कराएंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।

पिछले दिनों कालाबाजारी को लेकर हुई थी शिकायत

Krishi News : शासन के कड़े निर्देश के बावजूद कतिपय व्यापारी यूरिया खाद को अधिक दाम पर विक्रय कर रहे हैं। इधर इसकी शिकायत मिलने पर कृषि विभाग कड़ी कार्यवाही कर रहा है। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है।

जहां पर बुधवार को ब्लैक में अधिक दाम पर यूरिया खाद विक्रय करने की शिकायत प्राप्त हुई और कृषि विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को अधिक दाम पर यूरिया खाद्य विक्रय करने वाले व्यापारी के खिलाफ जांच उपरांत कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज Krishi News की थी।

यह था पूरा मामला

कृषि विभाग को बुधवार को शिकायत प्राप्‍त हुई थी कि उन्‍हेल में जय ट्रेडर्स के द्वारा यूरिया शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय किया जा रहा है।

जिस पर विभाग Krishi News ने शिकायत को तत्‍काल गंभीरतापूर्वक लेते हुए उर्वरक विक्रेता जय ट्रेडर्स उन्‍हेल के प्रोपाइटर के विरूद्ध उप संचालक कृषि से प्राप्‍त निर्देशानुसार वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी एवं उर्वरक निरक्षक विकासखण्‍ड खाचरौद के द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 की धारा-3 एवं आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम-1955 की धारा-3/7 के तहत एफ.आई.आर दर्ज कराई गई थी।

व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡    

यह भी पढ़िए….👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

 👉 एमपी विधानसभा चुनाव – कांग्रेस ने किसानों के लिए क्या घोषणाएं की है जानिए

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

👉मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मिलती है ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र पर 50% तक सब्सिडी, जानें योजना

👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment