कल्टीवेटर, रोटावेटर, कंबाइन हार्वेस्टर पर बंपर सब्सिडी, कैसे करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया..

कृषि यंत्र अनुदान योजना krishi Subsidy Yojana in UP के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी मिल रही है आवेदन की पूरी प्रक्रिया यहां जानें..

Contents hide
1 कृषि यंत्र अनुदान योजना krishi Subsidy Yojana in UP के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी मिल रही है आवेदन की पूरी प्रक्रिया यहां जानें..

krishi Subsidy Yojana in UP | किसानों की आय में इजाफा करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें प्रयासरत है। यही कारण है कि सरकार खेती किसानी में आधुनिक संसाधनों के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। इसके लिए सरकार किसानों की आर्थिक सहायता भी कर रही है। सरकार कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देती है

यह सब्सिडी 90% तक हो सकती है। इसके लिए सरकार समय-समय पर किसानों से आवेदन आमंत्रित करती है। वर्तमान में सरकार कल्टीवेटर रोटावेटर एवं कार्बाइन हार्वेस्टर पर अनुदान दे रही है। krishi Subsidy Yojana in UP इन कृषि यंत्र की खरीदी पर सरकार की ओर से अनुदान मिलेगा। आईए जानते हैं आवेदन की पूरी प्रक्रिया एवं पूरी जानकारी..

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का उद्देश्य

krishi Subsidy Yojana in UP किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र व मशीनों की खरीद के लिए सरकार की ओर से उन्हें सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है ताकि वे खेती में आधुनिक कृषि यंत्रों व मशीनों का इस्तेमाल करके अपने खेती के काम को आसान बना सकें। गौरतलब है कि किसानों को खेती के काम के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है।

बाजार में आधुनिक कृषि यंत्रों की कीमत काफी महंगी होती है जिन्हें खरीदना खास कर छोटे किसानों के लिए काफी मुश्किल होता है। उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण छोटे किसान इन कृषि यंत्रों खरीद नहीं कर पाते हैं। krishi Subsidy Yojana in UP ऐसे किसानों की मदद सरकार करती है।

आधी कीमत पर मिलेंगे कृषि यंत्र

krishi Subsidy Yojana in UP किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे कृषि अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत आवेदन करके कृषि यंत्रों व मशीनों पर सब्सिडी (subsidy) का लाभ उठा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को रोटावेटर, कल्टीवेटर, कंबाइन हार्वेस्टर (Rotavator, Cultivator, Combine Harvester) सहित कई प्रकार कृषि यंत्रों व मशीनों पर सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। खास बात यह है कि इन कृषि यंत्रों व मशीनों की खरीद पर किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है।

krishi Subsidy Yojana in UP ऐसे में किसानों को आधी कीमत पर खेती के लिए कृषि यंत्र व मशीनें उपलब्ध कराई जा रही है।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी की दर 

krishi Subsidy Yojana in UP सरकार की ओर से एस.एम.ए.एम (SMAM) स्माम योजना के तहत अलग-अलग कृषि यंत्रों पर अलग-अलग सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। अभी कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसमें किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।

वहीं कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि किसानों को यह सब्सिडी कृषि यंत्रों के लागत मूल्य पर दी जाएगी। जीएसटी इसमें शामिल नहीं होगा। जीएसटी का भुगतान किसान को स्वयं करना होगा।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

इन कृषि यंत्रों पर दी जाती है सब्सिडी

कृषि यंत्रीकरण योजना krishi Subsidy Yojana in UP के माध्यम से एस.एम.ए.एम (SMAM) योजना के तहत किसानों को रोटावेटर, कल्टीवेटर, कंबाइन हार्वेस्टर (Rotavator, Cultivator, Combine Harvester) सहित कई प्रकार के खेती व बागवानी में काम आने वाले कृषि यंत्रों व मशीनों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

योजना के तहत लेजर लैंड लेवलर मशीन, पोस्ट होल डीगर, पोटैटो डीगर, शुगरकेन कटर पलांटर, शुगरकेन थ्रेस कटर, शुगर केन रेटून मैनेजर, हैरो, कल्टीवेटर, पावर स्प्रैयर, मल्टीकॉप थ्रेसर, पावर चैफ कटर, स्ट्रॉ रीपर ब्रश कटर, स्ट्रॉ रीपर, ब्रश कटर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल,

krishi Subsidy Yojana in UP मिलेट मिल, सोलर ड्रायर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, पेकिंग मशीन, रोटवेटर, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर, बिक्रेट मेकिंग मशीन, यूरिया डीप प्लेसमेंट एप्लीकेटर, सेल्फ प्रोपेल्ड यंत्र, पावर टीलर, पॉवर वीडर, कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर एस.एम.एस आदि कृषि यंत्रों को शामिल किया गया है जिस पर किसानों को अनुदान दिया जा रहा है।

किसानों के लिए अर्नेस्ट मनी जमा करना अनिवार्य

krishi Subsidy Yojana in UP योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों/मशीनों की खरीद के लिए बुकिंग करानी होगी। इसके लिए आवेदन के समय एक लाख तक अनुदान के यंत्र के लिए 2,500 रुपए की बुकिंग राशि करानी होगी। वहीं एक लाख रुपए से अधिक के अनुदान के लिए 5,000 रुपए बुकिंग राशि जमा करानी होगी। योजना के तहत किसान का चयन नहीं होने की स्थिति में यह बुकिंग राशि (धरोहर राशि) किसान के खाते में वापस कर दी जाएगी।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवश्यक दस्तावेज

krishi Subsidy Yojana in UP योजना के तहत किसान को आवेदन करते समय आधार कार्ड, पैन नंबर, बैंक पासबुक की कॉपी, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन प्रक्रिया

krishi Subsidy Yojana in UP कृषि विभाग की ओर से कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक किसान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 23 फरवरी 2024 तक विभागीय पोर्टल agriculture.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा कर बुकिंग कर सकते हैं। निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन होने की स्थिति में जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी का चयन किया जाएगा।

चयन होने के बाद किसानों को मैजेस के जरिये सूचना दी जाएगी। इसके बाद किसानों को तय समय में कृषि यंत्र की खरीद का बिल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जनपद के उप कृषि निदेशक कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

किसान इन बातों का ध्यान रखें

krishi Subsidy Yojana in UP किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के बाद कृषि विभाग द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद ही लाभार्थी किसान के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी की राशि का भुगतान किया जाएगा। Upyantratracking.in पोर्टल पर दर्ज कृषि यंत्र इंवेंटरी कृषि यंत्र से कृषि यंत्र/मशीन खरीदने पर ही अनुदान दिया जाएगा।

कृषि यंत्र खरीदने के लिए विक्रेता फर्मों को कृषि यंत्र के मूल्य की 50 प्रतिशत धनराशि का भुगतान लाभार्थी के खाते में तथा किसान के अनपढ़ होने पर अपने परिवार (माता, पिता, भाई, बहन, पुत्री, पुत्र) के खाते से किया जरूरी होगा।

सब्सिडी की प्रक्रिया यह रहेगी

किसानों को कृषि यंत्र krishi Subsidy Yojana in UP बुकिंग के बाद ओटीपी कृषि यंत्रों के आवेदन हेतु बुकिंग किए जाने के लिए विभागीय पोर्टल पर पूर्व से उपलब्ध मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने का विकल्प होगा, यदि पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नंबर क्रियाशील नहीं हो तो लाभार्थी के नये मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर आगे की प्रक्रिया पूर्ण करने का विकल्प दिया जाएगा।

आवेदक द्वारा एक मोबाइल नंबर अपना अथवा ब्लड रिलेशन सदस्य (माता, पिता, भाई, बहन, पुत्री, पुत्र एवं पुत्र-वधु) के मोबाइल से ही आवेदन किया जा सकेगा। सत्यापन के समय इसकी पुष्टी भी की जाएगी।

योजना की पूरी जानकारी यहां से लें 

  • krishi Subsidy Yojana in UP योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट लिंक- agriculture.up.gov.in
  • पोर्टल पर दर्ज कृषि यंत्र और डीलर की जानकारी के लिए लिंक- Upyantratracking.in
  • पंजीकरण तथा डीबीटी हेल्पलाइन नंबर- 7839883124 (कार्यदिवस में)
सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी…👉अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ

फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..

👉 नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

1 thought on “कल्टीवेटर, रोटावेटर, कंबाइन हार्वेस्टर पर बंपर सब्सिडी, कैसे करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया..”

Leave a Comment