कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Subsidy Apply) के अंतर्गत एमपी में टॉप 10 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जानें डिटेल।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
Krishi Yantra Subsidy Apply | मध्यप्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत मल्टीक्रॉप थ्रेशर, रोटोकल्टीवेटर, रिपर सहित टॉप 10 कृषि यंत्रों के लिए आवेदन चल रहे है।
इन कृषि यंत्रों के लिए 19 सितंबर 2024 से आवेदन आमंत्रित किए गए है। बता दें की, सिर्फ एमपी के किसान ही कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन कर सकते है।
इसके आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक (29 सितंबर 2024) है। यानी इन यंत्रों पर सब्सिडी करने के लिए किसान भाई अगले 24 घंटों के भीतर आवेदन कर सकेंगे।
अगर आप योजना में आवेदन करने से अभी तक वंचित रह गए है, तो आइए आपको बताते है किन किन यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन Krishi Yantra Subsidy Apply चल रहे है एवं अगले 24 घंटों के भीतर किसान भाई कहां व कैसे कर पायेंगे आवेदन…
कृषि यंत्र अनुदान योजना में इतनी मिलेगी सब्सिडी
Krishi Yantra Subsidy Apply | मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत मल्टीक्रोप थ्रेसर, रोटावेटर सहित अन्य 10 कृषि यंत्रों के जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी।
कृषि कल्याण विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 % का अनुदान दिया जाएगा।
इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 % तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी की जांच कर सकते है। : Krishi Yantra Subsidy Apply
इन कृषि यंत्रों पर आवेदन आमंत्रित
Krishi Yantra Subsidy Apply | मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत जिन कृषि यंत्रों पर आवेदन मांगे गए है, वह इस प्रकार से है :-
ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर,
स्वचालित रीपर कम बाइंडर,
रोटोकल्टीवेटर,
विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड),
रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित),
मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम),
हैप्पी सीडर / सुपर सीडर एवं श्रेडर/मल्चर इत्यादि।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
– कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)। : Krishi Yantra Subsidy Apply
– कृषि यंत्र स्वचालित रीपर कम बाइंडर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र रोटोकल्टीवेटर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित) हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम) हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र हैप्पी सीडर / सुपर सीडर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड) हेतु राशि रू. 2000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)। : Krishi Yantra Subsidy Apply
ये भी पढ़ें 👉 नवरात्रि में किसानों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त की आधिकारिक तिथि जारी
मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना में कृषि यंत्रों के लिए धरोहर राशि (डिमांड ड्राफ्ट) जरूर बनवानी पड़ेगी। डीडी बनवाने के बाद ही आप योजना में आवेदन कर पायेंगे। कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय इस डीडी ड्राफ्ट को अपलोड करना होता है।
आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा।
धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा। इच्छुक कृषक आवेदन करने हेतु निर्धारित धरोहर राशि का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से कर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। : Krishi Yantra Subsidy Apply
कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज
कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, जो की इस प्रकार से है:-
आधार कार्ड,
बैंक पासबुक ,
जाति प्रमाण पत्र ,
बी-1 की प्रति,
बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र,
पासपोर्ट साइज फोटो ,
मोबाइल नंबर आदि।
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए यहां करे आवेदन
Krishi Yantra Subsidy Apply | मध्यप्रदेश में कृषि अनुदान योजना के तहत कृषि यंत्र अनुदान पर लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है।
अतः जो किसान भाई रोटावेटर समेत अन्य कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं वे किसान ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं।
जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। वहीं नये किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है। किसान यह आवेदन नजदीकी एमपी ऑनलाइन से या CSC सेंटर से जाकर कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
Krishi Yantra Subsidy Apply | जिस किसी किसान भाई को कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन हेतु किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो, वह नीचे दिए गए नंबरों/मेल के माध्यम से कृषि अभियांत्रिकी विभाग से संपर्क कर सकता है :-
संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी
आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३
दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002
ई-मेल आईडी : dbtsupport@crispindia.com (कृषि यंत्रो के लिए)
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉आवास योजना का पोर्टल हुआ शुरू, अब लाड़ली बहनों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़िए ताजा अपडेट..
👉नई स्कीम..3 साल तक किसानों को मिलेंगे 5000 रुपये, लाभ लेने के लिए क्या करना होगा जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
Mujhe multicrap threshar chahiye 5 fan