सीमित आपूर्ति के चलते गेहूं के भाव में मजबूती, अक्टूबर, नवंबर एवं दिसंबर 2024 में क्या रहेंगे गेहूं भाव जानिए..

आने वाले तीन माह अक्टूबर नवंबर एवं दिसंबर में गेहूं के भाव (Wheat Price) क्या रहेंगे आइए जानते हैं..

👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Wheat Price | देश में खरीफ फसलों की कटाई का कार्य चल रहा है, इसके बाद रबी सीजन शुरू होगा। रबी सीजन में सबसे अधिक गेहूं की खेती की जाती है।

गेहूं की बुवाई अभी शुरू नहीं हुई है, गेहूं की बुवाई अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर नवंबर दिसंबर तक चलेगी इसके पश्चात गेहूं की फसल पककर मार्च अप्रैल में तैयार होगी। इस हिसाब से देखें तो नई गेहूं की नई फसल आने में अभी 5 से 6 माह की देरी है।

इधर देश में गेहूं की आपूर्ति सीमित हो गई है। मंडी में भी गेहूं सीमित मात्रा में आ रहा है वहीं सरकार भी खुले बाजार में गेहूं की बिक्री नहीं कर रही है। गेहूं की आपूर्ति बाधित होने की दशा में गेहूं के भाव में मजबूती आई है।

मंडी में गज्जर गेहूं के भाव Wheat Price में भी तेजी देखने को मिल रही है। गेहूं के वर्तमान मंडी / बाजार भाव क्या है एवं आने वाले 3 महीने के दौरान गेहूं के भाव क्या रहेंगे आइए जानते हैं..

भाव नियंत्रण के लिए सरकार ने लगाई स्टॉक लिमिट

गेहूं के भाव Wheat Price नियंत्रित करने एवं जमाखोरी रोकने के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं पर स्टॉक होल्डिंग लिमिट लगा दी है। यह लिमिट सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ट्रेडर्स/होलसेलर, रिटेलर्स, बिग चेन रिटेलर्स और प्रोसेसर्स पर लागू होगी। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए यह आदेश 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगा।

सरकार द्वारा जारी किए गए मापदंड के अनुसार अब होलसेलर्स के लिए स्टॉक सीमा 3,000 टन होगी, जबकि प्रोसेसर के लिए यह प्रोसेसिंग कैपेसिटी का 70% होगी।

बिग चेन रिटेलर्स के लिए यह 10 टन प्रति आउटलेट होगी, जिसकी कुल सीमा 3,000 टन होगी। सिंगल रिटेलर्स के लिए 10 टन होगी। Wheat Price

👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

केंद्र नहीं कर रहा खुले बाजार में गेहूं विक्रय

केन्द्र सरकार ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत अपने स्टॉक से गेहूं Wheat Price बेचने का प्लान फिलहाल स्थगित कर दिया है।

केंद्र सरकार ने इसके बदले सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत गेहूं का 35 लाख टन का अतिरिक्त कोटा 31 मार्च 2025 तक के लिए आवंटित करने का निर्णय लिया है जिससे करीब 20 करोड़ लाभर्थियों को फायदा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़िए…आलू-प्याज में उठाव कम, लहसुन टूटी, प्याज में आगे क्या संभावना, देखें आज के भाव सहित प्याज का भविष्य..

आपूर्ति सीमित होने से भाव में तेजी

इधर मंडियों में गेहूं की सीमित आवक होने गेहूं के दाम Wheat Price मजबूत रहे। इंदौर की छावनी अनाज मंडी में गेहूं की 1500 बोरी आवक बताई गई।

मिल क्वालिटी 2700 से 2725, लोकवन गेहूं 2900 से 3000, मालवराज 2800 से 2825, पूर्णा 2850 से 2900 रुपए प्रति क्विंटल बिका। व्यापारियों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों के दौरान गेहूं के भाव में तेजी आने की संभावना है

गेहूं भाव को लेकर विशेषज्ञों ने यह जारी किया पूर्वानुमान

गेहूं के भाव Wheat Price का पूर्वानुमान कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा जारी किया गया है। कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर यह पूर्वानुमान विगत 20 वर्षों के आंकड़ों के सांख्यिकी अध्ययन के आधार पर तैयार करता है।

बाजार में विभिन्न कारकों के कारण वास्तविक बाजार एवं पूर्वानुमान मूल्य में अंतर सम्भावित है। गेहूं के भाव का यह पूर्वानुमान FAQ अर्थात गेहूं की गुणवत्ता पर आधारित है।

कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार अक्टूबर 2024 में 2570 रु., नवम्बर 2024 में 2633 रु., दिसम्बर 2024 – 2613 रु. प्रति क्विंटल (औसत रूप में) रहेंगे। Wheat Price

गेहूं की इन किस्मों के भाव अधिक

मंडी में गज्जर गेहूं के भाव Wheat Price जहां 2400 से 2900 रुपए प्रति क्विंटल तक बने हुए हैं, वहीं चपाती बनाने में प्रयुक्त होने वाली गेहूं की किस्म के भाव अधिक है।

मंडी में प्रमुख रूप से लोकवन, पुर्णा, शरबती, पूसा अहिल्या 1634, GW 513 सहित कुछ अन्य वैरियटयों के दाम 2700 से 3200 रुपए प्रति क्विंटल तक है।

व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले समय में इन वैरियटयों के दाम 3500 रुपए प्रति क्विंटल तक होने की संभावना है। Wheat Price

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 सितम्बर के बदलते मौसम में एमपी के किसान क्या करें? जानें कृषि विज्ञान केंद्र की विशेष सलाह

👉किसानों के विरोध एवं सरकार द्वारा MSP पर सोयाबीन खरीदी के फैसले के बाद भाव में आई तेजी, देखें सोया प्लांट भाव..

👉अनुसंधान केंद्र ने मैदानी क्षेत्रों के लिए बंपर उत्पादन देने वाली GW547 सहित 5 किस्मों को चिन्हित किया

नोट :- हमारा उद्देश्य किसानो तक सही जानकारी और सही समय पर पहुंचाना है। किसान साथियों मंडी में अपनी फसल ले जाने से पूर्व अपनी नजदीकी मंडी में अपनी फसल का भाव पता जरूर करें। चौपाल समाचार पर दिए जाने वाले सभी भाव सूची वहां की मंडी से प्राप्त होते हैं।

भाव दिए जाने के दौरान पूरी सावधानी रखी जाती है, फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए किसान साथी जो भी व्यापार करें, वह स्वयं के विवेक से करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए चौपाल समाचार कि कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

प्रिय पाठकों..! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment