सुपर सीडर सहित टॉप 15 कृषि यंत्रों के बाद अब इन कृषि यंत्रों पर भी मिलेगी भारी सब्सिडी, यहां करें आवेदन

कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Subsidy Yojana) के तहत किन किन कृषि यंत्रों पर दी जा रही है सब्सिडी, आर्टिकल में जानें सबकुछ..

Contents hide
1 कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Subsidy Yojana) के तहत किन किन कृषि यंत्रों पर दी जा रही है सब्सिडी, आर्टिकल में जानें सबकुछ..

Krishi Yantra Subsidy Yojana | सीमांत एवं छोटी जोत वाले किसानों के लिए खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है। दरअसल, कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत मध्यप्रदेश के किसानों को राज्य सरकार आधी कीमत में कृषि यंत्र दे रही है। कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत किसान आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है।

बता दे की, हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर सहित टॉप 15 कृषि यंत्रों पर आवेदन Krishi Yantra Subsidy Yojana चल रहे है। जिसके बाद फसल कटाई को मशीनों के लिए भी जल्द आवेदन शुरू होने वाले है। ऐसे में आइए जानते है कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किन-किन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा एवं लाभ लेने के लिए किसानों को क्या करना होगा?

कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत सब्सिडी कितनी मिलेगी?

Krishi Yantra Subsidy Yojana | कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए कृषि कल्याण विभाग ने लक्ष्य जारी कर दिये है।

कृषि यंत्र अनुदान योजना Krishi Yantra Subsidy Yojana के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 % का अनुदान दिया जाएगा। तथा इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 % तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी की जांच कर सकते है।

अभी इन टॉप 12 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु कर सकते है आवेदन

एमपी कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना Krishi Yantra Subsidy Yojana के अंतर्गत जिन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है, वह इस प्रकार से है :- 

  • मिनी राइस मिल,
  • मिनी दाल मिल,
  • ऑइल एक्सट्रेक्टर,
  • मिलेट मिल ,
  • मिलेट प्रसंस्करण प्लांट (मिलेट मिल, क्लीनर.कम ग्रेडर एलीवेटर सहित, डी स्टोनर),
  • पैडी राइस ट्रांसप्लांटर ,
  • पावर हैरो,
  • हैप्पी सीडर / सुपर सीडर,
  • न्यूमेटिक प्लांटर ,
  • हे रेक / स्ट्रॉ रेक ,
  • बेलर ,
  • हाइड्रॉलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर (ट्रेक्टर चलित),
  • ब्रॉड बेड फरो – प्लांटर,
  • किसान ड्रोन,
  • पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र के आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किये गए है।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

इन टॉप 15 कृषि यंत्रों के लिए डीडी कितना बनवाना पढ़ेगा?

Krishi Yantra Subsidy Yojana | मध्यप्रदेश कृषि विभाग द्वारा निम्न 15 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपको डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाना होगा। डीडी बनवाने के बाद ही आप योजना में आसानी से आवेदन कर सकते है। कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय इस डीडी ड्राफ्ट को अपलोड करना होता है।

किसानों को पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र पर मात्र रु.1000/- की धरोहर राशि बनवानी होगी, वहीं इच्छुक कृषक शेष यंत्रों हेतु निर्धारित धरोहर राशि रु.5000/- का भुगतान कर इस श्रेणी अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे, पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया। जिसके साथ ही बैंक ड्राफ्ट केवल आवेदनकर्ता के नाम से तैयार कराकर प्रस्तुत करना अनिवार्य है अन्यथा Krishi Yantra Subsidy Yojana आवेदन निरस्त हो जाएगा।

यहां से बनवाए डिमांड ड्राफ्ट/धरोहर राशि :- आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा।

इन किसानों को ही दिया जायेगा सब्सिडी का लाभ

Krishi Yantra Subsidy Yojana | कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले तो आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। कोई दूसरे राज्य का किसान इस योजना का लाभ लेने हेतु पत्र नही है। जिसके बाद कृषि विभाग ने प्रदेश के किसानों के लिए पात्रता एवं शर्तें निर्धारित की है, जो की इस प्रकार से है:-

1. स्वचलित कृषि उपकरण के लिए:-

  • किसी भी श्रेणी के कृषक उक्त सामग्री का क्रय कर सकते है।
  • केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना Krishi Yantra Subsidy Yojana के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।

2. ट्रैक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र के लिए:-

  • किसी भी श्रेणी के कृषक यह यंत्र का क्रय कर सकते है किन्तु स्वयं के नाम पर पूर्व से ट्रेक्टर होना आवश्यक है।
  • केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना Krishi Yantra Subsidy Yojana के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।

ये भी पढ़ें 👉 लाखों किसानों को जल्द मिलेगा फसल बीमा : बीमा कंपनी इस तारीख को खाते में डाल सकती है फसल बीमा की राशि

इन कृषि यंत्रों पर भी शुरू होने वाले है आवेदन

फसल कटाई की मशीनों पर मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा Krishi Yantra Subsidy Yojana में 27 दिसंबर 2023 से आवेदन शुरू होने वाले है। इन मशीनों पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसान 27 दिसंबर दोपहर 12 बजे से आवेदन शुरू होने वाले है। किसान इन कृषि यंत्रों के लिए 5 जनवरी तक आवेदन कर सकते है, वहीं आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिनांक 09 जनवरी 2024 को लॉटरी सम्पादित कर दी जायेगी। जिन फसल कटाई की मशीनों पर आवेदन शुरू होंगे, वह इस प्रकार से है:- 

  • मल्टीक्रॉप थ्रेशर/ एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर(35 बी.एच.पी से अधिक) डीडी राशि रु.5000 /- ,
  • मल्टीक्रॉप थ्रेशर/ एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर(क्षमता 4 टन/घंटा से अधिक) डीडी राशि रु.10,000 /-
  • रिवर्सिबल प्लाऊ/मैकेनिकल/हाइड्रोलिक (डीडी राशि रु.5000 /-) आदि पर जल्द ही आवेदन शुरू होने वाले है।

फसल कटाई यंत्र सहित अन्य कृषि यंत्रों के लिए योजना Krishi Yantra Subsidy Yojana में आवेदन कहां करना होगा एवं उसके लिए किसानों को क्या करना होगा, इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आप चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है, यहां आपको लेटेस्ट सरकारी योजनाओं से अपडेट रखा जायेगा।

सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

टॉप 15 कृषि यंत्र हेतु आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

कृषि यंत्र अनुदान योजना Krishi Yantra Subsidy Yojana के तहत हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर सहित टॉप 15 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत लगेगी। जो की इस प्रकार से है:-

  • आधार कार्ड,
  • बैंक पासबुक ,
  • जाति प्रमाण पत्र ,
  • बी-1 की प्रति,
  • बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटो ,
  • मोबाइल नंबर आदि।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने हेतु यहां करें आवेदन

मध्यप्रदेश में कृषि अनुदान योजना Krishi Yantra Subsidy Yojana के तहत कृषि यंत्र अनुदान पर लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अतः जो किसान भाई दिये गये सिंचाई यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं वे किसान ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं।

जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। वहीं नये किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। Krishi Yantra Subsidy Yojana पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है। किसान यह आवेदन नजदीकी MP ऑनलाइन से या CSC सेंटर से जाकर कर सकते हैं।

आवेदन होने के बाद ऐसे चेक करें आवेदन की स्थिति 

आपने जो Krishi Yantra Subsidy Yojana आवेदन किया है उसकी स्थिति जांचने के लिए सबसे पहले आपको e कृषि यंत्र अनुदान योजना को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको अनुदान का आवेदन करें, सब्सिडी कैलकुलेटर, यंत्र तथा दरें, लॉटरी परिणाम के नीचे आवेदन की वर्तमान स्थिति पर क्लिक करना होगा।

क्लिक करने पश्चात आपके सामने आवेदन की स्थिति का पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको दो कॉलम दिखाई देंगे 1. पंजीकृत आवेदन की जानकारी 2. रजिस्ट्रेशन की जानकारी। यहां पर पंजीकृत आवेदन की जानकारी में आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालने होंगे। फिर खोजे के बटन पर क्लिक कर आवेदन की स्थिति जांच सकते है।

सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

किसानों के लिए लॉटरी हेतु दिशा-निर्देश

1. Krishi Yantra Subsidy Yojana पोर्टल पर लॉटरी उपरांत जिन आवेदकों के नाम कंफर्म या प्रतीक्षा सूची में होंगे उनकी धरोहर राशि प्रकरण के अंतिम निराकरण पश्चात ही रिफंड की जावेगी एवं जिन आवेदकों का चयन लॉटरी में नहीं होगा उनकी धरोहर राशि तत्काल रिफंड की जायेगी।

2. पोर्टल ऐसे आवेदन जिन पर लॉटरी दिनांक से पूर्व धरोहर राशि के भुगतान की पुष्टीकरण बैंक स्तर से प्राप्त नही होती है तो ऐसे आवेदन Krishi Yantra Subsidy Yojana पर कोई भी विचार नही किया जावेगा। भुगतान की पुष्टी ना होने पर कृषक के द्वारा जमा की गई राशि की जवाबदेही विभाग की नही होगी अगर पेमेंट भुगतान का सेटलमेंट लॉटरी दिनांक या इसके पश्चात होता है तो कृषक को वह राशि नियमानुसार वापिस कर दी जावेगी किंतु ऐसे प्रकरण लॉटरी में सम्मिलित नहीं होगें।

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

जिस किसी किसान भाई को कृषि यंत्र अनुदान योजना Krishi Yantra Subsidy Yojana में आवेदन हेतु किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो, वह नीचे दिए गए नंबरों/मेल के माध्यम से कृषि अभियांत्रिकी विभाग से संपर्क कर सकता है :-

  • संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी
  • आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३
  • दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
  • वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002
  • ई-मेल आईडी :
  • dbtsupport@crispindia.com (कृषि यंत्रो के लिए)
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी…👉 किसानों के लिए खुशखबरी.. गेंहू एवं धान का बढ़ेगा समर्थन मूल्य, यह लाभ भी दिया जायेगा

👉 एमएसपी पर सोयाबीन, मूंग, उड़द व मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन शुरू, जरूरी कागज के साथ यहां करे पंजीयन

👉नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपए मिलेंगे एवं कब तक मिलेंगे, सीएम ने दिए यह निर्देश

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

2 thoughts on “सुपर सीडर सहित टॉप 15 कृषि यंत्रों के बाद अब इन कृषि यंत्रों पर भी मिलेगी भारी सब्सिडी, यहां करें आवेदन”

Leave a Comment