किसानों के लिए खुशखबरी.. गेंहू एवं धान का बढ़ेगा समर्थन मूल्य, यह लाभ भी दिया जायेगा

जानें, धान एवं गेंहू का एमएसपी प्राइस (Genhu MSP increases) कितनी बढ़ने वाली है, आर्टिकल में पूरी जानकारी..

Genhu MSP increases | मध्यप्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद अब किसानों के लिए खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है। दरअसल, विधानसभा चुनाव 2023 के 6 दिन पहले बीजेपी द्वारा संकल्प पत्र / घोषणा पत्र जारी किया गया था। जिसके तहत किसानों के लिए बढ़ी घोषणा की गई थी। संकल्प पत्र के मुताबिक, अब धान एवं गेंहू की एमएसपी कीमत बढ़ने वाली है। धान एवं गेंहू की एमएसपी प्राइस कितनी बढ़ाई जायेगी, यहां आर्टिकल में जानें पूरी जानकारी..

इतनी बढ़ाई जायेगी धान एवं गेंहू की एमएसपी (Genhu MSP increases)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने किसानों और मजदूरों पर खासा फोकस किया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के हित में दो अहम फ़ैसले जारी किए हैं।

घोषणा पत्र के अनुसार यदि बीजेपी चुनाव जीतती है तो वे किसानों की गेहूं फसल Genhu MSP increases के 2700 रूपये प्रति क्विंटल देंगे जो कि केंद्र सरकार की घोषित एमएसपी (2275 रूपये प्रति क्विंटल) से 425 अधिक है। वहीं धान के 3100 रूपये प्रति क्विंटल देंगे जो कि केंद्र सरकार की घोषित एमएसपी (2183 रूपये प्रति क्विंटल) से 917 रूपये अधिक है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह लाभ भी दिया जायेगा

Genhu MSP increases | धान एवं एमएसपी की प्राइस बढाने के अलावा किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को सालाना 12,000 रूपये दिए जायेंगे। मध्य प्रदेश में किसान एक बड़ा वोट बैंक हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या किसानों के हित में घोषित घोषणापत्र में किए वादों को भाजपा निभाती है या नहीं।

दरअलस मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान हो चुका है और 3 दिसंबर को परिणाम भी आ गया। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मध्यप्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। भाजपा ने 163 सीटों पर जीत हासिल की है।

अब जल्द भाजपा राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश Genhu MSP increases कर सकती है। वहीं विधानसभा चुनाव के ठीक 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो जाती है। धान का सीजन चल रहा है और लोकसभा चुनाव तक बाजार में गेहूं भी आने लगेगा। ऐसे में दोनों पार्टियों का फोकस होगा कि एमपी की 29 लोकसभा सीटों को साधने के लिए किसानों से किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

प्रदेश में 72 फीसदी हुई गेंहू की बुवाई – कृषि विभाग

Genhu MSP increases | कृषि विभाग के मुताबिक प्रदेश में रबी फसलों का सामान्य क्षेत्र 107 लाख 33 हजार हेक्टेयर है। इस वर्ष 140.26 लाख हेक्टेयर में रबी फसलें ली जाएंगी। कृषि विभाग के मुताबिक अब तक 110.48 लाख हेक्टेयर में बोनी कर ली गई है। इसमें राज्य की प्रमुख रबी फसल गेहूं की बोनी 65.38 लाख हेक्टेयर में हुई है। जबकि गत वर्ष अब तक 66.29 लाख हे. में गेहूं बोया गया था।

इस वर्ष राज्य Genhu MSP increases में 90.71 लाख हेक्टेयर गेहूं बोने का लक्ष्य रखा गया है। दूसरी प्रमुख फसल चने की बोनी अब तक 20.26 लाख हेक्टेयर में हो गई है जो गत वर्ष समान अवधि में 18.60 लाख हे. में हुई थी । अन्य फसलों में अब तक मटर 2.56 लाख हे. में, मसूर 7.13 लाख हे. में बोई गई है, जबकि मसूर का लक्ष्य 7.08 हेक्टेयर रखा गया है। इस प्रकार मसूर की बोनी शत-प्रतिशत हो गई है।

राज्य में तिलहनों की बुवाई में कमी आई है। अब तक प्रमुख तिलहनी फसल सरसों की बोनी 13 लाख हे. में हुई है जबकि गत वर्ष अब तक 13.46 लाख हेक्टेयर में हुई थी। इस वर्ष 14.06 लाख हेक्टेयर लक्ष्य Genhu MSP increases रखा गया है। वहीं अलसी की बोनी 1.15 लाख हेक्टेयर में हुई है। इस वर्ष गन्ना 1.42 लाख हेक्टेयर में लिया जायेगा, अब तक 63 हजार हेक्टेयर में बोनी हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल अनाज फसलें 65.75 लाख हेक्टेयर में, दलहनी फसलें 29.95 लाख हेक्टेयर में एवं तिलहनी फसलें 14.15 लाख हेक्टेयर में बोई गई हैं ।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 कैल्शियम की कमी से मुरझाने लगते है पौधे, फसल में डालें जिप्सम खाद, जानें जिप्सम की 50 किलो बोरी कीमत

👉 गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी

👉सरकार ने पशुपालकों के लिए लॉन्च की अब तक की पहली ऋण गारंटी स्कीम

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉 किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment