👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Krishi Yantrikaran Mela | बिहार में किसानों को खेती की नई नई तकनीकों की जानकारी के लिए 29 नवंबर से कृषि यंत्रीकरण मेला की शुरुआत हो गई है।
हालांकि, इस कृषि यंत्रीकरण मेले में अन्य राज्यों के किसान भी शामिल हो सकते है। यह मेला 29 नवंबर से 2 दिसंबर यानी 4 दिवस तक जारी रहेगा।
खास बात यह है कि इस मेले में किसानों को खेती के काम आने वाले 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है।
ऐसे में किसान इस मेले में शामिल होकर सस्ती दर पर कृषि यंत्रों की खरीद कर सकते हैं। आइए जानते है किसानों के लिए किस प्रकार खास है यह कृषि यंत्रीकरण मेला / Krishi Yantrikaran Mela…
किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगी 80 प्रतिशत सब्सिडी
Krishi Yantrikaran Mela | राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2024-25 में किसानों को कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। इसमें फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्र जैसे- सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, स्ट्रॉ रीपर, रीपर कम बाइंडर, स्ट्रा बेलर, ब्रश कटर पर किसानों को 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।
जबकि अन्य कृषि यंत्र जिसमें पावर टीलर, रोटावेटर, हैरो, डिस्क हैरो, कल्टीवेटर, पैडी ट्रांसप्लांटर, मल्टीक्रॉप थ्रेसर, पोटैटो प्लांटर, टी प्लकर, पोटैटो डिगर, चौफ कटर, राईस मिल, फ्लोर मिल व मखाना पॉपिग मशीन शामिल हैं जिस पर 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
कैसे करना होगा कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन
यदि आप बिहार राज्य के किसान हैं तो आप कृषि यंत्रीकरण मेला (Krishi Yantrikaran Mela) के तहत सब्सिडी पर कृषि यंत्रों की खरीद कर सकते हैं। ध्यान दें की, अन्य राज्य के किसान मेले में सिर्फ शामिल हो सकते है। अन्य राज्यों के किसान सब्सिडी का लाभ नहीं ले सकते है।
इसके लिए आपको OFMAS पोर्टल पर सूचीबद्ध विक्रेता से ही सूचीबद्ध कृषि यंत्र खरीदने के लिए अनुदान दिया जाएगा। राज्य के जो किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदने के इच्छुक हैं, वे अपनी सुविधानुसार कहीं से भी कृषि विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कृषि यंत्रीकरण मेला के प्रमुख आकर्षण
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित किए जा रहे कृषि यंत्रीकरण मेला (Krishi Yantrikaran Mela) के तहत मेला सह प्रदर्शनी में देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
इस प्रदर्शनी में बिहार के अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात आदि राज्यों के कृषि यंत्र निर्माता भाग लेंगे जो यहां पर अपने द्वारा निर्मित कृषि यंत्रों का प्रदर्शन करेंगे। चार दिवसीय मेले में जो कार्यक्रम व प्रदर्शनी का आयोजन होगा, उसका विवरण इस प्रकार से है :-
• Krishi Yantrikaran Mela में देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा।
• किसानों के लिए मेले में प्रतिदिन किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें आधुनिक कृषि तकनीकों व कृषि यंत्राें के बारे में जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉 उर्वरक वितरण और विक्रय से जुड़ी गड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
• स्वीकृति प्राप्त किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी।
• मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
• मेले में किसानों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
• किसानों को अनुदान पर 75 प्रकार के कृषि यंत्र खरीदने मौका दिया जाएगा।
रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे
Krishi Yantrikaran Mela में रोज किसानों एवं आमजनों के मनोरंजन के लिए मुख्य मंच से कृषि आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्रों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
20 हजार रुपये या उससे कम अनुदान वाले कृषि यंत्रों पर निबंधित गैर रैयत कृषक (वास्तविक खेतिहर) भी अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। किसान अपनी इच्छा अनुसार कृषि विभाग द्वारा सूचीबद्ध मेक मॉड्ल के यंत्र खरीदेंगे।
मेले में लगाई जाएंगी 100 से अधिक स्टॉल
कृषि यंत्रीकरण मेला (Krishi Yantrikaran Mela) करीब 3.25 लाख वर्ग क्षेत्र में आयोजित हो रहा है। इस मेले में 100 से अधिक स्टाल लगाई जाएगी। मेले में खाद्य प्रसंस्करण, पशु एवं मत्स्य संसाधन, गन्ना उद्योग विभाग, सहकारिता के द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं और क्रियाकलापों को किसानों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा।
मेले में आने वाले लोगों के लिए बिहारी व्यंजनों का फूड कोर्ट की व्यवस्था की गई है। मेले में कृषि यंत्रों के बारे में गहनता से जानकारी देने के लिए प्रतिदिन मेले में किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें विशेषज्ञों द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
इसी के साथ ही राज्य के सभी कृषि विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय मेले (Krishi Yantrikaran Mela) में आधुनिक कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी देने के साथ ही भ्रमण कराया जाएगा।
कृषि यंत्रीकरण मेले में निशुल्क मिलेगा प्रवेश
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन 29 नबंवर से 2 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है। मेले में प्रवेश के लिए आप गांधी मैदान के गेट नंबर 10 (राम गुलाब चौक के सामने) कर सकते हैं।
मेले Krishi Yantrikaran Mela का आयोजन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। कृषि विभाग बिहार सरकार की ओर से अधिक से अधिक किसानों को मेले में शामिल होने की अपील की गई है। मेले में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी में अवैध वसूली, किसानों ने किया चक्का जाम, पढ़िए डिटेल..
👉 सोयाबीन के भाव में होने लगी बढ़ोतरी, आने वाले समय में भाव क्या रहेंगे, जानिए..
👉पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
👉इस वर्ष किसानों को गेहूं के यह नई किस्म मालामाल करेगी, उपज क्षमता एवं विशेषताएं जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.