फसलों में पोषक तत्वों की कमी (Nutrient Deficiency In Crops) से उपज प्रभावित होती है पोषक तत्वों की कमी को कैसे पहचाने एवं दूर करें जानिए..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Nutrient Deficiency In Crops | किसान अधिकांश तौर पर परंपरागत खेती करते हैं। इससे किसानों को औसत उपज प्राप्त होती है, जबकि आधुनिक तरीके से मिट्टी, जलवायु की आवश्यकता अनुसार खाद एवं उर्वरक देने पर की गई खेती से अच्छी उपज प्राप्त होती है।
कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि फसलों के लिए उचित सिंचाई प्रबंधन के साथ-साथ उर्वरक प्रबंधन एवं पोषक तत्वों का प्रबंधन भी अनिवार्य है।
पोषक तत्वों की कमी होने पर फसलों की बढ़वार प्रभावित होती है एवं उपज में कमी आती है। किसान कई बार फसलों में पोषक तत्वों की कमी है इसकी जांच ही नहीं कर पाते हैं।
ऐसी स्थिति में फसलों में कौन-कौन से पोषक तत्वों की कमी (Nutrient Deficiency In Crops) है इसकी पहचान कैसे की जाए एवं इन पोषक तत्वों की कमी को कैसे दूर किया जाए आइए कृषि विशेषज्ञों से जानते हैं..
नाइट्रोजन की कमी के लक्षण एवं दूर करने के उपाय
Nutrient Deficiency In Crops | नाइट्रोजन अमीनो एसिड प्रोटीन के निर्माण के लिए आवश्यक होता है। नाइट्रोजन की कमी से पौधों की बढ़वार बहुत कम होती है व पौधे पतले रह जाते है व फसल का फुटाव कम होता है।
पुरानी पत्तियां कम आयु में पीली पड़ जाती हैं। इसके उपचार के लिए 3 प्रतिशत यूरिया का छिड़काव 10-15 दिनों के अंतर पर करें।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
फास्फोरस की कमी के लक्षण एवं दूर करने के उपाय
Nutrient Deficiency In Crops | फास्फोरस की कमी पौधों में जड़ें कम बनती हैं तथा पौधों की बढ़वार कम हो जाती है और पौधों का रंग नीला हरा दिखाई देता है तथा बाद में पुरानी पतियां लाल भूरे रंग की दिखाई पड़ती है।
ये भी पढ़ें 👉 गेंहू फसल में मंडूसी/गुल्ली डंडा खरपतवार होने पर नियंत्रण के लिए यह दवाई उपयोग करें किसान
पत्तियां पतली हो जाती हैं। उपचार के लिए किसान 45 किलो ग्राम डीएपी / एकड पौधो की लाइन के साथ डालकर सिंचाई करें।
पोटाश की कमी के लक्षण एवं दूर करने के उपाय
पोटाश पौधे में भोजन बनाने तथा भोजन को विभिन्न भागों तक पहुंचाने में सहायक होता है। पोटाश की कमी के लक्षण आमतौर पर पहले पुराने पत्तों पर दिखाई देते हैं जबकि छोटी पत्तियों में आमतौर पर हरे रंग के बने रहते हैं। : Nutrient Deficiency In Crops
उईलक्षण एक पीले क्लोरोसिस के रूप में शुरू होता है पुरानी पत्तियों की नोक पीली पड़ जाती है। इसके उपचार के लिए 30-35 किलो म्युरेट ऑफ पोटाश प्रति एकड़ खेत में डालकर मिट्टी में मिला दें।
सल्फर की कमी के लक्षण एवं दूर करने के उपाय
सल्फर की कमी नई पत्तियों में दिखाई देती है। पत्तियों में पीलापन आ जाता है। सारी की सारी पत्ती पीली पड़ जाती है लेकिन पत्तियां सुखती नहीं उपचार इसके सल्फर की कमी को मिट्टी परिक्षण के आधार पर जिप्सम डालकर पूरा किया जाता है। : Nutrient Deficiency In Crops
जिंक (जस्ता) की कमी के लक्षण एवं दूर करने के उपाय
हल्की भूमि में जहां जैविक कार्बन कम होता है वहां अक्सर जिंक की कमी पाई जाती है। उपचार के लिए तब 0.5 प्रतिशत जिंक सल्फेट और 2.5 प्रतिशत यूरिया को घोल फसल पर 2-3 छिड़काव 10-12 दिन के अंतराल पर करने से कमी के लक्षण दूर हो जाते हैं। : Nutrient Deficiency In Crops
खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉पूसा तेजस का स्थान लेगी गेहूं की यह नई वैरायटी, देखें गेहूं की उच्च उत्पादन देने वाले दो वैरायटियों की जानकारी..
👉 करनाल संस्थान द्वारा तैयार की गई गेहूं की 3 उन्नत किस्मों की विशेषताएं व खेती के बारे में जानें…
👉इस वर्ष किसानों को गेहूं के यह नई किस्म मालामाल करेगी, उपज क्षमता एवं विशेषताएं जानिए..
👉 गेंहू की इस खास किस्म से किसान ने एक हेक्टेयर से निकाला था 102 क्विंटल उत्पादन, जानें पूरी डिटेल
👉शरदकालीन गन्ने की टॉप 5 उन्नत किस्मों से मिलेगी 95 टन प्रति हेक्टेयर उपज…
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.