Ladli Bahna Scheme Approval Letter ; आज से नौ जून तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न जिलों में फाइनल लिस्ट के अनुसार बहनों को स्वीकृति पत्र बाटेंगे।
Ladli Bahna Scheme Approval Letter ; मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक करोड़ 20 लाख बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये डालने की शुरुआत 10 जून को जबलपुर से करेंगे। इसी दिन प्रत्येक जिले में कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। 10 जून के पहले 9 जून तक लाडली बहना योजना की फाइनल लिस्ट के अनुसार स्वीकृति पत्र बांटे जाएंगे आइए देखते हैं लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें एवं किन्हें मिलेंगे स्वीकृति पत्र …
प्रत्येक ग्राम में लाडली बहना ग्राम सभा होगी
Ladli Bahna Scheme Approval Letter आज गुरुवार से नौ जून तक मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में बहनों को प्रतीक स्वरूप योजना के स्वीकृति पत्र देंगे। आठ जून को सभी ग्राम पंचायतों में लाड़ली बहना ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने योजना Ladli Bahna Scheme Approval Letter में हुए पंजीयन और आगामी 10 दिवस की गतिविधियों के संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अधिकारियों ने बताया कि शहरी क्षेत्र के वार्डों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बहनों को स्वीकृति-पत्र दिए जाएंगे।
एक करोड़ से अधिक बहनों को अब प्रतिमाह मिलेंगे 1000 रुपए
मुख्यमंत्री Ladli Bahna Scheme Approval Letter ने कहा कि मंत्री, सांसद और विधायक विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। एक से सात जून के बीच पात्र बहनों को स्वीकृति- पत्र दिए जाएंगे। ग्रामों में भजन, मंगल-गीत और लाड़ली बहना गीतों की प्रस्तुति भी होगी। 10 जून को जबलपुर में कार्यक्रम होगा। इसमें मुख्यमंत्री योजना की पात्र हितग्राही बहनों के खातों में एक हजार रुपये की राशि अंतरित करेंगे। योजना में एक करोड़ 25 लाख से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं।
एक करोड़ बहनों के खातों की डीबीटी इनेबल रिपोर्ट ओके
प्रदेश की एक करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों Ladli Bahna Scheme Approval Letter के लिये 10 जून का दिन ऐतिहासिक होगा। इस दिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के दिल से उपजी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ उन्हें मिलना शुरू हो जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना में प्रावधान किया है कि गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार की पात्र बहनों के खाते में जून माह से एक-एक हजार रूपये अंतरित किये जायेंगे।
बहनों Ladli Bahna Scheme Approval Letter को यह राशि प्रतिमाह मिलेगी। योजना में पंजीयन कराने के अंतिम दिन तक एक करोड़ 25 लाख 33 हजार 145 बहनों ने पंजीयन करवाया। इसमें से अब तक एक करोड़ 12 लाख 57 हजार 65 बहनों के डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) इनेबल किये जा चुके हैं। शेष डीबीटी का कार्य सुचारू रूप से 30 मई तक पूरा किया जायेगा।
डीबीटी इनेबल जिलेवार लिस्ट
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना Ladli Bahna Scheme Approval Letter में अब तक भोपाल संभाग के भोपाल जिले में 2 लाख 78 हजार 133, रायसेन में 2 लाख 18 हजार 280, राजगढ़ में 2 लाख 63 हजार 651, सीहोर में 2 लाख 13 हजार 311 और विदिशा जिले में 2 लाख 42 हजार 758 डीबीटी इनेबल हो चुके हैं।
चम्बल संभाग के भिण्ड जिले में 2 लाख 71 हजार 673, मुरैना में 2 लाख 92 हजार 179 और श्योपुर जिले में 96 हजार 266, ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में 2 लाख 73 हजार 82, अशोकनगर में एक लाख 38 हजार 918, दतिया में एक लाख 30 हजार 668, गुना में 2 लाख 2 हजार 784 और शिवपुरी जिले में 2 लाख 46 हजार 734 डीबीटी इनेबल किये जा चुके हैं।
नर्मदापुरम संभाग के नर्मदापुरम जिले में एक लाख 86 हजार 979, बैतूल में 2 लाख 42 हजार 532, हरदा जिले में 81 हजार 607, इंदौर संभाग Ladli Bahna Scheme Approval Letter के इंदौर जिले में 3 लाख 91 हजार 443, अलीराजपुर में एक लाख 11 हजार 672, बड़वानी में 2 लाख 17 हजार 284, बुरहानपुर में एक लाख 14 हजार 354, धार में 3 लाख 32 हजार 307, झाबुआ में एक लाख 82 हजार 174, खण्डवा में एक लाख 89 हजार 782 और खरगोन जिले में 2 लाख 81 हजार 362 डीबीटी इनेबल किये जा चुके हैं।
जबलपुर संभाग के जबलपुर जिले में 3 लाख 48 हजार 695, बालाघाट में 3 लाख 29 हजार 440, छिंदवाड़ा में 3 लाख 54 हजार 686, डिण्डोरी में एक लाख 17 हजार 7, कटनी में 2 लाख 14 हजार 268, मण्डला में एक लाख 83 हजार 232, नरसिंहपुर Ladli Bahna Scheme Approval Letter में एक लाख 92 हजार 905 और सिवनी जिले में 2 लाख 44 हजार 523 बहनों के डीबीटी इनेबल किये जा चुके हैं। रीवा संभाग के रीवा जिले में 3 लाख 61 हजार 265, सतना में 3 लाख 23 हजार 483, सीधी में एक लाख 82 हजार 121 और सिंगरौली जिले में एक लाख 71 हजार 64 डीबीटी इनेबल किये जा चुके हैं।
सागर संभाग Ladli Bahna Scheme Approval Letter के सागर जिले में 3 लाख 62 हजार 903, छतरपुर में 2 लाख 82 हजार 253, दमोह में 2 लाख 22 हजार 552, निवाड़ी में 69 हजार 644, पन्ना में एक लाख 55 हजार 893 और टीकमगढ़ जिले में एक लाख 85 हजार 760, शहडोल संभाग के शहडोल जिले में एक लाख 68 हजार 428, अनूपपुर जिले में एक लाख 15 हजार 726 और उमरिया जिले में 94 हजार 713 डीबीटी इनेबल किये गये हैं।
Ladli Bahna Scheme Approval Letter उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 3 लाख 2 हजार 117, आगर-मालवा में 99 हजार 797, देवास में 2 लाख 45 हजार 455, मंदसौर में 2 लाख 37 हजार 421, नीमच में एक लाख 42 हजार 2, रतलाम में 2 लाख 26 हजार 378 और शाजापुर जिले में एक लाख 54 हजार 20 बहनों के डीबीटी इनेबल किये जा चुके हैं।
लाड़ली बहना योजना की फाइनल लिस्ट में किस प्रकार देखें अपना नाम जानें
सीएम शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही Ladli Bahna Scheme Approval Letter का लाभ केवल उन्हीं महिलाओ को मिलेगा जो इस योजना की पात्र हो या सिर्फ उन्ही महिलाओ को लाभ मिलेगा जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है। इस योजना से समाज में पिछड़ी महिलाओं को ऊंचा उठाने के लिए योजना के अंतर्गत 1000 रूपए प्रत्येक महिलाओ को 12 महीनों में 12 किस्तों के रूप में 12000 रूपए उनके खाते में हस्तांतरित किए जायेंगे। योजना के अंतर्गत अब अंतिम सूची प्रकाशित हो चुकी है इस सूची में अपना नाम कैसे देखें जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस …
- पात्रता सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र या गूगल क्रोम पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपको लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक/ऑफिशियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद Ladli Bahna Scheme Approval Letter की आधिकारिक वेबसाइट पर होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति कैंप विवरण सामान्य प्रश्न क्रियान्वयन आधार / डीबीटी, अनंतिम सूची एवं आपत्ति करने के ऑप्शन दिखाई देंगे।
- फिर आपको यहां पर आप अनंतिम सूची पर क्लिक करें।
- आपको बता दे इसके बाद आपसे पंजीकृत महिला की समग्र आईडी एवं आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।
- फिर मोबाइल नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें एवं अधिकृत मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करने पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको अब आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आया उसे यहां पर दर्ज करें।
- अब आप अपने जिले का नाम तहसील या नगरी निकाय का नाम ग्राम पंचायत का नाम दर्ज करें।
- इतने करने के बाद यह करते ही जैसे ही आप क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके गांव की पूरी सूची Ladli Bahna Scheme Approval Letter आपको नीचे की ओर दिखाई देने लगेगी।
- अब आप इस सूची में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।
- यहां आपके सूची देखने की प्रकिया पूरी होती है। इसे समझकर आप लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते है।
समस्या आने पर यहां संपर्क करें
यदि Ladli Bahna Scheme Approval Letter से संबंधित आपको अधिक जानकारी, एवं किसी प्रकार की समस्या आ रही है या शिकायत करनी है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क / मेल कर सकते है:-
Mob. No. : 0755-2700800
Mail : ladlibahna.wcd@mp.gov.in
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
खबरें और भी…👉सिर्फ इन्हें मिलेगी लाड़ली बहना योजना की किस्त, मोबाइल से स्टेप बाय स्टेप चेक करें लिस्ट में अपना नाम
👉लाडली बहना योजना में लापरवाही बरतना भारी पड़ा, 21 पंचायत सचिवों पर हुई कार्रवाई, यह है मामला
👉 एमपी में लाड़ली बहना योजना के बाद नई योजना शुरू, महिलाओं को मिलेंगे ₹4000, पात्रता, आवेदन जानें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.