किसान घर बैठे चंद मिनटों में करें सोयाबीन बीज का परीक्षण जांच, यह है बीज परीक्षण का सरल तरीका

Soybean Bij Testing 2023: सोयाबीन के बीज का परीक्षण करना है आसान, इस प्रकार घर बैठे करें सोयाबीन बीज परीक्षण। जानें लेख में प्रक्रिया..

Soybean Bij Testing 2023 | खरीफ सीजन की प्रमुख फसल एवं मध्य प्रदेश में पीले सोने के नाम से मशहूर सोयाबीन की खेती प्रदेश के सबसे बड़े रकबे में की जाती है। वर्तमान में सोयाबीन की खेती के लिए तैयारियां हो रही है। मानसून के आगमन के साथ ही सोयाबीन की बोवनी का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके पूर्व किसान साथी सोयाबीन बीज की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। किसान साथी बीज की जांच कैसे करें? किसानों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सोयाबीन बीज का परीक्षण आसानी से घर बैठे बिना किसी खर्च के एवं बहुत ही कम समय में कैसे करें, यह इस लेख में बताया जाएगा।

यह भी पढ़िए 👉मध्यप्रदेश के लिए सोयाबीन की किस्में, जानें इनकी खासियतें एवं उपज क्षमता

किसानों के लिए जरूरी है बीज की प्रमाणिकता की जांच करना

सोयाबीन बीज की व्यवस्था करने के दौरान किसानों की सबसे बड़ी परेशानी यह रहती है कि सही सोयाबीन बीज Soybean Bij Testing 2023 कैसे व कहां से मिले। अधिकृत बीज कंपनियों से प्रमाणित बीज लेने वाले किसानों की संख्या बहुत कम रहती है, वहीं दूसरी ओर आम किसानों या व्यापारियों से सोयाबीन बीज लेने वाले किसानों की संख्या अधिक। ऐसे में सोयाबीन बीज की प्रमाणिकता पर सवाल उठते रहते हैं वही कई बार अंकुरण नहीं हो पाने के कारण किसानों को डबल बोवनी करना पड़ती है। सोयाबीन का बीज खराब मिल जाने पर पूरी फसल खराब हो जाती है।

सोयाबीन बीज खरीदते समय आवश्यक बातें

सोयाबीन की बंपर पैदावार के लिए सोयाबीन बीज Soybean Bij Testing 2023 की गुणवत्ता अच्छी होना अति आवश्यक है। उत्तम क्वालिटी एवं अच्छी गुणवत्ता वाला सोयाबीन ही अच्छी पैदावार दे सकता है। इसलिए किसान प्रमाणित बीज ही खरीदें। यह बीज शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बीज कंपनियों द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है किसान इस बीज को ही खरीदें। उत्तम गुणवत्ता वाला बीज सामान्य बीज की अपेक्षा 20 से 25 प्रतिशत अधिक कृषि उपज देता है। अत:शुध्द एवं स्वस्थ “प्रमाणित बीज” अच्छी पैदावार का आधार होता है।

प्रमाणित बीजों Soybean Bij Testing 2023 का उपयोग करने से जहां एक ओर अच्छी पैदावार मिलती है वहीं दूसरी ओर समय एवं पैसों की बचत होती है,किसान भाई अगर अशुध्द बीज बोते व तैयार करते हैं तो उन्हे इससे न अच्छी पैदावार मिलती है और न बाजार में अच्छी कीमत।

अशुध्द बीज Soybean Bij Testing 2023 बोने से एक ओर उत्पादन तो कम होता ही है और दूसरी ओर अशुध्द बीज के फलस्वरूप भविष्य के लिए अच्छा बीज प्राप्त नहीं होता है बल्कि अशुध्द बीज के कारण खेत में खरपतवार उगने से नींदा नियंत्रण के लिए अधिक पैसा खर्चा करना एवं अन्त में उपज का बाजार भाव कम प्राप्त होता है, जिससे किसानों को अपनी फसल का उचित लाभ नहीं प्राप्त होता है। यदि किसान भाई चाहें कि उनके अनावश्यक खर्चे घटें और अधिक उत्पादन व आय मिले तो उन्हे फसलों के प्रमाणित बीजों का उत्पादन एवं उपयोग करना होगा।

यह भी पढ़िए 👉 सोयाबीन की इन 10 किस्मों ने पिछले वर्ष धूम मचा दी, इस वर्ष भी होगी बंपर पैदावार, जानें एमपी की इन टॉप 10 किस्मों के बारे में

प्रमाणित बीज की श्रेणियाँ

प्रजनक बीज : यह बीज अधिकृत प्रजनक की सीधी देख रेख में तैयार किया जाता है। प्रजनक बीज Soybean Bij Testing 2023 अनुवांशिक रूप से शत-प्रतिशत शुध्द होना चाहिये। बीज की थैली पर सुनहरे पीले रंग का लेबल लगाकर सील किया जाता है, जिसमें फसल एवं किस्म के विवरण के साथ-साथ प्रजनक की सील एवं हस्ताक्षर होते हैं। यह बीज भारत शासन द्वारा विभिन्न उत्पादक संस्थाओं को उनकी मांग एवं उपलब्धता अनुसार आवंटित किया जाता है।

आधार बीज : यह बीज प्रजनक बीज Soybean Bij Testing 2023 की संतति होती है जिसे प्रमाणीकरण संस्था द्वारा निर्धारित मानक अनुसार पाये जाने पर प्रमाणित किया जाता है। आधार बीज की थैलियों पर उत्पादक का दूधिया हरे रंग का लेबल एवं बीज प्रमाणीकरण संस्था का सफेद रंग का टैग लगा होता है। जिसमें संस्था के प्रतिनिधि के हस्ताक्षर होते हैं

प्रमाणित बीज : यह बीज आधार बीज Soybean Bij Testing 2023 की संतति होती है जिसे प्रमाणीकरण संस्था द्वारा निर्धारित मानक अनुसार पाये जाने पर प्रमाणित किया जाता है। प्रमाणित बीज की थैलियों पर उत्पादक का दूधिया हरे रंग का लेबल एवं बीज प्रमाणीकरण संस्था का नीले रंग का टैग लगा होता है। जिसमें संस्था के प्रतिनिधि के हस्ताक्षर होते हैं। यही बीज किसानों को खरीदना चाहिए।

सोयाबीन बीज की गुणवत्ता जांचने की प्रचलित विधि

किसान भाई अपने-अपने तरीकों से सोयाबीन बीज Soybean Bij Testing 2023 की गुणवत्ता की जांच करते हैं। सोयाबीन बीज की गुणवत्ता की जांच व अंकुरण क्षमता की जांच के लिए प्रचलित विधि यह है कि बोवनी के कुछ दिन पहले किसान गिनती के सोयाबीन दाने मिट्टी में बो देते हैं, बोने के दो-चार दिन के पश्चात उगने वाले दानों एवं अंकुरण अंकुरित दानों के हिसाब से यह तय करते हैं कि बीज कितना अंकुरण वाला है बीज के अंकुरण क्षमता क्या है? इस प्रचलित विधि के दौरान कई बार बीज की गुणवत्ता का सही प्रकार से पता नहीं चल पाता है, क्योंकि मौसम एवं परिस्थिति के अनुसार बीज का अंकुरण प्रभावित होने की संभावना रहती है।

सोयाबीन बीज की गुणवत्ता की जांच कैसे करें?

  • सोयाबीन बीज की गुणवत्ता Soybean Bij Testing 2023 जांचने की तकनीकों में बढ़ोतरी होती जा रही है। एक विधि इस समय बहुत सफल मानी जा रही है, वह यह है :-
  • किसान गिनती के सोयाबीन दाने लेकर उन्हें पानी से भरे हुए बर्तन में डाल दें।
  • इस बर्तन में सोयाबीन के दाने 2 मिनट तक रहने दें।
  • इसके पश्चात दानों को निकाल लें, इस अवधि में ही सोयाबीन की अंकुरण क्षमता एवं गुणवत्ता की जांच हो जाएगी।
  • सोयाबीन के दानों को पानी से बाहर निकालने के पश्चात एक पेपर पर अलग-अलग हिस्सों में विभाजित करें।
  • पानी में 2 मिनट तक डुबोकर रखने वाले दानों में से जो दाने फूल गए हैं एवं जिनकी ऊपरी परत कमजोर होकर टूट चुकी है वह दाने नहीं उगेंगे यानी वह कमजोर हैं।
  • सोयाबीन Soybean Bij Testing 2023 के वह दाने जो सिकुड़ चुके हैं वह शत प्रतिशत उगेंगे।
  • एवं इस दौरान जो दाने बिल्कुल साबुत बचे हैं यानी इन पर किसी प्रकार का असर नहीं हुआ है, ऐसे सोयाबीन के दाने दाने देर से उगेंगे।

यह भी पढ़िए 👉 सोयाबीन एमएसीएस 1407 किस्म

👉 सोयाबीन JS-2172 किस्म

👉 सोयाबीन की यह किस्म किसानों को कर देगी मालामाल, मंडियों में बिकती है ₹8000 क्विंटल, जानें जानकारी

👉 किसानों को सोयाबीन की इस नई किस्म से होगी बंपर आवक, जानें इसकी खासियत

👉  एमपी के लिए अनुशंसित सोयाबीन की यह नई किस्में, जलवायु परिवर्तन में भी देगी भरपूर पैदावार, जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

1 thought on “किसान घर बैठे चंद मिनटों में करें सोयाबीन बीज का परीक्षण जांच, यह है बीज परीक्षण का सरल तरीका”

Leave a Comment