खाने के लिए उपयुक्त लोकवन वैरायटी के गेहूं के भाव Lokvan gehun price में लगातार वृद्धि हो रही है गेहूं की सभी वैरायटीयों के ताजा भाव यहां जानिए…
Lokvan gehun price : सरकार द्वारा खुले में गेहूं विक्रय करने के निर्णय के बाद भी लोगों ने गेहूं के रेट में लगातार वृद्धि हो रही है लोकन गेहूं किसानों के लिए सोना साबित हो रही है। यही कारण है कि किसानों ने लोक वन गेहूं का जो स्टॉक किया था, उसे अब बेचने में लगे हैं। लोकन गेहूं के भाव में किस कदर से वृद्धि हो रही है।
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्तमान सप्ताह सोमवार से लगाकर शनिवार (26 जून से 1 जुलाई 2023) तक में अन्य गेहूं की अन्य किस्मों के भाव में हल्की गिरावट हुई, लेकिन लोक वन गेहूं के भाव Lokvan gehun price में वृद्धि हुई। लोकवन गेहूं के भाव में यह वृद्धि क्या आने वाले समय में भी बनी रहेगी या इससे कम होंगे? आइए सब कुछ जानते हैं।
लोकवन गेहूं के भाव 3000 रुपए क्विंटल के करीब पहुंचा
गेहूं के भाव Lokvan gehun price पर नियंत्रण रखने के लिए खाद्य निगम ने इस बार कुछ शर्तों के साथ खुले बाजार में पहले टेंडर के माध्यम से अठाईस 27 जून को 4 लाख टन गेहूं की बिक्री की। खाद्य निगम के अधिकारियों के अनुसार भाव घटाने के लिए निगम 87 लाख टन गेहूं एवं 292 लाख टन चावल है।
अधिकारियों के अनुसार भाव नियंत्रण में आने तक बिक्री जारी रहेगी। खाद्य निगम द्वारा गेहूं की बिक्री किए जाने के बाद भी लोकन गेहूं के भाव में वृद्धि हुई लोकवन गेहूं के भाव Lokvan gehun price पिछले सप्ताह 3000 रुपए प्रति क्विंटल के करीब पहुंच गए हालांकि इस दौरान गेहूं की अन्य व्यक्तियों के भाव में गिरावट आई।
👉 WhatsApp से जुड़े।
👉आने वाले सोयाबीन के सीजन में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे, जानिए
लोकवन गेहूं के भाव में कितनी वृद्धि होगी जानिए
गेहूं का कारोबार करने वाले व्यापारी गेहूं की लोक वन एवं पूर्णा वैरायटी के भाव Lokvan gehun price को लेकर सीजन की शुरुआत से ही आशान्वित रहे हैं यही कारण है कि इन दोनों वैरायटी ओ के भाव सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक कम नहीं हुए, बल्कि लगातार बढ़ते रहे। चिमनगंज मंडी उज्जैन मंडी के वरिष्ठ व्यापारी गोविंद खंडेलवाल ने तो सीजन पूर्व से 3 हजार गेहूं बिकने की बात कही थी। हालांकि अब क्वालिटी वाला सुपर मार्का लोकवन 4000 रुपए भी बिक जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।
देश का गेहूं Lokvan gehun price देश में रहने के बाद भी महंगा हो गया। इस महंगाई से आम खरीदार प्रभावित ज्यादा हुआ। इस प्रकार का गेहूं 3000 तो हल्की क्वालिटी का 2500 से 2600 रुपए बिक गया। आम लोगों को तो गत वर्ष की तरह 300 से 400 रुपए दाम ज्यादा चुकाना पड़े।
इधर आटा भी महंगा हो गया। किसानों को भाव अच्छे मिलना चाहिए, लेकिन बाजार में भाव Lokvan gehun price का संतुलन भी जरूरी है। एमपी के गेहूं के नाम से बिकने वाला तो मंडी व्यापारियों के मार्के से बिकता है। हाईप्रोफाइल हो चला गेहूं अब खास लोगों के किचन की शान बनता जा रहा है। इसे टैग मिल सकता है। जिस प्रकार सिहोरी गेहूं फेमस हुआ है।
लोक वन एवं गेहूं की अन्य किस्मों के भाव आगे क्या रहेंगे जानिए
गेहूं का कारोबार करने वाले विशेषज्ञ व्यापारियों के अनुसार लोक वन एवं पूर्ण गेहूं Lokvan gehun price को छोड़ दिया जाए तो गेहूं की अन्य किस्मों के भाव में गिरावट होगी। व्यापारी बताते हैं कि लोकवन गेहूं जल्द ही 3000 रुपए के भाव पार कर लेगा। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पिछले सप्ताह उज्जैन मंडी में लोकवन गेहूं के भाव में एक तरफा तेजी देखी गई जबकि इसी दौरान खाद्य निगम ने खुले बाजार में क्यों हूं नीलाम किया। गेहूं की सरकारी बिक्री का असर गेहूं की अन्य किस्म के भाव पर दिखाई दिया हल्के गेहूं के भाव में 50 रुपए की मंदी रही।
इधर दूसरी ओर लोकवन भाव Lokvan gehun price में नंबर वन बना तो किसानों ने वेयर हाउस में रखा गेहूं मंडी लाकर बेचना शुरू कर दिया। इस समय बोवनी का दौर चलने से गज्जर गेहूं की आवक चल रही है। इस प्रकार का गेहूं सरकारी टेंडर के चलते 50 रुपए सस्ता बिकने लगा है। 27 जून के टेंडर में 25 हजार टन यानी ढाई लाख क्विंटल गेहूं 2150 के भाव से बिक्री के लिए छोड़ा गया। उज्जैन मंडी के गेहूं कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया गेहूं के भाव में लोकवन की सरताज बना है। पूर्णा गेहूं भी खासा महंगा बिक रहा है।
👉गेहूं के भाव को लेकर बड़ी खबर : अब गेहूं के भाव आगे बढ़ेंगे या नहीं जानिए
गेहूं नेपाल निर्यात होगा, भाव में मजबूती के संकेत
13 मई 2022 से देश में गेहूं निर्यात प्रतिबंधित है। बीते दिनों नेपाल ने सरकार से गेहूं के लिए आग्राह किया था। इस आधार पर पड़ोसी मित्र देश के नाते भारत नेपाल को गेहूं Lokvan gehun price निर्यात कर सकता है। अभी निर्यात की कुल मात्रा साफ नहीं हुई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि न्यूनतम सीमा 100 टन निर्यात का अनुभव रखने वालों से ही आवेदन लिए जा रहे हैं। डीजीएफटी ने नेपाल में गेहूं निर्यात के लिए अनुभवी निर्यातकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल मिलाकर आगे जाकर अब गेहूं में फिर से मजबूती आने के सारे संकेत बनना शुरू हो गए हैं।
कृषि मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष गेहूं Lokvan gehun price का उत्पादन 10 प्रतिशत कम हुआ है। उत्पादन कम होने एवं मोटे अनाज पर लगाम लगाने और खाद्य महंगाई पर काबू पाने की सरकार के प्रयास पर असर पड़ेगा। इसके अलावा देश के कुछ राज्यों में अल नीनो का पड़ने वाले असर की चिंता सता रही है। किसानों की बेचवाली घट गई है।
लोक वन एवं गेहूं की अन्य किस्मों के ताजा भाव
Lokvan gehun price गेहूं लोकवन 2240 से 2921 गेहूं मालवराज 1961 से 2366 गेहूं पूर्णा 2335 से 2742 सोयाबीन 5036 से 5411 चना विशाल बड़ा 4211 से 4970 चना डालर 11381 से 13260 बटला 3400 रायडा 4400 उड़द 6800 रुपए प्रति क्विंटल। (यह भाव चिमनगंज मंडी उज्जैन के हैं।)
इंदौर गेहूं मंडी भाव : मिल क्वालिटी 2325-2350, पूर्णा 2550-2600, लोकवन 2650-2800, मालवराज 2325-2350 और मक्का 1925 से 1950 रुपये क्विंटल। आटा 1320-1340, मैदा 1360-1380, रवा 1400-1420 और चना बेसन 3100-3150 रुपये कट्टा।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 जिन किसानों ने अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए बढ़ी खबर, क्या सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे, जानिए
👉वैश्विक स्तर पर 2023 – 24 में सोयाबीन कि उत्पादन रिपोर्ट, क्या सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे जानिए
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।