मौसम को लेकर जरूरी खबर, एमपी में आज एक्टिव होगा नया सिस्टम, पढ़िए मौसम पूर्वानुमान..

मध्य प्रदेश का मौसम आने वाले दिनों में बदलने वाला है Madhya Pradesh weather update पढ़ें मौसम अपडेट..

Madhya Pradesh weather update | मध्य प्रदेश के किसानों एवं आम लोगों के लिए मौसम को लेकर जरूरी खबर यह है कि प्रदेश में आज से मौसम फिर परिवर्तित होने वाला है। इसका असर 23 फरवरी तक रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होगा और रात के दौरान ठंड में हल्की तेजी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा चलेगी एवं बूंदाबांदी होगी।

आज एक्टिव होगा नया सिस्टम

Madhya Pradesh weather update मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी आने की वजह से प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम बदला है। मलाजखंड में शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी भी हुई। वहीं, कई शहरों में बादल रहे। शनिवार से उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसके असर से 20-21 फरवरी को ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं।

Madhya Pradesh weather update मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी आने की वजह से प्रदेश में बूंदाबांदी हो रही है। शुक्रवार को छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी और डिंडोरी में मौसम बदला रहा। बालाघाट जिले के मलाजखंड में हल्की बारिश भी हुई।

व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡

कल से बादल छाएंगे, कोहरा रहेगा

Madhya Pradesh weather update मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में कल से बादलों के साथ कोहरा रहेगा। रीवा संभाग के साथ शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह और छतरपुर जिलों में यहां विजिबिलिटी 200 से 800 मीटर तक रह सकती है। राजधानी भोपाल में अगले 2 दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन 19 फरवरी से फिर से बादल छाएंगे। इसके अगले 4 दिन तक बादल रहेंगे। इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है।

मौसम विभाग Madhya Pradesh weather update से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान गर्मी का असर देखने को मिल सकता है। प्रदेश के उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम, सिवनी, बैतूल, मंडला, शाजापुर और धार में शुक्रवार को पारा 30 डिग्री के पार रहा। सबसे ज्यादा तापमान धार में 32.9 डिग्री दर्ज किया गया। मंडला-शाजापुर में 31 डिग्री से अधिक रहा। वहीं पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। शिवपुरी, सीधी, रीवा, रायसेन, खजुराहो, खंडवा और सतना में पारा 28 डिग्री से अधिक रहा।

प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

Madhya Pradesh weather update पश्चिमी विक्षोभ के असर से 19 फरवरी से प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलो में कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने के बाद हवाओं का रुख बदलने लगा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में पहुंचेगा। उसके असर से सोमवार से प्रदेश में बादल छा सकते हैं। साथ ही ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी एसएन साहू ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। छत्तीसगढ़ से लेकर कनार्टक तक एक द्रोणिका भी बनी हुई है, जो विदर्भ और तेलंगाना से होकर गुजर रही है। इस द्रोणिका के प्रभाव से हवाओं के साथ नमी आ रही है। इस वजह से विदर्भ से लगे मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए हुए हैं।

इस मौसम Madhya Pradesh weather update प्रणाली के प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद है। साथ ही वहां के मैदानी क्षेत्रों में वर्षा भी होगी। बादल छाने के कारण मध्य प्रदेश में भी रात के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने लगेगी। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 19 फरवरी से प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है। विशेषकर ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलो में कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है।

व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡

खबरें ओर भी…👉फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..

👉 नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपए मिलेंगे एवं कब तक मिलेंगे, सीएम ने दिए यह निर्देश

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment