जानें मराठवाड़ी भैंस (Marathwadi Buffalo Detail) की कीमत पहचान, विशेषताएं एवं कीमत के बारे में..
Marathwadi Buffalo Detail | दूध की बढ़ती मांग को देखते हुए डेयरी बिजनेस इन दिनों काफी फायदे का सौदा साबित हो रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ये बिजनेस खूब फल फूल रहा है। जिसके जरिए किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यह व्यवसाय आय के सबसे बढ़िया स्रोत के तौर पर उभर कर सामने आया है।
वहीं, शहरी क्षेत्रों भी डेयरी बिजनेस की ओर लोगों का रूझान बढ़ा है। शहरों में भी लोग अब इस व्यवसाय को शुरू कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी पशुपालन के क्षेत्र से जुड़कर डेयरी बिजनेस के जरिए अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है। इस खबर में हम आपको भैंस Marathwadi Buffalo Detail की एक ऐसी नस्ल के बारे में बाताएंगे जो डेयरी बिजनेस के जरिए आपको अच्छा मुनाफा देगी। हम बात करें हैं तो भैंस की मराठवाड़ी नस्ल की…
मराठवाड़ी भैंस एक ब्यांत में देती है 1200 लिटर तक दूध
Marathwadi Buffalo Detail | जैसा कि नाम से पता चलता है, मराठवाड़ी भैंस की उत्पत्ति महाराष्ट्र राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में हुई है। यह एक प्राचीन स्वदेशी नस्ल है, जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र के बीड, परभणी, जालना, नांदेड़, लातूर और उस्मानाबाद जिलों में पाई जाती हैं। इन इलाकों में यह भैंस खूब फल फूलती है।
भैंस के नामों की बात करें तो इसे ‘एलीचपुरी और दुधाणा थाडी’ के नाम से भी जाना जाता है। भैंस की यह नस्ल एक ब्यांत में 1120 से 1200 लीटर तक दूध देती है। मराठवाड़ी भैंस की पहचान आप इसके सींगों से भी कर सकते हैं, जो बड़े और घुमावदार होते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस भैंस Marathwadi Buffalo Detail को कमाई का एक साधन बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी पहचान, कीमत और खासियतें जान लें। आइए आपको इस भैंस के बारे में विस्तार से बताते हैं।
👉 WhatsApp से जुड़े।
मराठवाड़ी भैंस की विशेषताएं
Marathwadi Buffalo Detail | मराठवाड़ी नस्ल की भैंस मुख्यतौर पर महाराष्ट्र के इलाकों में पाई जाती है। दिखने में भैंस की ये नस्ल भूरे और गहने काले रंग की होती हैं। इस भैंस का सिर (माथा) चौड़ा होता है और उनकी गर्दन छोटी होती है। ये आकार में मध्यम कद की होती हैं।
ये भी पढ़ें 👉 भैंस पालन पर लोन कैसे लें, जानिए कैसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लोन
यह नस्ल स्थानीय जलवायु परिस्थितियों के लिए बहुत अच्छी तरह से अनुकूलित है। यह खराब चारे पर भी पनप सकती है। भैंस की ये नस्ल अपने सीगों के लिए भी जाना जाती है, जो बड़े और घुमावदार होते हैं। मराठवाड़ी भैंस के औसत शरीर का वजन 320 से 400 किलोग्राम के बीच होता है। यह नसल एक ब्यांत में 1200 किलो तक दूध देने की क्षमता रखती है।
मराठवाड़ी भैंस की कीमत क्या है?
पशु बाजार में मराठवाड़ी भैंस Marathwadi Buffalo Detail की कीमत 50 से 70 हजार रूपये तक देखने को मिल सकती है। यह बेचने वाले पर भी निर्भर करता है, यदि भैंस को टॉप कंडीशन है तो, यह आपको ज्यादा में दे सकता है। हालांकि अलग अलग जगहों पर इसकी कीमत अलग अलग देखने को मिल सकती है।
खुराक का ध्यान अवश्य रखें
Marathwadi Buffalo Detail | मराठवाड़ी नस्ल की भैंसों को खुराक जरूरत के अनुसार चाहिए होती है। आम तौर पर इन्हें फलीदार चारे एवं तूड़ी भोजन के रूप में पसंद है। इनके भोजन में ऐसे तत्वों को शामिल करें जिनमें उर्जा, प्रोटीन, कैलशियम, फासफोरस और विटामिन ए आदि की भरपूर मात्रा हो। आप इन्हें दाने, तेल बीजों की खल एवं धातु वाले भोजन दे सकते हैं. इन्हें मक्की/गेहूं/जौं/जई/बाजरा के चारे की खूराक भी दी जा सकती है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 पुष्कर मेले में आया रेंज रोवर से महंगा घोड़ा, कीमत होश उड़ा देगी! जानें इस अव्वल दर्जे के घोड़े की खासियत
👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।