तेज गर्मी के बीच मई महीने में होगी सामान्य से अधिक बारिश, आज इन जिलों के लिए अलर्ट, मई का ओवर आल मौसम देखें..

इस साल मई महीने में होगी बारिश, लू से मिलेगी राहत, मौसम विभाग (May Weather) ने जारी किया पूर्वानुमान..

May Weather | मध्य प्रदेश में अब सूरज देवता ने थर्ड डिग्री टॉर्चर देना शुरू कर दिया है। रविवार को प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में रहा। मध्य प्रदेश में रविवार को इस सीजन में पहली बार तापमान 43.2 डिग्री पहुंच गया। यह अब तक का सर्वाधिक तापमान है। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग, भोपाल ने पूर्वानुमान जारी किया है। उनका कहना है की, पूरे महीने मौसम में लगातार बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा। आइए जानें है मई के कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम…

कैसा रहने वाला मई का मौसम

मई महीने में पूरे इलाके में लगातार मौसम May Weather में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि मई महीने में भी पांच से छह पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीच-बीच में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और दो या तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश / बूंदाबांदी साथ ही तेज गति से हवाएं चलने अंधड़ चलने की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा।

मई महीने में लू भी चलेंगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बीच-बीच में तापमान में बढ़ोतरी भी देखने को मिलेगी। मई के दूसरे पखवाड़े में लू भी चलेंगी। मगर इस बार लू के दिनों में कमी देखने को मिलेगी क्योंकि बीच-बीच में करीब छह बार बादलवाही और मौसम में बदलाव से तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

4 से 6 मई तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील

May Weather मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक वर्तमान परिदृश्य में एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 3 मई की रात को सक्रिय होने से 4-6 मई के दौरान सम्पूर्ण इलाके में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

हालांकि इस मौसम प्रणाली के दौरान आंशिक बादलवाही और तेज गति से हवाएं चलने के साथ हो छिटपुट बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना बन रही है। फिर से तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना रहेगी। पहले पखवाड़े में लगातार 3 मई उसके बाद 7 और उसके बाद 10 और 14 मई को एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में लगातार मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। मई महीने के दूसरे पखवाड़े में तापमान में बढ़ोतरी होगी।

आज एवं कल ऐसा रहेगा प्रदेश का मौसम

मध्यप्रदेश मौसम विभाग May Weather के मुताबिक, आज 6 मई को प्रदेश के खरगोन, खंडवा, देवास, हरदा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, उमरिया, मंडला, उमरिया, डिंडोरी और अनूपपुर में बादल रहेंगे।

May Weather जबकि 7 मई को उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन और खंडवा में हीट वेव चलेगी। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, रीवा में तेज हवा, हल्की बारिश और बादल वाला मौसम रहेगा।

इसलिए रहेगा प्रदेश में ऐसा मौसम

May Weather आईएमडी भोपाल के वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया, अभी ईरान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। वहीं, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन भी है। इन सबके चलते बादल भी छा रहे हैं। 6 मई को कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वही, मौसमी सिस्टम के चलते 7 मई को पश्चिमी मध्यप्रदेश में हीट वेव का अलर्ट है। पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवा भी चल सकती है।

प्रदेश का सतना सबसे गर्म, पारा 43 डिग्री पर पहुंचा

रविवार को प्रदेश May Weather के पचमढ़ी 34.0, धार 37.9, बैतूल 39.2, शाजापुर 39.4, रतलाम 39.6, नर्मदापुरम 39.7, छिंदवाड़ा 40.0, नरसिंहपुर 40.0, गुना 40.4, रायसेन 40.4, सागर 40.2, सिवनी 41.2, खरगोन 41.4, मंडला 41.6, दमोह 41.6, नौगांव 41.8, उमरिया 41.8, टीकमगढ़ 42.0, खंडवा 42.1, रीवा 42.2, सीधी 42.4, खजुराहो 42.6, मलाजखंड 42.8 डिग्री। जबकि सतना में दिन का तापमान सबसे ज्यादा 43.2 डिग्री दर्ज किया गया।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 अब 70% चमक विहीन, 20% सिकुड़े और 6% काले दाने वाली गेहूं खरीदेगी सरकार, पढ़िए पूरी जानकारी..

👉बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment