किसान इस तारीख तक समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे गेंहू, सरकार ने बढ़ाई अंतिम तिथि

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एमएसपी खरीद की अंतिम तिथि (MSP Last Date) को बढ़ा दिया हैं। पढ़ें पूरी डिटेल..

MSP Last Date | देश के विभिन्न राज्यों में इस समय न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जा रही है। इस बार गेहूं के बेहतर उत्पादन को देखते हुए इसकी एमएसपी पर खरीद भी जोरों पर चल रही है। वही सरकार ने अब समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने और किसानों को एमएसपी का लाभ देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने गेहूं की एमएसपी पर खरीद की अवधि को और बढ़ा दिया है।

अब 20 तारीख तक एमएसपी पर बेच सकेंगे गेंहू : MSP Last Date

MSP Last Date | रबी की प्रमुख फसल गेहूं के लिए केंद्र सरकार ने इस बार 2400 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है। बता दें कि, पहले प्रदेश में गेहूं की एमएसपी की खरीद की अंतिम तिथि कई जिलों में 7 मई तो कई जिलों में 15 मई निर्धारित की गई थी। लेकिन सरकारी लक्ष्य पूरा नहीं होने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब किसान 20 मई तक एमएसपी पर अपनी गेहूं की फसल का विक्रय कर सकेंगे।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

मुख्यमंत्री ने दिए अंतिम तिथि बढ़ाने के निर्देश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर खाद्य और आपूर्ति विभाग की ओर से गेहूं की एमएसपी पर खरीद की तारीख MSP Last Date को आगे बढ़ाया गया है। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में अभी तक इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों में गेहूं खरीद की अंतिम तारीख 7 मई निर्धारित की गई थी।

वहीं शहडोल, रीवा, सागर, ग्वालियर और चंबल संभागों में गेहूं खरीदी की अंतिम तारीख 15 मई थी। लेकिन राज्य सरकार की ओर से गेहूं खरीदी का लक्ष्य पूरा नहीं होने के कारण अब गेहूं खरीदी की अंतिम तारीख 20 मई तक कर दी गई है। अब प्रदेश के किसान 20 मई तक एमएसपी पर गेहूं की फसल बेच सकेंगे। : MSP Last Date

ये भी पढ़ें 👉 10वीं पास के लिए भारतीय डाक में निकली भर्ती, बिना परीक्षा के कर सकेंगे अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी

अब तक एमपी में इतनी गेंहू की खरीदी

मध्यप्रदेश में अब तक करीब 35 लाख मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद हुई है जबकि पिछले साल करीब 56 लाख टन गेहूं की खरीद किसानों से एमएसपी पर की गई थी। प्रदेश सरकार ने फसल विपणन वर्ष 2024-25 में 24 हजार करोड़ रुपए का गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है। : MSP Last Date

वहीं विपणन वर्ष 2024-25 में केंद्र सरकार की ओर से मध्यप्रदेश के लिए करीब 100 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रदेश में करीब 15 लाख से अधिक किसानों ने एमएसपी पर गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण कराया है। बता दें कि देशभर में कुल 320 लाख टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर करने का लक्ष्य रखा गया है।

गेहूं खरीद के नियमों में बरती जा रही ढील

MSP Last Date | गेहूं की सरकारी खरीद का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के नियमों में भी ढील दी है। इसमें किसान अब 50 प्रतिशत तक खराब चमक वाले गेहूं को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे।

उन्हें बिना किसी कटौती के पूरा एमएसपी दिया जाएगा। बता दें कि इस साल केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है। इस पर मध्यप्रदेश सरकार किसानों को 125 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस दे रही है। इस तरह इस साल प्रदेश के किसानों को गेहूं का भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है। : MSP Last Date

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए....👉 भारत के द्वारा प्याज निर्यात पर बैन से बांग्लादेश ने किया भारतीय संतरा उत्पादक किसानों को परेशान, पढ़िए डिटेल..

👉खेती से किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, कृषि निर्यात को लेकर सरकार बना रही नई नीति, कैसे मिलेगा फायदा जानिए..

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment