ट्रैक्टर खरीद रहे है? ये है किसानों के बजट का सबसे अधिक माइलेज देने वाला ट्रैक्टर, जानें खासियत एवं कीमत

आइए आपको बताते है कौन सा है वह भारतीय कंपनी का सबसे ज्यादा माइलेज (Mileage tractor in india) देने वाला दमदार ट्रैक्टर..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Mileage tractor in india | आज कल खेती किसानी के सारे काम ट्रैक्टर से किए जाते है। भारतीय मार्केट में कई तरह की ट्रैक्टर कंपनियां – जैसे स्वराज है जिनके ऊपर किसानों को अधिक भरोसा है। अगर आप भी ट्रैक्टर खरीदने का विचार कर रहे है तो, हम आपको बताएंगे भारतीय कम्पनी का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले ट्रैक्टर के बारे में। तो आइए जानते है कौन सा है भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला दमदार ट्रैक्टर Mileage tractor in india एवं उसके फिचर्स, खासियत क्या है..

ये है ज्यादा माइलेज देने वाला दमदार ट्रैक्टर

Mileage tractor in india | हम यहां जिस दमदार ट्रैक्टर की बार कर रहे है वह है स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर (Swaraj 843 XM Tractor)। स्वराज ट्रैक्टर्स खेत की जुताई से लेकर फसल की ढुलाई तक के सभी कामों को किसानों के लिए सरल बनाते हैं। यदि आप भी खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए यह ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

स्वराज 843 एक्सएम के फिचर्स (SWARAJ 843 XM Features)

स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर में आपको मेकेनिकल / पावर स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों और उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। स्वराज का यह ट्रैक्टर Mileage tractor in india सिंगल / ड्यूल टाइप क्लच के साथ आता है और इसमें कांस्टेंट में टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है।

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको ऑयल में डूबे हुए ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, जो टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं। इस ट्रैक्टर में लाइव सिंगल स्पीड पीटीओ टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करती है। स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.60 X 28 रियर टायर दिए गए है। : Mileage tractor in india

ये भी पढ़ें 👉 मूंग उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी, अब सरकार ने मूंग खरीदी की यह मात्रा तय की, देखें डिटेल..

स्वराज 843 एक्सएम के स्पेसिफिकेशन (Swaraj 843 XM Specifications)

स्वराज का यह एक्सएम सीरीज में आने वाला ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर, 2730 सीसी, वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 45 एचपी पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में 3-Stage ऑयल बाथ टाइप एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है। इस स्वराज ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 38.4 एचपी है और इसके इंजन से 1900 आरपीएम उत्पन्न होता है। यह ट्रैक्टर 60 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है। : Mileage tractor in india

कंपनी के इस ट्रैक्टर की 29.3 Kmph फॉरवर्ड स्पीड और 10.6 Kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1200 किलोग्राम रखी गई है और इसमें ADDC, I and II type implement pins थ्री पॉइंट लिकेंज आती है। कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1830 किलोग्राम है। स्वराज कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3460 MM लंबाई और 1740 MM चौड़ाई के साथ 2055 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। : Mileage tractor in india

स्वराज 843 एक्सएम की कीमत और वारंटी

भारतीय मार्केट में स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 6.73 लाख से 7.10 लाख रुपये रखा गया है। स्वराज 843 एक्सएम ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है। कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है। : Mileage tractor in india

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले टॉप 4 ट्रैक्टरों की सूची..

नमस्कार किसान साथियों! आज हम आपको चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में बताने वाले है सबसे ज्यादा माइलेज Highest Mileage Tractor देने वाले टॉप 4 ट्रैक्टरों की सूची। साथ ही आपको उनके फिचर्स एवं कीमत के बारे में भी बताएंगे। यहां क्लिक कर जानें टॉप 4 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले ट्रैक्टरों की सूची के बारे में…

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉पूसा बासमती 1718 सहित उच्चतम विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाली बासमती धान की 3 किस्मों के बारे में जानें..

👉धान की सीधी बुवाई के लिए बासमती धान की यह किस्में जल्दी पकेगी एवं देगी बंपर पैदावार, जानिए डिटेल

👉 किसानों को मिलेगा तगड़ा मुनाफा, धान की यह किस्म देगी बंपर पैदावार, जानें खासियतें..

👉45 दिन तक सोयाबीन की फसल में खरपतवार नियंत्रण करने वाली खरपतवार नाशक दवाई के बारे में जानिए ..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment