आज से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोप, 2 दिन तक प्रदेश के इन जिलों में आंधी-बारिश का पूर्वानुमान

मध्यप्रदेश में अप्रैल महीने में आंधी – बारिश का ट्रेंड है। कल यानी 5 अप्रैल को इन जिलों में बारिश-आंधी का पूर्वानुमान (MP IMD Weather Forecast) जारी..

MP IMD Weather Forecast | प्रदेश का मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। हवाओं का रुख अभी पश्चिमी है, इस वजह से तपिश बरकरार है। हालांकि हवाओं के साथ अरब सागर से कुछ नमी आने से ऊंचाई के स्तर पर बादल छा रहे हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है। वही, 7 अप्रैल से अगले 2 दिन प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर रहेगा।

जबलपुर, भोपाल, शहडोल, रीवा समेत 18 जिलों में बारिश हो सकती है। MP IMD Weather Forecast मौसम विभाग, भोपाल के अनुसार- 5 अप्रैल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इसका असर 1-2 दिन के बाद प्रदेश में देखने को मिलेगा। खासकर पूर्वी हिस्से में बारिश, आंधी और बादल रहेंगे। आइए जानते है किन जिलों में दिखेगा पश्चिमी विक्षोप का असर..

प्रदेश में दिखेगा इन मौसम प्रणालियों का असर

मौसम विज्ञान MP IMD Weather Forecast केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी बना है। इसके अतिरिक्त दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी का कहना है, कि इन मौसम प्रणालियों के अलावा अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में प्रति चक्रवात भी मौजूद हैं। इस वजह से हवाओं का रुख पश्चिमी बना हुआ है। हवाओं के साथ कुछ नमी आने की वजह से ऊंचाई के स्तर पर बादल बने हुए हैं। शुक्रवार को भी प्रदेश के अधिकतर शहरों में आंशिक बादल बने रहने की संभावना है।

अगले 2 दिनों तक इन जिलों के बारिश आंधी का दौर

MP IMD Weather Forecast मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अप्रैल को प्रदेश के भोपाल, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में बादल छाएंगे। वहीं, 7 अप्रैल को भोपाल, सीहोर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, रीवा और मऊगंज में हल्की बारिश भी हो सकती है। इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।

राजधानी भोपाल का मौसम

राजधानी भोपाल MP IMD Weather Forecast में आज बादल छाने का अनुमान है। 6 अप्रैल को कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। 7 और 8 अप्रैल को बादल रहेंगे।

प्रदेश के दमोह-मंडला सबसे गर्म

MP IMD Weather Forecast सिस्टम के एक्टिव होने से पहले प्रदेश में गर्मी का असर है। बुधवार को ज्यादातर शहरों में पारा 38 डिग्री के पार रहा। सबसे गर्म दमोह में 41 डिग्री दर्ज किया गया। मंडला, खंडवा और सिवनी में भी तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 38.5 डिग्री, इंदौर में 38.4 डिग्री, ग्वालियर में 37.8 डिग्री, जबलपुर में 39 डिग्री और उज्जैन में टेम्प्रेचर 38 डिग्री पहुंच गया। वही, बैतूल, शिवपुरी, नर्मदापुरम, रतलाम, उमरिया, धार, मलाजखंड, सागर, सतना, गुना में पारा 39 डिग्री या इससे अधिक रहा।

आज देशभर में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम पूर्वानुमान MP IMD Weather Forecast एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले 3 से 4 दिनों तक छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां जारी रह सकती हैं। वहीं, अगले 4 से 5 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

इसके अलावा केरल और दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। वहीं, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है। ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में रात का मौसम काफी गर्म होने के आसार हैं।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 पीएम किसान योजना की 14वी किस्त की पात्रता सूची में अपना नाम चेक करें, किन्हें मिलेगी किस्त जानें

👉नए किसानों को पीएम किसान योजना की 14वी किस्त के ₹2000 कैसे मिलेंगे, जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

👉क्या आपके खाते में नहीं आए पीएम किसान 13वी किस्त के 2000 रूपए? तो यह काम करें

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

1 thought on “आज से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोप, 2 दिन तक प्रदेश के इन जिलों में आंधी-बारिश का पूर्वानुमान”

Leave a Comment