अब महिलाओं को मिलेंगे 12000 रुपए, जानें क्या है पूरी योजना

MP Ladli bahana Yojana: जानें, क्या है राज्य सरकार की योजना और इससे किन महिलाओं को मिलेगा लाभ

MP Ladli bahana Yojana | केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के साथ ही अन्य वर्गो के लोगो के लिए तरह तरह की नई योजनाएं चलाई जा रही है। हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए नई योजना की घोषणा की है। इस योजना का नाम “ लाड़ली बहना योजना ” रखा गया है। जिसके अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।

बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों नर्मदा जयंती के मौके पर ये घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि मैं राज्य में MP Ladli bahana Yojana शुरू करने की घोषणा करता हूं। सीएम ने कहा कि जिस प्रकार लाडली बेटियों के लिए प्रदेश सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की है, उसी प्रकार अपनी बहनों के लिए लाडली बहना योजना शुरू कर रहा हूं।

MP Ladli bahana Yojana

मध्यप्रदेश में जल्द ही लाडली बहना योजना का की शुरूआत की जाएगी। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा कर दी है। यह योजना पूरे प्रदेश में 5 साल के लिए लागू की जाएगी। MP Ladli bahana Yojana के तहत प्रदेश सरकार की ओर से राज्य की गरीब और मध्यमवर्गीय महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए उनके खातें में ट्रांसफर किए जाएंगे।

इस तरह प्रत्येक लाभार्थी महिला को इस योजना से पूरे साल में 12000 रुपए मिलेंगे। यह योजना शीघ्र ही मध्यप्रदेश में लागू की जाएगी। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को हर साल 12000 रुपए मिलेंगे।

MP Ladli bahana Yojana का उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का उद्‌देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना पर पूरे 5 साल के दौरान राज्य सरकार को करीब 60 हजार करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस योजना को शुरू करने पर राज्य सरकार के ऊपर प्रतिवर्ष 12 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। बताया जा रहा है कि इस योजना से राज्य की करीब एक करोड़ महिलाएं लाभान्वित होंगी।

MP Ladli bahana Yojana की पात्रता व शर्तें

मध्यप्रदेश में शुरू होने वाली लाडली बहना योजना के लिए कुछ पात्रता और शर्तें भी निर्धारित की जाएगी। योजना की पात्रता और शर्तें इस प्रकार हैं –

  • MP Ladli bahana Yojana के तहत ग्रामीण महिलाएं अधिक लाभान्वित होंगी।
  • महिला गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार की होनी चाहिए।
  • लाडली बहना योजना का लाभ सभी जाति, धर्म और समाज की महिलाओं को समान रूप से दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ विवाहित और अविवाहित दोनों बहनों को दिया जाएगा।

लाडली बहना योजना का लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश की महिलाओं को दिया जाएगा। इसलिए लाभार्थी महिला का मध्यप्रदेश की स्थाई निवासी होना जरूरी है।

इन्हें नहीं मिलेगा MP Ladli bahana Yojana का लाभ

  • यदि बहना स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही है और तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
  • उन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा जो आयकर के दायरे में आती हैं।

MP Ladli bahana Yojana में आवेदन हेतु दस्तावेज

MP Ladli bahana Yojana में आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनमें से प्रमुख दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाली महिला का वोटर कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड
  • आवेदन करने वाली महिला का निवास प्रमाण-पत्र,
  • आवेदन करने वाली महिला का आयु प्रमाण-पत्र,
  • बैंक खाता विवरण हेतु बैंक पासबुक की कॉपी,
  • फैमिली प्लानिंग का प्रमाण-पत्र,
  • आवेदन करने वाली महिला का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।

MP Ladli bahana Yojana का क्रियान्वयन कैसे होगा

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी इस योजना को लागू करने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा। इसके लिए सबसे पहले कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। सरकार का मनना है कि इस योजना के लागू होने के बाद मध्यप्रदेश की बहनों के जीवन में बदलाव आएगा और उनकी घर परिवार में इज्जत बढ़ेगी।

MP Ladli bahana Yojana में आवेदन कैसे करें

MP Ladli bahana Yojana की अभी केवल घोषणा हुई है। इसके क्रियान्वयन में कम से कम तीन माह का समय लगेगा। इसलिए जैसे ही ये योजना लागू की जाएगी, हम आपको इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया और इस याेजना से संबंधित वेबसाइट की जानकारी choupalsamachar.in के माध्यम से आपके साथ साझा करेंगे, तब तक बने रहिये हमारे साथ।

यह भी पढ़िए….किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए, ये बैंक देगा सस्ता लोन, लोन लेने की संपूर्ण जानकारी देखे

क्या है पीएम प्रणाम योजना, कैसे मिलेगी किसानों को मदद, जानें

खसरा खतौनी से लेकर pm किसान स्थिति सब चेक कर सकेंगे एक मोबाइल ऐप से, यहां से डॉउनलोड करें

एमपी के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी ; मिलने वाला है यह फायदा

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment