मध्यप्रदेश में आज का मौसम – MP mein Aaj ka Mausam
MP mein Aaj ka Mausam | होली से पहले प्रदेशभर के मौसम में बदलाव नजर आ रहा है, बार बार तापमान में परिवर्तन हो रहा है। कहीं तेज गर्मी तो कहीं बादल छाने के साथ बारिश देखने को मिल रही है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज सोमवार 6 मार्च को एमपी के 20 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश (MP mein Aaj ka Mausam) होने के आसार है। 10 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद ही मौसम में बदलाव होगा और तेज गर्मी पड़ेगी।
आज 6 मार्च को 20 जिलों में बारिश के आसार – MP mein Aaj ka Mausam
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, आज सोमवार को प्रदेश के 20 जिलों इनमें भोपाल, रायसेन, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर दतिया, श्योपुर, मुरैना और भिंड में बारिश होने की संभावना है। हवा की रफ्तार 18 किमी प्रतिघंटा रहेगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। 10 मार्च तक इसी तरह का मौसम (MP mein Aaj ka Mausam) रहने वाला है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन-चार दिन तक बना रह सकता है।
रतलाम में गिरे ओले
रतलाम में सोमवार दोपहर को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। नामली क्षेत्र के कई गांवों में तेज आंधी और बारिश के साथ ओले भी गिरे।
7-8 मार्च को इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मार्च तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में बारिश के आसार है। 6 और 7 मार्च को सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश होने का अनुमान है। ग्वालियर में आज सोमवार (MP mein Aaj ka Mausam) को बूंदाबांदी तो होली (7 और 8 मार्च) पर झमाझम बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। वही शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना में आठ मार्च तक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है।
10 मार्च से बदलेगा मौसम
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को शहर में बादल छाए रहेंगे, हालांकि अब बूंदाबांदी होने के कम आसार है। बादलों के कारण दिन के तापमान में जहां गिरावट देखने को मिलेगी वही रात तापमान सामान्य से अधिक रहेंगे। इसकी वजह से रात में गर्मी (MP mein Aaj ka Mausam) का अहसास होगा।
अनुमान है कि मार्च अंत तक प्रदेश में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है और लू जैसी स्थिति बनेगी। 16 मार्च से प्रदेश में तापमान 40-42 डिग्री से ज्यादा रहेगा।वही रात का तापमान 5 डिग्री बढेगा और 26 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। बुंदेलखंड, बघेलखंड, ग्वालियर समेत भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग में लू का असर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़िए…👇👇
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।