एमपी में दिन गर्म, रातें सर्द, आगे कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

नवंबर में कहां कैसा रहने वाला है मौसम? आइए जानते है नवंबर मौसम MP Weather का पूर्वानुमान…

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

MP Weather | नवंबर का माह का दूसरा सप्ताह सामप्त होने को है लेकिन अभी तक उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड की शुरूआत नहीं हुई है।

मध्यप्रदेश में फिलहाल दिन गर्म हैं जबकि रातें सर्द हो रही हैं। भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत कई शहरों में दिन के पारे में बढ़ोतरी हुई है।

वहीं, पचमढ़ी, शाजापुर-राजगढ़ की रातें सबसे ठंडी हैं। पचमढ़ी में रात का टेम्प्रेचर 12.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

मौसम विभाग MP Weather के अनुसार, अगले सप्ताह रात में सर्दी बढ़ सकती है। वहीं, आखिरी सप्ताह में ग्वालियर-चंबल में बारिश होने का अनुमान है, आइए जानते है नवंबर मौसम का पूर्वानुमान…

विभिन्न शहरों का तापमान

पचमढ़ी में रात का पारा 12.4 डिग्री प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी नवंबर में सबसे ठंडा बना हुआ है। दिन हो या रात, टेम्प्रेचर में गिरावट देखने को मिल रही है। MP Weather

शनिवार-रविवार की दरमियानी रात यहां का तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, शाजापुर में तापमान 13.9 डिग्री, राजगढ़ में 15 डिग्री, अशोकनगर में 15.2 डिग्री, मंडला में 15.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 15.7 डिग्री, रीवा में 16 डिग्री, बैतूल-नौगांव में 16.2 डिग्री, उमरिया में 16.3 डिग्री, खंडवा में 16.4 डिग्री,

खरगोन में 16.8 डिग्री, छिंदवाड़ा में 16.9 डिग्री, नर्मदापुरम में 17.4 डिग्री रहा। रतलाम में 17.5 डिग्री, गुना में 18 डिग्री, खजुराहो – मलाजखंड में 18.2 डिग्री, धार में 18.5 डिग्री, दमोह में 18.6 डिग्री, सागर में 18.7 डिग्री, सिवनी में 19 डिग्री, नरसिंहपुर में 19.6 डिग्री पारा दर्ज किया गया। MP Weather

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 15.2 डिग्री, ग्वालियर में 17.3 डिग्री, इंदौर में 17.4 डिग्री, उज्जैन में 17 डिग्री, जबलपुर में 16.4 डिग्री तापमान रहा।

दिन में भी पचमढ़ी सबसे ठंडा

दिन के तापमान की बात करें तो रविवार को पचमढ़ी में यह 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में सबसे कम है।

सिवनी में 28.2 डिग्री, बैतूल में 28.8 डिग्री, शिवपुरी में 29 डिग्री, रायसेन में 29.4 डिग्री, सीधी में 29.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। बाकी शहरों में टेम्प्रेचर 30 डिग्री से अधिक ही रहा। MP Weather

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

नवंबर में पिछले 10 साल जैसा ही ट्रेंड

नवंबर में पिछले 10 साल जैसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। दिन गर्म हैं और रातें ठंडी। हालांकि, 15 नवंबर के बाद पारे में गिरावट देखने को मिलती रही है। 20 से 25 नवंबर के बीच कई शहरों में रात का टेम्प्रेचर 10 डिग्री के नीचे पहुंच जाता है। MP Weather

आगे ऐसा रहेगा मौसम

15 नवंबर से रात के पारे में गिरावट होने का अनुमान है। अधिकांश शहरों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच सकता है। दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट होगी, लेकिन सामान्य से नीचे जाने की संभावना नहीं है। आखिरी सप्ताह में ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बारिश होने का अनुमान है। MP Weather

राजधानी भोपाल में हर बार गर्मी और सर्दी का ट्रेंड

नवंबर में भोपाल में रात का तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है। पिछले 10 साल से ऐसा ही ट्रेंड रहा है। इस बार भी दूसरे सप्ताह से पारा तेजी से लुढ़केगा। MP Weather

मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में नवंबर में रात का तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। यह 30 नवंबर 1941 को दर्ज किया गया था। इस महीने बारिश होने का ट्रेंड भी है। 10 साल में दो बार बारिश हो चुकी है। साल 1936 में नवंबर महीने में साढ़े 5 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है।

आज का देशभर का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। MP Weather

इसके अलावा, सुबह के समय हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है।

आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के आस-पास के इलाकों, उत्तरी श्रीलंका तट, उत्तरी तमिलनाडु तट, मन्नार की खाड़ी और आसपास के कोमोरिन क्षेत्र में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मछुआरों को इन इलाकों में न जाने की सलाह दी जाती है। MP Weather

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉ग्वालियर-चंबल में सर्दी बढ़ी, एमपी में दो सिस्टम की एक्टिविटी, नवंबर महीने में कैसा रहेगा एमपी का मौसम, जानें

किसानों एवं विद्युत उपभोक्ताओं से रिश्वत मांगने पर तत्काल होगी कार्यवाही, इन नंबरों पर संपर्क करें..

👉पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment