किसानों के अनुरोध के बाद एमपी सरकार ने मूंग की सरकारी खरीदी की अंतिम तिथि अब इतनी बढ़ाई गई

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन की अंतिम तिथि (MSP Mung purchase last date) को 31 जुलाई से कितनी बढ़ाई, जानें डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

MSP Mung purchase last date | मध्यप्रदेश में मूंग की सरकारी खरीदी 31 जुलाई 2024 तक होनी थी।

लेकिन लक्ष्यों की पूर्ति ना होने चलते अब सरकार ने इसकी अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है।

यह फैसला एमपी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने लिया है।

इच्छुक किसान अपना स्लॉट बुक कर मुंग को एमएसपी पर बेच सकते है। आइए जानते है क्या है MSP Mung purchase last date का नया अपडेट…

इस साल यह है मूंग एवं उड़द का एमएसपी रेट

MSP Mung purchase last date | सरकार ने वर्ष 2024-25 के किए मूंग का एमएसपी – न्यूनतम समर्थन मूल्य 8682 रूपये क्विंटल रखा है।

इससे पहले इसका एमएसपी रेट 8558 रूपये क्विंटल था, जोकि अब 124 रूपये बढ़ाकर 8682 रूपये क्विंटल किया है।

वही, उड़द के एमएसपी रेट की बात करें तो इस वर्ष 2024-25 के लिए सरकार ने 7400 रूपये क्विंटल रखा है। इससे पहले इसका एमएसपी रेट 6950 रूपये प्रति क्विंटल था। जोकि 450 रूपये बढ़ाकर 7400 रूपये क्विंटल किया गया है।

जायद सीजन या विपणन वर्ष 2024-25 में सरकारी एजेंसियों द्वारा इसी तय कीमत पर किसानों से मूंग व उड़द की सरकारी खरीदी MSP Mung purchase last date जाएगी।

इन जिलों में हो रही मूंग उड़द की खरीदी

बता दें कि, मूंग की सरकारी खरीद 32 जिले में जबकि उड़द की खरीद 10 जिलों में की जा रही है।

मूंग की खरीद के 32 जिलों में नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी।

मुरैना, बैतूल, श्योपुर, भिण्ड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, इंदौर और बालाघाट शामिल हैं। उड़द की खरीद के 10 जिलों में जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, उमरिया, सिवनी और बालाघाट शामिल हैं। ; MSP Mung purchase last date

ये भी पढ़ें 👉 घर बैठे मोबाईल से बेचे अपनी उपज, इस सरकारी पोर्टल से मिलेगा प्याज सहित सभी फसलों का उचित दाम

उपार्जन अवधि को 5 दिनों के लिए बढ़ाई गई

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने बताया है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन की अवधि 5 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

किसान भाई समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग विक्रय करने के लिये अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं। : MSP Mung purchase last date

कृषि मंत्री श्री कंषाना ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का किसानों के हित में लिये गये इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिये प्रदेश समस्त किसानों की ओर से आभार जताया है।

कृषि मंत्री ने बताया है कि किसानों की मांग पर उपार्जन की अवधि को बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा किये गये अनुरोध को सहर्ष स्वीकार किया। सरकार ने 31 जुलाई तक की निर्धारित उपार्जन अवधि को 5 अगस्त तक बढ़ाने का महत्वपूर्ण किसान हितैषी निर्णय लिया।

प्रति हेक्टेयर मूंग खरीदी की यह मात्रा तय है

MSP Mung purchase last date | मध्यप्रदेश सरकार अब 12 क्विंटल मूंग प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खरीदी करेगी। पहले यह सीमा 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर थी।

हरदा में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने किसान संघ के धरना में शामिल होकर यह घोषणा की। श्री राव ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर यह घोषणा की है।

इसके साथ ही भारतीय किसान संघ का कृषि उपज मंडी में धरना स्थगित कर दिया गया। किसान संघ समर्थन मूल्य पर की जा रही मूंग खरीदी से जुड़ी तीन प्रमुख मांगों पर पिछले 8 दिनों से धरना दे रहा था।

उन्होंने कहा कि सरकार ने एक दिन में 25 की जगह 40 क्विंटल खरीदी का आदेश कर दिया है। जहां-जहां धर्म कांटे की व्यवस्था है, वहां धर्म कांटे से तुलाई भी होगी। ; MSP Mung purchase last date

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसान साथियों  सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group

यह भी पढ़िए…👉एक करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान, यहां जानें सरकार की पूरी स्कीम

👉ऋणी एवं अऋणी किसान फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए तत्काल करें यह काम, देखें डिटेल..

 100 प्रतिशत अनुदान पर बनवाएं कुंआ और तालाब, अंतिम तिथि से पहले फटाफट यहां कर लें आवेदन..

👉खुशखबरी..कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, धान सहित कई फसलों के समर्थन मूल्य (MSP) में हुई वृद्धि, पढ़िए डिटेल..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment