गेहूं के साथ चना व सरसों के पंजीयन शुरू, किसानों को नहीं देने होगी बैंक डिटेल, सभी नियम जानिए

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं के साथ चना व सरसों के पंजीयन MSP panjiyan 2024 शुरू हो गए हैं यह है नियम..

MSP panjiyan 2024 | केंद्र सरकार प्रति वर्ष रबी व खरीफ विपणन सीजन के लिए बुवाई से पहले फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित करती है। इसी पर पूरे देश में राज्य सरकारों की ओर से फसलों की खरीद की जाती है। केंद्र सरकार की ओर से रबी फसल विपणन सीजन 2024-25 के लिए रबी की 6 फसलों का एमएसपी घोषित किया हैं।

इन फसलों को समर्थन मूल्य  MSP panjiyan 2024  पर बेचने के लिए पंजीयन की शुरुआत भी हो गई है गेहूं का पंजीयन चल रहा है इसी के साथ अब चना एवं सरसों का भी पंजीयन शुरू हो गया है। इस वर्ष नियमों में बदलाव हुए हैं आईए जानते हैं गेहूं चना एवं सरसों के समर्थन मूल्य पर पंजीयन संबंधी सभी नियम..

10 मार्च तक होंगे पंजीयन

रबी सीजन में  MSP panjiyan 2024 किसानों से सरसों, चना, मसूर की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी। प्रदेश के जो किसान अपनी फसल एमएसपी पर बेचना चाहते हैं, वे किसान इसके लिए 10 मार्च 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन (Registration) करवा सकते हैं।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने चना, मसूर और सरसों की खेती करने वाले किसानों से अपील की है कि वे उपज के उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल (E-procurement portal) पर अपना पंजीयन निर्धारित समय अवधि में अवश्य करा लें।

MSP panjiyan 2024 उन्होंने बताया कि रबी वर्ष 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल (E-procurement portal) पर 20 फरवरी से 10 मार्च 2024 तक पंजीयन की कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से इस रबी फसल विपणन सीजन में एमएसपी पर चने की खरीद राज्य के सभी जिलों में की जाएगी। वहीं सरसों की खरीद राज्य के 40 जिलों और मसूर की खरीद राज्य के 37 जिलों में की जाएगी।

गेहूं, चना, सरसों व मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य

  •  MSP panjiyan 2024 गेहूं का समर्थन मूल्य- 2275 रुपए प्रति क्विंटल।
  • चना का समर्थन मूल्य- 5440 रुपए प्रति क्विंटल।
  • मसूर का समर्थन मूल्य- 6425 रुपए प्रति क्विंटल।
  • सरसों का समर्थन मूल्य- 5650 रुपए प्रति क्विंटल।
  • जौ का समर्थन मूल्य- 1850 रुपए प्रति क्विंटल।
  • कुसुम का समर्थन मूल्य- 5800 रुपए प्रति क्विंटल।

इन जिलों में होगी MSP पर सरसों की खरीद

MSP panjiyan 2024 एमपी राज्य सरकार की ओर से राज्य के भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी,

मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, आगर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा जिलों में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। इसके लिए किसान 20 फरवरी से पंजीयन करा सकते हैं।

इन जिलों में की जाएगी MSP पर मसूर की खरीद

MSP panjiyan 2024 एमपी राज्य सरकार की ओर से एमएसपी पर मसूर की खरीद भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, कटनी, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सिहोर,

नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, उज्जैन, मंदसौर, आगर, शाजापुर, रतलाम, नीमच व धार जिले में की जाएगी। इन जिलों के किसान 20 फरवरी से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मसूर बेचने के लिए  MSP panjiyan 2024  करा सकते हैं।

किसान इन केंद्रों पर करवा सकते हैं पंजीयन 

MSP panjiyan 2024 कृषि मंत्री के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024-25 पर राज्य में चना, सरसों व मसूर की खरीद की जाएगी। इसके लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इसमें पंजीयन की व्यवस्था, पंजीयन केंद्रों के निर्धारण, पंजीयन केंद्रों पर अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के किसान चना, मसूर एवं सरसों की फसल को एमएसपी पर बेचने के लिए विभागीय पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इन नियमों में हुआ बदलाव

समर्थन मूल्य  MSP panjiyan 2024 पर फसल बेचने के लिए पंजीयन के वक्त या बाद में किसान को अब बैंक खाता, आईएफएससी कोड व अन्य बैंक डिटेल नहीं देनी होगी। किसान का आधार और मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होगा तो सिर्फ नंबर से या आधार कार्ड से ही उनके खाते में राशि ट्रांसफर होगी।

फसल उपार्जन में इन नई व्यवस्था के तहत पंजीयन के निर्देश राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को दिए हैं। सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार गेहूं उपार्जन पंजीयन के साथ अब इन्हीं केंद्रों पर चना और सरसों की फसल के लिए भी पंजीयन किया जाएगा।  MSP panjiyan 2024 गेहूं के लिए पंजीयन 1 मार्च तक किए जाएंगे और चना व सरसों के लिए 10 मार्च तक किसान अपना पंजीयन करा सकेंगे।

इस वर्ष यह रहेगी व्यवस्था

MSP panjiyan 2024 पहले फसल बेचने के लिए किसान को एसएमएस मिलता है, लेकिन अब बदली हुई व्यवस्था में उपार्जन केंद्र पर फसल बेचने के लिए एसएमएस की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत किसान अब फसल बेचने के लिए पोर्टल से नजदीकी उपार्जन केंद्र, तारीख व समय स्लॉट का चयन खुद कर सकेंगे। बैक खाता, आईएफएससी कोड दर्ज कराने की अनिवार्यता खत्म।

अब किसानों को फसल का भुगतान उनके आधार नंबर से लिंक खाते में सीधे दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को बैंक खाते को आधार और मोबाइल नंबर से लिंक कराकर रखना होगा।

किसान मोबाइल से पंजीयन करने के लिए यह करें

किसान घर बैठे  MSP panjiyan 2024  करना चाहते है तो, उसके लिए किसान भाइयों को नीचे दी गई प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप फॉलो करनी होगी, जो की इस प्रकार से है :- 

  • किसानों को खुद पंजीयन के लिये उन्हे अपने मोबाइल में गूगल पर www.mpeuparjan.nic.in पोर्टल पर जाना होगा।
  • वहां नीचे उन्हें दो विकल्प मिलेंगे- खरीफ और रबी।
  • रबी के विकल्प में “रबी-2024-25” लिखा दिखेगा।
  • उस पर क्लिक करने पर एक नई लिंक खुलेगी। उसमे दो ऑप्शन दिखेंगे।
  • पहले ऑप्शन पर लिखा होगा- किसान पंजीयन/आवेदन सर्च।
  • उस पर क्लिक करते ही नई लिंक खुलेगी, जिसमें खसरा नंबर, नाम, आधार नंबर, बैंक खाता संख्या आदि विकल्प दिखेंगे।
  • इन सभी को भरकर किसान को सबमिट (नईउपज) बटन दबाना होगा।
  •  MSP panjiyan 2024 इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP दर्ज कर सबमिट करते ही किसान का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • पंजीयन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी,
  • जिसका प्रिंट भी निकाला जा सकता है।
⚡ऐसी खबरों के लिए follow करें चौपाल समाचार के व्हाट्सऐप चैनल को।⚡    
👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

खबरें ओर भी…👉रबी विपणन वर्ष 2024 के लिए एमपी में इस तारीख से होगी गेहूं की खरीदी, पूरी गाइडलाइन के साथ डिटेल पढ़ें..

अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ

फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..

👉 नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment