इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में MSP पर गेंहू खरीद शुरू, देखें स्लॉट बुकिंग की आसान प्रोसेस

अन्य संभागों में किस तारीख से शुरू होगी गेंहू की खरीदी (MSP Wheat Slot Booking) एवं किसान किस तरह करवा सकते है स्लॉट बुकिंग? आइए आर्टिकल में जानते है सबकुछ…

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

MSP Wheat Slot Booking | गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर है। राज्य के किसानों को गेहूं बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग करना जरूरी होगा।

बिना इसके किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद नहीं की जा सकेगी। ऐसे में किसानों को चाहिए कि वे पहले गेहूं बेचने के लिए स्लॉट बुक कराएं ताकि बिना किसी परेशानी के गेहूं की खरीद एमएसपी पर की जा सके।

इससे किसानों को सुविधा होगी, उन्हें मंडी में फसल बेचने के लिए इंतजार नहीं करना होगा। वे निर्धारित समयावधि में मंडी में अपनी फसल लाकर बेच सकेंगे। इस व्यवस्था से किसान और खरीद केंद्र दोनों का समय बचेगा और गेहूं की एमएसपी पर खरीद भी सुव्यवस्थित तरीके से हो सकेगी। : MSP Wheat Slot Booking

यह व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार की ओर से इस रबी फसल विपणन सीजन 2025 के लिए की गई है। बता दें कि देश के कई क्षेत्रों में गेहूं की कटाई का काम शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र की मंडियों में तो नए गेहूं की आवक भी शुरू हो गई है।

इसे देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से एमएसपी पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य विभिन्न संभागों के लिए गेंहू उपार्जन की तिथियां अलग अलग निर्धारित की है। : MSP Wheat Slot Booking

किस संभाग में कब शुरू होगी गेहूं की खरीद

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में गेहूं की एमएसपी पर खरीद का काम 1 मार्च 2025 से शुरू किया जो 18 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा। : MSP Wheat Slot Booking

इसके अलावा प्रदेश के अन्य संभागों में गेहूं की एमएसपी पर खरीद का काम 17 मार्च 2025 से शुरू होगा, जो 5 मई 2025 तक जारी रहेगा। राज्य में गेहूं खरीद का काम उपार्जन केंद्रों के जरिये किया जाएगा। ऐसे में जिन किसानों ने गेहूं बेचने के लिए पंजीयन कराया है वे स्लॉट बुक करके अपनी उपज बेच सकेंगे।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

गेहूं बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग क्यों है जरूरी 

MSP Wheat Slot Booking | राज्य के किसानों को मंडी में एमएसपी पर गेहूं बेचने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए उनके लिए प्रदेश सरकार की ओर से स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था की गई है। रबी उपार्जन नीति 2025–26 के प्रावधान के तहत किसान गेहूं बेचने के लिए अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं।

बुकिंग दिनांक से आगामी 7 दिनों के अंदर फसल विक्रय कर ऑनलाइन (पक्का) बिल बनवाना होगा। बिल की तारीख निकलने के बाद पोर्टल पर बिल नहीं बनेगा। जिन किसानों के ऑनलाइन स्लॉट बुक होंगे, उन्हीं किसानों से फसल की खरीदी की जाएगी।

ये भी पढ़ें 👉 बाजार भाव को देखते हुए सरकार का निर्णय, गिरदावरी में दर्ज गेहूं की पूरी खरीद करेगी सरकार

बिना स्लॉट बुकिंग के किसान अपनी उपज उपार्जन केंद्रों पर नहीं ले जाए। इसके अलावा सभी किसान जो अपनी गेहूं की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं, वे पंजीकृत किसान गेहूं विक्रय के लिए अच्छी औसत क्वालिटी (एफएक्यू) का गेहूं ही उपार्जन केंद्रों पर लेकर जाए। किसान अपनी फसल को घर से कचरा, मिट्टी साफ करके ही उपार्जन केंद्र पर लेकर जाएं। : MSP Wheat Slot Booking

किसान कैसे कराएं एमएसपी पर गेहूं बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग 

MSP Wheat Slot Booking | किसानों को गेहूं खरीद के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा। किसान गेहूं की बिक्री की दिनांक और समय एमपी ई–उपार्जन पार्टल पर स्वयं बुक कर सकते हैं।

किसान अपने पंजीकृत एंड्रॉयड फोन, लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर, उपार्जन केंद्र और इंटरनेट कैफे के माध्यम से गेहूं उपार्जन के लिए स्लॉट बुक करा सकते हैं। एमपी ई– उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया इस प्रकार से है :-

सबसे पहले ई–उपार्जन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (https://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx) जाना होगा।

यहां होम पेज पर रबी उपार्जन 2025–26 के लिंक पर क्लिक करना होगा।

यहां क्लिक करने पर अगला पेज खुलेगा जिसमें आपको किसान पंजीयन गेहूं सर्च (गेहूं) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। : MSP Wheat Slot Booking

ऐसा करने पर आपके सामने रबी उपार्जन निगरानी प्रणाली 2025-26 खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्य प्रदेश सरकार नाम से पेज खुलेगा।

यहां किसान को अपना पंजीयन कोड दर्ज करना होगा।

कोड दर्ज करने पर पंजीयन मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।

ओटीपी दर्ज करने के बाद किसान को तहसील, उपार्जन केंद्र तथा उपज बिक्री का दिनांक दर्ज करना होगा।

इसके बाद स्लॉट बुक पर सबमिट कर करना होगा।

पोर्टल् पर पंजीकृत किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की जानकारी प्रदर्शित होगी।

इसका प्रिंट निकाला जा सकता है। किसान इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।

स्लॉट बुकिंग करते समय ध्यान रखने वाली बातें

MSP Wheat Slot Booking | किसान प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तथा दोपहर 2 से शाम 6 बजे के बीच स्लॉट बुक करा सकते हैं।

गेहूं उपार्जन प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा।

किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की वैधता तीन दिवस की होगी।

जिस तहसील में किसान की भूमि है, उस तहसील के किसी भी खरीद केंद्र में किसान अपना गेहूं बेच सकेंगे।

किसान को स्लॉट बुकिंग करते समय अपना आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड, सत्यापन क के लिए जमीन कागजात और पंजीयन रिकार्ड के लिए कोई और फोटो पहचान पत्र साथ रखना चाहिए।

MSP Wheat Slot Booking | अब तक गेंहू उपार्जन के लिए 2 लाख से अधिक किसानों ने कराया पंजीकरण

मध्यप्रदेश की प्रमुख सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण रश्मि अरुण शर्मा के मुताबिक अभी तक 2 लाख 91 हजार से अधिक किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है। इस बार प्रदेश में 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं के उत्पादन का अनुमान है।

गेहूं उपार्जन में स्लॉट बुकिंग के लिए लघु व सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। किसानों से गेहूं की खरीद 2025 के लिए तय किए गए एमएसपी रेट 2425 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी। : MSP Wheat Slot Booking

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए..👉एमपी में इस तारीख से MSP पर शुरू होगी चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी, 10 मार्च तक करवाएं पंजीयन

👉 गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2700 क्विंटल किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, देखें डिटेल..

👉 कोटवार/बटाईदार एवं वनप‌ट्टाधारी किसान भी करवाएं MSP पर गेहूं विक्रय के लिए पंजीयन, देखें पंजीयन प्रक्रिया एवं नियम..

👉सोयाबीन के भाव में हो रही लगातार गिरावट, विशेषज्ञों से जानिए फरवरी, मार्च एवं अप्रैल में भाव बढ़ेंगे या नहीं..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment