बाजार भाव को देखते हुए सरकार का निर्णय, गिरदावरी में दर्ज गेहूं की पूरी खरीद करेगी सरकार

राजस्थान में 10 मार्च से शुरू हो जायेगी एमएसपी पर गेंहू की खरीदी। जानिए गेंहू उपार्जन (Wheat Purchase) की जरूरी डिटेल…

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Wheat Purchase | गेहूं की खरीद भारत सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाती है। सरकार यह सुनिश्चित करती है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले और बाजार में कीमतों के उतार-चढ़ाव का उन पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

समर्थन मूल्य हर साल सरकार द्वारा तय किया जाता है, जिसे कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों के आधार पर घोषित किया जाता है।

राजस्थान में 10 मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है। लेकिन, इस बार सरकार ने गेहूं के सरकारी गोदामों को भरने के लिए गंभीर नजर आ रही है। क्योंकि, सरकार खरीद (Wheat Purchase) में 150 रूपए बोनस के बाद भी किसान को प्रति क्विंटल 2575 रुपए ही प्राप्त होने है।

जबकि, बाजार में गेहूं के भाव 3000 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने कुछ अहम निर्णय भी लिए गए हैं। इसमें अबकी बार गिरदावरी के आधार पर कुल उत्पादित गेहूं की खरीद करने का निर्देश जारी किया गया है।

इस बार 60,000 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य | Wheat Purchase

इस बार रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत किसानों को गेहूं की फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार ने 10 मार्च से समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है।

भारतीय खाद्य निगम (FCI) के मंडल प्रबंधक रविंद्र जादम के अनुसार, इस वर्ष भरतपुर, अलवर, खैरथल-तिजारा, डीग, धौलपुर और करौली जिलों में लगभग 60,000 मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए करीब 33 खरीद केंद्र खोले जाएंगे। : Wheat Purchase

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

इन जिलों में खुलेंगे खरीद केंद्र

Wheat Purchase | किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जिलों में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के लिए केंद्र स्थापित किए गए हैं। आइए जानते हैं कि किस जिले में कितने खरीद केंद्र होंगे :-

अलवर जिले में 10 खरीद केंद्र : अलवर, मालाखेड़ा, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, गोविंदगढ़, रामगढ़, रैनी, खेरली, बड़ौदामेव, बानसूर।

खैरथल-तिजारा जिले में : तिजारा, किशनगढ़बास, मुंडावर।

भरतपुर जिले में 6 खरीद केंद्र : भरतपुर, नदबई, भुसावर, वैर, रूपवास, बयाना।

डीग जिले में 7 खरीद केंद्र : डीग, कामां, पहाड़ी, सीकरी, जुरहेड़ा, गोपालगढ़, कुम्हेर।

धौलपुर जिले में 2 खरीद केंद्र : बाड़ी, बसेड़ी।

करौली जिले में 5 खरीद केंद्र : बलुआपुरा, हिंडौन सिटी, टोडाभीम, करौली, जीरोता। : Wheat Purchase

ये भी पढ़ें 👉 सीएम ने किया बड़ा ऐलान – 7.500 हजार के स्थान पर ₹5 में मिलेगा बिजली कनेक्शन, दिए जाएंगे 30 लाख सोलर पंप, देखें डिटेल..

पहले 16 क्विंटल/ बीघा तक होती थी गेंहू की खरीद

पूर्व के बरसों में प्रति बीघा सोलह क्विंटल तक गेहूं की सरकारी खरीद की जाती रही है। परंतु इस बार किसान की गिरदावरी में दर्ज पूरी गेहूं की खरीद करने का निर्णय सरकार स्तर पर लिया गया है।

इसके अलावा गेहूं की सरकारी खरीद पर बोनस देने का निर्णय भी लिया गया है। ताकि, समय पर गेहूं की एमएसपी पर खरीद (Wheat Purchase) पूरी की जा सके।

जून तक होगी गेंहू की खरीदी

रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया 10 मार्च 2025 से शुरू होकर 30 जून 2025 तक चलेगी। भारत सरकार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2425 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है।

साथ ही, राज्य सरकार ने ‘राजस्थान कृषक समर्थन योजना’ के तहत 150 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा की है। इस प्रकार पंजीकृत किसानों को गेहूं विक्रय पर कुल 2575 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा। : Wheat Purchase

बाजार भाव से तुलना की जाएं तो किसानों को एमएसपी पर बिक्री में करीब 450 रूपए से अधिक का घाटा प्रति क्विंटल उठाना पड़ सकता है।

किसान कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

Wheat Purchase | किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। जन आधार कार्ड , गिरदावरी रिपोर्ट और बैंक खाता विवरण की मूल प्रति दस्तावेज के माध्यम से पंजीयन करवा सकते है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और 25 जून 2025 तक चलेगी।

राजस्थान के किसान प्रदेश सरकार की खाद्य विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें। ई-मित्र केंद्र/ E-Mitra Center और अटल सेवा केंद्र के माध्यम से या फिर स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए..👉एमपी में इस तारीख से MSP पर शुरू होगी चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी, 10 मार्च तक करवाएं पंजीयन

👉 गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2700 क्विंटल किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, देखें डिटेल..

👉 खेती किसानी की सभी जानकारी मोबाइल पर, किसानों के सबसे ज्यादा काम आने वाले टॉप 3 मोबाइल ऐप्स

👉 कोटवार/बटाईदार एवं वनप‌ट्टाधारी किसान भी करवाएं MSP पर गेहूं विक्रय के लिए पंजीयन, देखें पंजीयन प्रक्रिया एवं नियम..

👉सोयाबीन के भाव में हो रही लगातार गिरावट, विशेषज्ञों से जानिए फरवरी, मार्च एवं अप्रैल में भाव बढ़ेंगे या नहीं..

👉 चने की बुवाई का रकबा घटा, आने वाले सीजन में चना का भाव क्या रहेगा, व्यापार विशेषज्ञों से जानिए..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment