गेहूं की नई किस्म Rht 13 (New wheat variety detail)से सूखी जमीन में भी होगी बंपर पैदावार, जानें इस किस्म की खासियत एवं अन्य जानकारी..
New wheat variety detail | इस समय रबी फसलों की बुवाई का कार्य चल रहा है। आमतौर पर देखा जाता है की, कई किसानों के पास सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। खेती करने में सबसे ज्यादा समस्या सूखाड़ भूमि में होती है। ऐसे में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नई किस्म आरएचटी 13 (Rht13) को विकसित किया गया है।
इस किस्म New wheat variety detail की खास बात यह है की, Rht 13 सूखी जमीन में भी बंपर उत्पादन देने की क्षमता रखी है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है की, आने वाले दिनों में यह किस्म किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इस किस्म की पूरी जानकारी आर्टिकल में दी गई है, तो आइए विस्तार से जानते हैं गेंहू की नई किस्म Rht13 के बारे में..
नई किस्म Rht13 गेंहू की खासियत
Rht13 गेंहू New wheat variety detail की बुवाई जमीन के काफी अंदर तक की जाती है. ये एक उच्च उपज देने वाली किस्म है। इसमें विभिन्न प्रकार की मिट्टी और जलवायु में अच्छी तरह से बढ़ सकने की शक्ति है. Rht13 गेहूं में एक जीन होता है जिसे Rht13 कहा जाता है। यह जीन पौधे को अधिक शाखाओं और अधिक दाने पैदा करने में मदद करता है। Rht13 जीन के कारण, Rht13 गेंहू पारंपरिक किस्मों की तुलना में अधिक उपज देता है।
Rht13 गेंहू से किसानों को फायदे ही फायदे
Rht13 से New wheat variety detail किसानों को फायदे ही फायदे हैं, क्योंकि Rht13 गेहूं पारंपरिक किस्मों की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक उपज देता है। इतना ही नहीं Rht13 गेहूं विभिन्न प्रकार की मिट्टी और जलवायु परिस्थितियों में अच्छी तरह से बढ़ता है।
तूफानी मौसम को भी झेलने में सक्षम है Rht13
New wheat variety detail शोधकर्ताओं की मानें तो गेंहू की किस्म Rht13 को जमीन के अंदर काफी गहराई से बुवाई की जाए तो ये किसानों को कई तरह से लाभ पहुंचा सकता है। इसमें तूफान को भी झेलने की क्षमता है। किसानों को इसकी खेती करने से कम मेहनत में अच्छा लाभ मिल सकता है।
👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 सरसों की यह नवीन उन्नत किस्म पैदावार के रिकॉर्ड तोड़ेगी, जानिए विशेषताएं एवं टेक्निक..
👉 चने की अगेती बुवाई पर बंपर उत्पादन देने वाली बेस्ट किस्मों के बारे में जानें..
👉अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल
👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
Yah variety kahan per milegi aur kaise uplabdh hogi Jara hamen vistar se bataen
यह वैरायटियां बीज कंपनियों के पास आसानी से उपलब्ध है