प्याज निर्यात Onion export पर लगाए गए टैक्स के खिलाफ किसान सड़कों पर उतर आए हैं। इसके बाद अब केंद्र सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला…
Onion export : प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने अचानक निर्णय लेते हुए प्याज के निर्यात पर 40% टैक्स लगा दिया सरकार के इस निर्णय के बाद देशभर में किसान सड़कों पर उतर आए। किसान केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि प्याज के निर्यात पर लगाए गए टैक्स को तत्काल वापस लिया जाए। किसानों के विरोध के चलते मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की कई मंडियों में पिछले 2 दिन से नीलामी का कार्य बाधित हो रहा है। इस बीच प्याज के भाव को स्थिर रखने के लिए केंद्र सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लिया है आईए इसे जानते हैं
केंद्र सरकार ने यह लिया फैसला
केंद्र सरकार ने निर्यात पर टैक्स लगाए जाने के बाद निर्णय लिया कि सरकार किसानों से प्याज Onion export खरीदेगी। इसकी शुरुआत महाराष्ट्र में कर दी गई है मध्य प्रदेश की मंडियों में भी सरकार किसानों से प्याज खरीदने वाली है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मौसम, खरीफ की लेट बुवाई और अन्य कारणों से दाम बढ़ने की संभावना के मद्देनजर एक्सपोर्ट ड्यूटी लगायी गयी। साथ ही NCCF, NAFED के जरिए प्याज की बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने कहा, किसानों को चिंता करने की कोई बात नहीं है और उन्हें घबराहट में बिक्री नहीं करनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि किसानों से 2410/ रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्याज खरीद रहे हैं। सरकार ने महाराष्ट्र में 2,410 रुपये प्रति क्विंटल पर प्याज की खरीद शुरू की है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, एनसीसीएफ (NCCF) और नेफेड (NAFED) ने देश भर के उपभोक्ताओं के लिए 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज की बिक्री शुरू Onion export की थी आज इसे और बढ़ावा दिया जाएगा। उपभोक्ता और किसान दोनों हमारे लिए कीमती हैं। मैं किसानों से आग्रह करता हूं कि वे चिंता न करें और अपनी उपज अच्छी कीमत पर बेचें।
👉 WhatsApp से जुड़े।
2 लाख टन एक्सट्रा प्याज खरीदेगी सरकार
Onion export केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार ने दो अहम फैसले लिए गए, निर्यात पर 40% टैक्स लगाया गया है। वहीं इसके साथ ही एनसीसीएफ (NCCF) और एनएफईडी (NAFED) 3 लाख की जगह 5 लाख टन प्याज खरीदेंगे, ताकि हमारे किसानों को परेशानी न हो। 2 लाख टन प्याज 2,410 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा जाएगा, जबकि एनसीसीएफ और एनएएफईडी दोनों अलग-अलग क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के लिए 25 रुपये किलो की रियायती दर पर प्याज बेचेंगे।
सरकार के पास फिलहाल 3 लाख टन स्टॉक
सरकार ने आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राइस स्टैबलाइजेशन फंड (PSF) के तहत 3 लाख टन प्याज का स्टॉक Onion export बनाए रखा है, ताकि कम सप्लाई वाले मौसम के दौरान बढ़ती कीमतों को रोका जा सके। इसके अलावा सरकार प्याज को ई-ऑक्शन, ई-कॉमर्स के साथ-साथ राज्यों के साथ मिलकर कंज्यूमर को-ऑपरेटिव रिटेल आउटलेट्स के जरिए मार्केट में उतार रही है।
👉देवास मंडी में आया नया सोयाबीन, इस भाव बिका जानें …
31 दिसंबर तक प्याज पर लगाई 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी
Onion export कीमतों में भारी बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए, केंद्र ने 19 अगस्त को सब्जी की घरेलू उपलब्धता में सुधार के लिए तत्काल प्रभाव से 31 दिसंबर तक प्याज के निर्यात पर 40% ड्यूटी लगा दिया था। हालांकि, सोमवार को एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी नासिक के लासलगांव (Lasalgaon) की कृषि उपज बाजार समिति (APMC) ने एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने के केंद्र के फैसले के विरोध में अनिश्चित काल के लिए प्याज का व्यापार बंद कर दिया, इससे उसे राज्य से प्याज खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा।
राज्यों को प्याज भेजना शुरू, 25 रुपये किलो प्याज बेच रही सरकार
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रमुख बाजारों को लक्षित करते हुए बफर से प्याज का निपटान शुरूOnion export हो गया है, जहां खुदरा कीमतें ऑल इंडिया एवरेज से ऊपर हैं और/या पिछले महीने की तुलना में काफी अधिक हैं। आज तक, बफर से लगभग 1,400 मीट्रिक टन प्याज लक्षित बाजारों में भेज दिया गया है और उपलब्धता बढ़ाने के लिए लगातार जारी किया जा रहा है।
सरकार कीमतों को स्थिर रखने के लिए उपभोक्ताओं को 25 रुपये प्रति किलोग्राम पर प्याज उपलब्ध Onion export कराएगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक सरकार उन क्षेत्रों में प्याज को पहुंचाएगी, जहां प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं। प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और कीमतें 30 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर अब 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं।
प्याज की कीमत क्यों बढ़ी, क्या आगे भाव बढ़ेंगे या घटेंगे
क्रिसिल ने इस महीने की शुरुआत में अपनी रिपोर्ट Onion export में कहा था कि सप्लाई घटने से सितंबर की शुरुआत में प्याज 60-70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकता है। फरवरी में महाराष्ट्र जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में रबी की फसल जल्दी पक गई। मार्च में इन इलाकों में बेमौसम बारिश से शेल्फ लाइफ 6 महीने से घटकर 4-5 महीने रह गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर से प्याज की फसल आनी शुरू हो जाएगी। इससे आपूर्ति बढ़ेगी और कीमतों में नरमी आएगी।
प्याज के उत्पादन के मामले में भारत टॉप पर
वर्ष 2021 में भारत ने 26.6 लाख मीट्रिक टन प्याज का उत्पादन Onion export किया था। यह उत्पादन विश्व में टॉप पर था। दूसरे नंबर पर चीन ने 24.2 लाख मीट्रिक टन प्याज उत्पादन के साथ रहा था। तीसरे नंबर पर इजिप्ट था, जिसने 3.3 लाख मीट्रिक टन प्याज का उत्पादन किया था।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक प्याज का उत्पादन
- Onion export भारत में होने वाले प्याज के कुल उत्पादन में महाराष्ट्र की 43% हिस्सेदारी थी।
- मध्यप्रदेश की 16%, कर्नाटक की 9% और गुजरात की भी 9% हिस्सेदारी थी।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉आने वाले सोयाबीन के सीजन में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे, जानिए
👉 लंबे समय बाद सोयाबीन के भाव को लेकर अच्छी खबर, क्या भविष्य में सोयाबीन के भाव बढ़ने वाले हैं जानिए
👉लहसुन के भाव में जबरदस्त तेजी आने वाले समय में लहसुन के भाव क्या रहेंगे? जानिए
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।