खेती के साथ साथ करें ये टॉप पशुपालन बिजनेस, दुगुनी होगी आय, पूरी डिटेल जानें..

आइए चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में जानते है कौन से है वह टॉप पशुपालन व्यवसाय (Pashupalan Business)..

Pashupalan Business | हमारे देश में किसान सालों से पशुपालन कर रहे है। अपनी आमदनी बड़ाने के लिए कई किसान अब भी खेती के साथ-साथ पशुपालन करते है। यहां हम आज आपको ऐसे टॉप पशुपालन व्यवसाय के बारे में बताने वाले है। जिनसे किसान अपनी आय दुगुनी कर सकते है। ये पशुपालन बिजनेस आप कम लागत में सरलता से शुरू कर सकते हैं। तो आइए चौपाल समाचार के इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कौन से है वह टॉप पशुपालन बिजनेस/Pashupalan Business..

1. सुअर पालन व्यवसाय (Pig Farming Business)

Pashupalan Business | सुअर पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें कम लागत में अधिक मुनाफा होता है। अन्य पशुपालन की तरह इसमें न तो ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है और न ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। सुअर एक ऐसा जानवर है जिसकी प्रजनन क्षमता सबसे अधिक होती ह।

मादा सुअर एक बार में पांच से 14 बच्चों को जन्म देती हैं। सुअर पालन शुरू करने का मुख्य खर्च जानवरों की प्रजाति और संख्या पर निर्भर करता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकारी बैंकों और नाबार्ड द्वारा लोन भी दिया जाता है। : Pashupalan Business

👉 WhatsApp से जुड़े।

2. मछली पालन का बिजनेस (Fish Farming Business)

किसानों के लिए खेती के साथ-साथ मछली पालन करना काफी आसान है। अगर आप 1 एकड़ तालाब में मछली पालन करते हैं, तो सालाना 6 से 8 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। खास बात है कि आप तालाब में मछली के साथ बतख पालन भी कर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। कई राज्यों में मछली पालन के लिए सब्सिडी ले सकते है। ये व्यवसाय (Pashupalan Business) कोई भी किसान आसानी से कर सकते है।

3. बकरी पालन का बिजनेस (Goat Farming Business)

बकरी पालन किसानों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस Pashupalan Business आइडिया है। क्योंकि बकरी से दूध और मांस, दोनों की आपूर्ति होती है। आप बकरी पालन को बहुत छोटे स्तर पर आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसके लिए कम जगह और कम पूंजी के साथ ही अच्छी देखभाल की जरूरत होती है। आजकल शहरों में भी बकरी के दूध की मांग काफी अधिक है।

ये भी पढ़ें 👉 इस तरीके से करेंगे बकरी पालन व्यवसाय तो आय हो जायेगी दोगुनी, व्यवसायिक बकरी पालन की विधि जानें

4. डेयरी फार्मिंग का बिजनेस (Dairy Farming Business)

डेयरी फार्मिंग का बिजनेस Pashupalan Business काफी लाभकारी व्यवसाय है। आज के समय में दुधारू पशु पालकर डेयरी का काम करना बहुत आसान हो गया है। खास बात है कि इस काम को सरकारी मदद से शुरू कर सकते हैं, तो वहीं नाबार्ड भी लोन पर सब्सिडी मुहैया कराता है। बाजार में हमेशा दूध और दूध से बने सामान की मांग बनी रहती है, इसलिए डेयरी फार्मिंग का कारोबार पैसा कमाने का एक बेहतर विकल्प है।

5. मुर्गी पालन का बिजनेस (Poultry Farming Business)

देश-विदेश के बाजार में मुर्गी के अंडे और मांस की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इस बिजनेस Pashupalan Business को किसान छोटे स्तर या फिर बड़े पैमाने पर शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं। अगर छोटे किसानों की बात करें, तो वह घर के पिछवाड़े भी मुर्गी पालन कर सकते हैं। मुर्गी पालन के लिए सरकार से सब्सिडी भी उपलब्ध करवाई जाती है।

6. बटेर पालन का बिजनेस (Quail Farming Business)

देखा जाए तो आज के दौर में बटेर पक्षी के मांस और अंडे की बाजार में काफी मांग रहती है। मुर्गी पालन से कम लागत और कम समय में बटेर पक्षी तैयार हो जाता है। बटेर एक साल में तीन से चार पीढ़ियों को जन्म दे सकने की क्षमता रखती है। मादा बटेर 45 दिन की आयु से ही अंडे देना शुरू कर देती है। एक मुर्गी के लिए स्थान में 8 से 10 बटेर रखे जा सकते हैं।

7. भेड़ पालन का बिजनेस (Sheep Farming Business)

भेड़ पालन का बिजनेस अन्य पशुओं की तरह दूध और मांस के लिए ही किया जाता है। भेड़ पालन का सबसे बड़ा फायदा ऊन के व्यापार में होता है। भेड़ पालन ऊन, मांस और दूध के लिए किया जाता है। किसान भेड़ का पालन कम जगह और कम लागत में आसानी से कर सकते हैं।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉 किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment