पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर किसानों को दिए जायेंगे सोलर पंप, योजना में आवेदन शुरू

जानें पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana UP) का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन कहां करना होगा?

PM Kusum Yojana UP | किसानों की सुविधा के लिए सरकार किसानों को अब पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप बांटने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए कृषि विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुसुम योजना में 16 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है।

पीएम कुसुम योजना का लाभ कृषि विभाग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर देगा योजना का लाभ उठाने वाले किसानों का राज्य सरकार के कृषि विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य है। PM Kusum Yojana UP योजना में आवेदन किस प्रकार होगा एवं अन्य जरूरी डिटेल जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें…

सबसे पहले यह जानें.. क्या है कुसुम योजना?

PM Kusum Yojana UP/पीएम कुसुम योजना के तहत, जिन क्षेत्रो में बिजली की व्यवस्था नहीं होती और जहां किसान खेतों को सिंचाई करने के लिए डीजल पम्प का उपयोग करते हैं या अन्य तरीके से खेतों में सिंचाई करते हैं, उनको सरकार इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप में परिवर्तित करने की तैयारी कर रही है। जिन किसानों के क्षेत्र में सोलर पंप लगाए जाएंगे, उनके द्वारा लिए गए बिजली कनेक्शन को काट दिया जाएगा। साथ ही ट्यूबवेल में सोलर पंप लगने के बाद उन्हें भविष्य में बिजली कनेक्शन भी नही दिया जाएगा।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिया जायेगा सोलर पंप

किसानों की बुकिंग जिले की लक्ष्य सीमा से 110% तक पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर की जाएगी। किसानों को PM Kusum Yojana UP ऑनलाइन बुकिंग के साथ 5000 रुपये की टोकन मनी जमा की जाएगी। टोकन मनी के एक हफ्ते में कन्फर्म हो जाएगी। टोकन मनी के एक हफ्ते में कन्फर्म होने के बाद किसानों को अंश की बची धनराशि का ऑनलाइन टोकन जनरेट कर चालान द्वारा इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में या ऑनलाइन जमा करना होगा।

जमा ना करने की स्थिति में किसानों का आवेदन अपने आप ही निरस्त हो जाएगा। साथ ही टोकन मनी की धनराशि भी जप्त कर ली जाएगी। PM Kusum Yojana UP अनुदान का लाभ पाने के लिए 3 और 5 एचपी के लिए 6 इंच वहीं 7 और 10 एचपी के लिए 8 इंच की बोरिंग होनी अनिवार्य है। किसान को खुद बोरिंग करवाना पड़ेगा। सत्यापन के समय बोरिंग ना होने की स्थिति में टोकन मनी की राशि जप्त कर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। किसान सोलर पंप स्थापित होने के बाद स्थान नही बदल सकेंगे।

ये भी पढ़ें 👉 राज्य सरकार देगी आलू प्लांटर मशीन सहित टॉप 6 मशीनों पर सब्सिडी, घर बैठे करे योजना में आवेदन.. 

सोलर पंप किसानों को इतना मिलेगा अनुदान

मिली जानकारी के मुताबिक, PM Kusum Yojana UP के अंतर्गत 3 एचपी डीसी समर्सिबल पम्प की कीमत 232721 रुपये है, जिसमे किसानों को सरकार की तरफ से 139633 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। साथ ही किसानों को 5000 रुपये की टोकन मनी के साथ 88088 रुपये देना पड़ेगा, इनके वितरण का लक्ष्य 270 है। इसी प्रकार 3 एचपी एसी समर्सिबल पम्प की कीमत 230445 रुपये है और 138267 का अनुदान मिलेगा। इसके लिए 5000 रुपये टोकन मनी के साथ 87178 रुपये देना पड़ेगा। इनके वितरण का लक्ष्य 161 है।

इसी प्रकार 5 एचपी एसी समर्सिबल पम्प की कीमत 327498 रुपये है, जिसमें 196499 रुपये का अनुदान मिलेगा। इसके लिए 5000 रुपये टोकन मनी के साथ 125999 रुपये देना होगा। इनके वितरण का लक्ष्य 200 है।

7.5 एसी समर्सिबल पम्प की कीमत 444094 रुपये, जिसमे अनुदान 266456 रुपये है और 5000 रुपये टोकन मनी के साथ 172638 रुपये देना होगा। इनके वितरण का लक्ष्य 40 है। वहीं 10 एचपी एसी समर्सिबल पम्प की कीमत 557620 रुपये है, जिसमे PM Kusum Yojana UP अनुदान 266456 रुपये मिलेगा और 5000 रुपये टोकन मनी के साथ 284164 रुपये किसानों को देना होगा। इनके वितरण का लक्ष्य 10 है। ये पैसे सीधे किसानों के खाते में आएंगे।

योजना का लाभ लेने के लिए यहां करे आवेदन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए यूपी राज्य सरकार कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इसके साथ ही वेबसाइट पर सोलर पंप की बुकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किए जाएंगे।

PM Kusum Yojana UP योजना में आवेदन सिर्फ यूपी के मूल निवासी किसान ही कर सकते है। आवेदन के बाद चयनित किसानों को ‹ पहले आओ, पहले पाओ › की तर्ज सोलर पंप उपलब्ध कराए जायेंगे। सभी पम्प की कीमत भी दी गई है। वहीं अनुदान की राशि प्रक्रिया के बाद किसानों के खाते में आएगी। नियम और शर्तों को पूरा करने के बाद किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी…👉 नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपए मिलेंगे एवं कब तक मिलेंगे, सीएम ने दिए यह निर्देश

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment