राज्य सरकार देगी आलू प्लांटर मशीन सहित टॉप 6 मशीनों पर सब्सिडी, घर बैठे करे योजना में आवेदन.. 

किसानों को अब घर बैठे कृषि यंत्रों (SMAM Scheme Aavedan) पर मिलेगी सब्सिडी, आवेदन एवं अन्य जानकारी जानें..

SMAM Scheme Aavedan | छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए सरकार कई तरह की योजना चला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक स्माम सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना है। जिसके तहत किसानों को आलू प्लांटर मशीन सहित टॉप 6 मशीनों पर सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसानों को दिया जायेगा।

खास बात यह है कि इस योजना के तहत राज्य के किसानों को ऑनलाइन ड्रा व्यवस्था के तहत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इससे किसानों को यह लाभ होगा कि उन्हें कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए विभाग या बैंकों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। उन्हें घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से सब्सिडी SMAM Scheme Aavedan का लाभ मिल सकेगा। इससे किसान और विभाग दोनों का समय बचेगा और किसानों को समय पर सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध हो सकेंगे। सब्सिडी का पैसा किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा।

इन कृषि यंत्रों पर दी जायेगी सब्सिडी

SMAM Scheme Aavedan | राज्य सरकार की सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना के तहत किसानों को चुनिंदा कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा, वह इस प्रकार से है :-

  • आलू प्लांटर मशीन ,
  • वायवीय प्लांटर मशीन,
  • डीएसआर मशीन,
  • अर्ध-स्वचालित आलू प्लांटर मशीन,
  • स्वचालित आलू प्लांटर मशीन,
  • लेजर लैंड लेबल मशीन इत्यादि।
सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

टॉप 6 कृषि यंत्रों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

राज्य सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों पर नियमानुसार सब्सिडी SMAM Scheme Aavedan का लाभ प्रदान किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। किसानों को यह सब्सिडी कृषि यंत्र की लागत पर दी जाती है। यदि आप भी घर बैठे योजना का लाभ लेना चाहते है, तो स्माम योजना के तहत आवेदन कर सकते है।

ये भी पढ़ें 👉 इन किसानों को कीटों से फसल सुरक्षा के लिए लाइट ट्रैप पर मिलेगी बंपर सब्सिडी, ऐसे उठाए योजना का लाभ..

स्माम योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज..

राज्य सरकार की ओर से सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना SMAM Scheme Aavedan के तहत किसानों को ऑनलाइन घर बैठे आवेदन की सुविधा दी गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं:-

  • आधार कार्ड,
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी) ,
  • बैंक खाता विवरण (बैंक पासबुक की कॉपी),
  • भूमि के कागजात (खतौनी व जमाबंदी की नकल),
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • आय प्रमाण-पत्र,
  • जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए)।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए यहां करें आवेदन

SMAM Scheme Aavedan | कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। इसके तहत किसानों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंजाब सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://agrimachinerypb.com/ पर जाकर आवेदन करना होगा। यदि आप पंजाब के मूल निवासी है तो, योजना में आवेदन कर सकते है। इससे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपने बैंक विवरण किसान पंजीकरण पर पहले दर्ज करा लिया है या नहीं।

यदि आपने बैंक विवरण पहले दर्ज नहीं कराया है तो आपको इसे दर्ज कराना होगा। इसके बाद ही आप इसमें आवेदन कर पाएंगे। पंजीकरण के लिए किसान को अपना आधार नंबर या अनाज खरीद आईडी दर्ज करना होगा और किसान के मोबाइल पर ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा जिसका उपयोग आगे प्रमाणीकरण और SMAM Scheme Aavedan पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए किया जाएगा।

पहली बार किसान, किसान विवरण, खेती के विवरण के अंतर्गत भूमि, बैंक खाता विवरण दर्ज कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं जिन किसानों का बैंक विवरण पोर्टल पर नहीं दिखाई दे रहा है, वे किसान सबसे पहले https://farmerregistration.anaajharid.in/ या https://farmerregisteration.emandikaran-pb.in/ लिंक पर जाकर अपना बैंक विवरण अपडेट कर सकते हैं।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी…👉 नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपए मिलेंगे एवं कब तक मिलेंगे, सीएम ने दिए यह निर्देश

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment