पोल्ट्री फार्म खोलना चाहते है ? ‘ पहले आओ, पहले पाओ ‘ के आधार पर सरकार देगी 50% सब्सिडी, ऐसे मिलेगा लाभ..

जानें योजना (Poultry Farm Subsidy Scheme) के तहत किन किन पशुपालक किसानों को दिया जाएगा योजना का लाभ, आर्टिकल में पूरी जानकारी.

Poultry Farm Subsidy Scheme | मुर्गी पालन आज बहुत ही लाभ का बिजनेस हो गया है। आज के दौर में मुर्गी पालन व्यवसाय काफी तेजी से बड़ रहा है। कई किसान खेती किसानी के साथ-साथ मुर्गीपालन करके अपनी आय बड़ा रहे है। शहर हो या गांव दोनों ही जगहों पर यह बिजनेस काफी अच्छा चलता है। मुर्गी से दो प्रकार से आय प्राप्त की जाती है एक तो उसके अंडे से और दूसरा उसके मांस से।

बाजार में चिकन की बढ़ती मांग के कारण आज मुर्गी फार्म यानी पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm Subsidy Scheme) खोलना लाभ का सौदा साबित हो रहा है। यदि आप भी मुर्गी पालन करना चाहते हैं या फिर एक पोल्ट्री फार्म खोलने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है।

दरअसल, राज्य सरकार द्वारा पशुपालक किसानों को समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी (Poultry Farm Subsidy Scheme) मुहैया करवा रही है। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो, चौपाल समाचार के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। यहां हम आपको बताएंगे की, योजना का लाभ किन किन किसानों को दिया जाएगा एवं दस्तावेज सहित आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी..

क्या है समेकित मुर्गी विकास योजना?

बता दें की, मुर्गी पालन (Poultry Farm Subsidy Scheme) को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा समेकित मुर्गी विकास योजना (वित्त वर्ष 2023-24) के तहत 3000 क्षमता के ब्रायलर मुर्गी फार्म पर अनुदान दे रही है।

समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत लाभार्थियों का चयन पोल्ट्री फार्म की लागत और प्रशिक्षण को प्राथमिकता देते हुए ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर किया जाएगा। प्रशिक्षण के संदर्भ में मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थानों से कुक्कुट पालन में प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे। यदि आप भी इस (Poultry Farm Subsidy Scheme) योजना का लाभ लेना चाहते है, तो नीचे दस्तावेज सहित आवेदन प्रक्रिया दी गई है। जानें..

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

समेकित मुर्गी विकास योजना का उद्देश्य

  • Poultry Farm Subsidy Scheme के तहत निजी क्षेत्र में अंडा उत्पादन करने हेतु 10000 एवं 5000 क्षमता वाले लेयर मुर्गी फार्म की संख्या में वृद्धि करना।
  • राज्य में मुर्गी अंडा एवं मांस के उत्पादन में वृद्धि करना।
  • अंडा उत्पादन में राज्य आत्म निर्भर होगा।
  • राज्य में अंडा उत्पादन से मानव उपयोग के निमित्त पशुजन्य प्रोटीन (अंडा) की उपलब्धता बढेगी।
  • लाभकारी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें 👉 खुशखबरी.. फरवरी माह की इस तारीख को आएगी पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त, पड़े पूरी जानकारी..

Poultry Farm Subsidy Scheme | योजना के तहत पोल्ट्री फार्म खोलने पर कितना मिलेगा अनुदान?

समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत अंडा उत्पादन में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने “लेयर मुर्गी पालन को बढ़ावा देने हेतु अनुदान की योजना” हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल रुपये 1724.30 लाख रुपए की स्वीकृति का प्रस्ताव जारी किया है।

योजना के अन्तर्गत लेयर मुर्गीपालन को प्रोत्साहित करने हेतु लेयर मुर्गी फार्म 10000 क्षमता (फीड मिल सहित) तथा 5000 क्षमता की स्थापना लागत पर 30 प्रतिशत अनुदान (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत) तथा चार वर्षों तक बैंक ऋण के ब्याज (Interest Component) पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का प्रस्ताव है।

पोल्ट्री फार्म पर सब्सिडी लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Poultry Farm Subsidy Scheme | समेकित मुर्गी विकास योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन के समय जिन महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, वह इस प्रकार से है :-

  • ऑनलाइन आवेदन के साथ अपडेटेड लगान रसीद/एल.पी.सी,
  • लीज एकरारनामा,
  • नजरी नक्श,
  • पासबुक की फोटोकॉपी,
  • एफडी,
  • सरकारी संस्थानों से कुक्कुट पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण-पत्र और अन्य कागजात में फोटो,
  • आधार कार्ड की कॉपी,
  • वोटर आईडी की कॉपी ,
  • पैन कार्ड और आवास प्रमाण-पत्र अनिवार्य है।

पोल्ट्री फार्म सब्सिडी के लिए यहां करें आवेदन

यदि आप बिहार राज्य के मूल निवासी है तो, योजना का लाभ ले सकते है। समेकित मुर्गी विकास योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के किसान ही लाभ ले सकते है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

विज्ञापन प्रकाशन के बाद ऑनलाइन लिंक खुलने के 21 दिनों के अंदर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। समेकित मुर्गी विकास योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालक किसान बिहार सरकार, पशु एवं मत्स्य पालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/ahd/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी…👉अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ

फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..

👉 नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

8 thoughts on “पोल्ट्री फार्म खोलना चाहते है ? ‘ पहले आओ, पहले पाओ ‘ के आधार पर सरकार देगी 50% सब्सिडी, ऐसे मिलेगा लाभ..”

Leave a Comment