Rabi Season : मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र वितरण कंपनी ने बिजली वितरण के लिए नए 48 सब स्टेशन तैयार किए, आइए जानते है किसानों को किस प्रकार मिलेगा लाभ।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Rabi Season | खरीफ फसल की कटाई के बाद अब सभी किसान रबी फसलों की बुवाई में जुट जायेंगे। हर किसान को रबी फसलों में सिंचाई की आवश्यकता होती है।
रबी की सीजन में किसानों को सिंचाई कार्य में सुविधा के लिए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र वितरण कंपनी ने वर्ष 2023 एवं 24 के दौरान मालवा और निमाड़ क्षेत्र में 48 नए ग्रिड तैयार किए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों के नए ग्रिडों से रबी सीजन में किसानों को मदद मिलेगी।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार बने इन ग्रिडों से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को भी फायदा पहुंचेगा। : Rabi Season
Rabi Season | किसानों एवं उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के सघनतम प्रयास किए जा रहे हैं।
कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को दस घंटे एवं अन्य सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था है।
सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए लाइन एवं ग्रिडों के क्षमता बढ़ाने एवं नए 33/11 केवी ग्रिडों को समय़ पर तैयार किया जा रहा है। : Rabi Season
उज्जैन और इंदौर के ग्रिड शामिल
आरडीएसएस के तहत अब तक 43 ग्रिड तैयार हुए है। इनमें इन्दौर शहर के बिलावली, सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल, इंदौर ग्रामीण वृत्त का ईमलीखेड़ा, महेश्वर रोड, गुलझेरा, बड़ियाकीमा बिचौली, राजोदा,
खरगोन का आम्बा, कामोदवाड़ा, गेरूबेड़ी, शिवना, धार का जोलाना, बड़वानी का कालापाट, खंडवा का अमलानी, बड़ौदा अहीर, मालगांव, कुम्हारखेड़ा, सेगवाल, बुरहानपुर का सिवल, झाबुआ का सेमलिया ग्रिड शामिल है। : Rabi Season
ये भी पढ़ें 👉 सरकार ने गेंहू सहित 6 फसलों के समर्थन मूल्य में की बढ़ोतरी, अब यह रहेगा गेंहू का एमएसपी रेट
उज्जैन रीजन के नए 33/11 केवी के ग्रिडों में देवास का राबड़िया, खूटखेड़ा, तिवड़िया खातेगांव, गोदना, आगर का नई पुलिस लाइन मालीखेड़ी, उज्जैन का करोदिया, बहलोला, परसोली, रजला, निंबोडिया खुर्द, जीवनखेड़ी,
गेलाखेड़ी, मंदसौर का अभिनंदन नगर, शाजापुर का खेड़ापहाड, भैंसायगढ़ा, मोहम्मदखेड़ा, कमलिया, कनाडिया, रतलाम का बरखेड़ी, नायन, राजाखेड़ी का ग्रिड़ शामिल हैं। इंदौर शहर के रसोमा विजय नगर के पास ग्रिड का 98 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका हैं। : Rabi Season
जल्दी ही यहां से बिजली वितरण प्रारंभ हो जाएगा। आरडीएसएस के साथ ही एसएसटीडी योजना के तहत इंदौर के राऊ-केट रोड तिराहे के पास 33/11 केवी का ग्रिड व धार का गवली पडियाल, खंडवा का गुलाई, खरगोन का मोहनपुरा,
रतलाम का अमलेठा, आगर के गुड़ीकला, खंडवा के दूधतलाई में नए ग्रिडों से बिजली वितरण हो रहा है। प्रत्येक ग्रिडों से हजारों बिजली उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली प्रदाय की जा रही है। पहले से स्थापित करीब 140 ग्रिडों की क्षमता का भी विस्तार किया गया है। : Rabi Season
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
इस बार प्रदेश में 140 हेक्टेयर में होगी रबी बोवनी
प्रदेश में इस वर्ष रबी 2024-25 में 140 लाख हेक्टेयर में रबी फसलें लगाई जाएंगी। गत वर्ष 142 लाख हेक्टेयर में रबी फसलें ली गई थीं। दूसरी तरफ अक्टूबर आधा बीत गया है, लेकिन खरीफ की कटाई अभी पूरी नहीं हुई है, इस कारण रबी की बुवाई धीमी गति से चल रही है।
धान के खेतों में फसल खड़ी है, जहां तक इस रबी बुवाई का सवाल है तो जबलपुर संभाग में सबसे अधिक तथा शहडोल संभाग में सबसे कम बोनी का लक्ष्य कृषि विभाग ने रखा है। : Rabi Season
कृषि विभाग के मुताबिक इस वर्ष राज्य में 140 लाख हेक्टेयर में रबी फसलें लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें प्रमुख फसल गेहूं की बोनी 91 लाख 85 हजार हेक्टेयर में की जाएगी। गत वर्ष गेहूं 97.70 लाख हेक्टेयर में बोया गया था।
जानकारी के मुताबिक राज्य में दलहनी फसलों के तहत मुख्य रूप से चने की बोनी 20.51 लाख हेक्टेयर में, मसूर 7.92 तथा मटर 2.66 लाख हेक्टेयर में बोई जाएगी। इसी प्रकार तिलहनी फसलों में मुख्यतः सरसों की बुवाई 14.60 लाख हेक्टेयर में तथा अलसी 1.07 लाख हेक्टेयर में ली जाएगी। : Rabi Season
इस वर्ष सरसों का रकबा गत वर्ष की तुलना में लगभग 55 हजार हेक्टेयर बढ़ाया गया है। वहीं रबी की नकदी फसल गन्ने की बुवाई 1.06 लाख में होगी। खाद्यान्न फसलों के तहत जौ की बोनी इस वर्ष 36 हजार हेक्टेयर में होगी, जो गत वर्ष की तुलना में कम है। गत वर्ष 49 हजार हेक्टेयर में जौ की बोनी हुई थी।
खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 स्वराज ट्रैक्टर्स ने लॉन्च किया नया स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर, जानें क्या है इसमें खास एवं कीमत
👉 बढ़ीखबर ! एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी, क्या रहेगी प्रक्रिया जानिए..
प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।