रबी सीजन में दुर्घटना Rotavator accident से बचने के लिए किसानों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिये, चले जानते हैं..
Rotavator accident | वर्तमान रबी सीजन में खेत की हंकाई जुताई से लेकर बुवाई एवं सिंचाई का कार्य चल रहा है। इस दौरान थोड़ी सी असावधानी बरतने पर दुर्घटना हो जाती है। कई बार दुर्घटना इतनी गंभीर हो जाती है कि जिसमें जान माल की हानि तक होती है। ऐसे ही कई मामले रबी सीजन के दौरान सामने आते हैं।
ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की माकड़ौन तहसील के अंतर्गत सामने आया है, जहां पर खेत को समतल करने के लिए रोटावेटर Rotavator accident चलाया जा रहा था तब उसमें एक किसान की फंसकर मौत हो गई। हालांकि यह मामला अभी संदिग्ध है एवं पुलिस जांच में है। किंतु फिर भी रबी सीजन में ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, इसलिए किसानों को विशेष सावधानी बरतना चाहिए। आइए पूरा मामला एवं किसानों को कौन-कौन सी सावधानियां रखना चाहिए जानते हैं..
यह है पूरा मामला
Rotavator accident : माकड़ौन थाना क्षेत्र ग्राम चितावलिया में खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर चालक की रोटावेटर में आने से संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है। माकड़ौन थाने के एसआई
लालचंद शर्मा ने बताया शनिवार रात को गोवर्धनलाल शर्मा निवासी चितावल्या के खेत को ट्रैक्टर से ड्राइवर नागेंद्र सिंह पिता भेरूसिंह 21 वर्ष निवासी धुआंखेड़ी रोटावेटर करने के लिए गया था।
पुलिस को अभी तक मिली जानकारी के अनुसार युवक अकेला ही गया था, जिसकी रोटावेटर Rotavator accident में आने से मौत हो गई सूचना पर शनिवार रात्रि में ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रैक्टर व मृतक को माकड़ौन लाया गया है। मृतक को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है। रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम क्रिया के लिए परिजनों को सौंपा है। घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।
दुर्घटना का यह मामला संदिग्ध
Rotavator accident : सूत्रों के अनुसार मामला संदिग्ध है क्योंकि पुलिस जिस प्रकार घटनाक्रम बता रही है कि अकेला युवक – ट्रैक्टर लेकर गया था, अगर यह ट्रैक्टर चला रहा था तो रोटावेटर में कैसे आया। इस बारे में पुलिस से पूछा तो पुलिस का कहना था मामला अभी जांच में है। जांच उपरांत मामले का खुलासा माकड़ौन पुलिस द्वारा किया जाएगा।
किसान इन बातों का ध्यान रखें..
- रोटावेटर या खेत समतल करने के लिए उपयोग में आने वाले कृषि यंत्रों पर संभलकर एवं कपड़े समेट कर बैठे।
- ढीले डाले कपड़े पहनकर Rotavator accident एवं साल कंबल उड़कर रोटावेटर पर न बैठे।
- खेत का समतलीकरण दिन के समय करना उचित रहता है।
- सिंचाई के समय सिंचाई के जूते इस्तेमाल करें।
- रात्रि के दौरान सिंचाई के समय टॉर्च एवं डंडा साथ में रखें।
- बिजली के खुले तार कतई ना छोड़े। इन पर टेप जरूर करें।
⚡ व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡
यह भी पढ़िए….👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत
👉 एमपी विधानसभा चुनाव – कांग्रेस ने किसानों के लिए क्या घोषणाएं की है जानिए
👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में
👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.