आमजनता को मिलेगी राहत : सरकार ने लिया बड़ा फैसला, दिवाली से पहले इतना सस्ता होगा आटा

आमजनता के लिए राहत की खबर, कितना सस्ता होगा आटा (Aataa hoga Sasta) एवं अन्य जानकारी आर्टिकल में दी गई है, जानें…

Aataa hoga Sasta | इस चुनावी वर्ष में नेताओ द्वारा कई वादे किए जा रहे है। अपनी अपनी सरकार को जीतने के लिए सभी अपने अपने पक्ष रख रहे है। वही महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है। लेकिन अब आटे की कीमत से राहत मिलने वाली है। आपको बता दे की, प्याज, हरी सब्जी, दाल के बाद पिछले 15 दिनों में आटे की कीमतें भी बढ़ती हुई देखी गई है। आमजनता की राहत के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब आटा कितना सस्ता Aataa hoga Sasta होगा एवं अन्य जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें..

दिवाली से पहले सस्ता होगा आटा

Aataa hoga Sasta : पिछले 15 से 20 दिनों में आटा 3 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा हुआ है। 30 रुपये किलो बिकने वाला चक्की आटा अब 33 रुपये किलो बिक रहा है। ऐसे में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। उसने आम जनता को राहत देने के लिए सब्सिडी रेट वाली भारत दाल की तरह भारत आटा मार्केट में उतारा है।

इस आटे का रेट मार्केट में मिल रहे ब्रांडेड आटे की कीमत से बहुत कम है। लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार ने भारत आटे के रेट में कटौती भी की है। उसने भारत आटे की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कटौती की है। यानी अब भारत आटा खरीदने Aataa hoga Sasta वाले को पहले के मुकाबले कम रुपये खर्च करने होंगे।

ये भी पढ़ें 👉 [ नवंबर महीने का मौसम 2023 ] किन इलाकों में होगी मावठे की बारिश, जानें मौसम अलर्ट

इतना सस्ता होगा आटा

बता दें कि, इससे पहले जनवरी महीने में भी आटा महंगा हो गया था। तब 30 रुपये किलो मिलने वाले चक्की आटे की कीमत 37 से 40 रुपये हो गई थी। ऐसे में केंद्र सरकार ने भारत नाम से आटा बेचने Aataa hoga Sasta की योजना शुरू की।

इसके लिए शुरुआत में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ और एनसीसीएफ को 3 लाख टन सस्ता गेहूं भी उपलब्ध कराया था। इसके बाद गेहूं की पिसाई कर 29.5 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बेचा जा रहा है। लेकिन अब सरकार ने इसका रेट भी 2 रुपये प्रति किलो की दर से कम कर दिया है।

आमजनता को मिलेगी राहत

Aataa hoga Sasta : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार पहले भारत आटा 29.50 रुपये किलो की दर से बच रही थी। अब इसकी कीमत में सरकार ने 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कटौती कर दी है। यानी अब ग्राहकों को एक किलो भारत आटा के लिए 27.50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, सरकार के इस फैसले से आम जनता के बीच खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से गरीब तबके के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

इस महंगाई में उनके घर का बिगड़ा हुआ बजट कुछ हद तक सुधर जाएगा। खास बात यह है कि एफसीआई ने सेंट्रल पूल से 2.5 लाख टन गेहूं आवंटित कर दिया है, ताकि भारत आटा लोगों को प्रयाप्त मात्रा में मिलता रहे। दरअसल, दिवाली पर आटे Aataa hoga Sasta की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में सप्लाई प्रभावित होने पर इसकी कीमत में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ जाती है। यही वजह है कि सरकार ने भारत आटे की कीमत में कटौती की है।

25 रुपये किलो प्याज भी बेच रही है

कहा जा रहा है कि भारत ब्रॉन्ड आटे की नई दरें 7 नवंबर से लागू हो सकती हैं। भारत आटे को 10 किलोग्राम और 30 किलोग्राम Aataa hoga Sasta के पैक में बेचा जाएगा। हालांकि, इससे पहले सरकार ने भारत ब्रांड दाल भी मार्केट में पेश की थी। तब केंद्र सरकार ने 60 रुपये किलो की दर से दालें बेची थी। वहीं, अब सरकार 25 रुपये किलो की दर से प्याज भी बेच रही है।

👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 कम सिंचाई में जल्दी पकने वाली गेंहू की दो खास किस्मों की विशेषताओं एवं खेती के बारे में जानें

👉 गेंहू की उन 5 किस्मों के बारे में जानें, जिन्होंने पिछले सीजन सर्वाधिक पैदावार देकर किसानों की मोटी कमाई करवाई

👉अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल

👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment